Zepto पर Coriander का दाम ₹141 है, Netizen ने कहा DMart बनना है तो Affordability बनायें नहीं तो Byju’s बन जायेंगे!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Zepto CEO Aadit Palicha ने कुछ दिन पहले बताया था, वे DMart से बड़े बन सकते हैं । इस खबर पर सोश्ल मीडिया पर बातचीत हुई है, जिसमें coriander price पर Netizen ने अपने रिवियू बताएं हैं।

Byju’s जैसे किस्से बड़े बड़े पैसे लगाने के बाद भी बन जाते हैं। Business Model और Technology एक अलग बात है और ग्राहकों के समाधान में आयोजनों को प्राधान्यता देना अलग है। Entrepreneur को समझना चाहिए, कि कौन सी बातों से वे ग्राहकों को संतुष्ट रख पाएंगे और मुनाफे से अधिक विश्वास कैसे जीत पाएंगे ।

Coriander Price के कारण Zepto VS DMart के साथ Netizen ने क्यों Byju’s के साथ Business Review दिया?

Zepto पर Coriander Price को लेकर Netizens ने काफी बातों को बताया है। इसमें Byomkesh Bakshi @soleduniaath ने बहुत ही रोचक बातों के साथ सीधे Business Model और उनके Real Business Implementation पर बात की है। Zepto CEO Aadit Palicha ने बताया था कि अगले 12 से 18 महीने में वे DMart से बड़े बन सकते हैं । लेकिन affordability और accessibility दोनों अलग बातें हैं और वे Byju’s जैसी भूल न करें।

Zepto Coriander Price के साथ Blinkit पर ₹40 के दाम के साथ इंटरनेट पर ‘No one will give dhania for free’ कि बात के साथ आम बाजार में मुफ्त धनिया लेने के विचार पर भी लोगों ने बातें प्रस्तुत की। इन सारी पोस्ट में Daily Utility Product के दाम को shopping apps में Overpriced रखने के बारे में कमेंट किया है और इन Business Apps पर रिवियू दिये हैं। लोगों ने यह भी बताया कि इस दाम पर तो ग्राहक Dry Fruit लेकर खा लें।

Zepto ने जहाँ DMart के साथ खुदकी तुलना की है, जो Daily Products को सस्ते में ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए जाना जाता है। और coreiePrice आम मार्केट में ₹10 से ₹20 रेहता है, जो बहुत ही रोज़मर्रा मे इस्तेमाल होनेवाली वस्तु है। इसके दाम के साथ शॉपिंग ऐप्प्स पर Coriander के लिखे नामों पर trolling की गई।

दिल्ली आधारित edtech entrepreneur Saurabh Jain (@skjsaurabh) ने बताया कि उन्हों ने Blinkit से Herb लगभग ₹50 में खरीदा !” Netizens ने “aromatic” coriander leaves के नाम से प्रस्तुत किए जानेवाले इस महंगे coriander पर humor पोस्ट भी प्रदर्शित की हैं।

Must Read:

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Swiggy IPO के पहले Secondary Share Transaction के बारे में इंटरनेट पर चर्चा!

Conclusion

Zepto को Byju’s न बनने के बारे में Netizens ने जो बातें की हैं, इनमें सभी Business Review से Entrepreneur काफी सीख ले सकते हैं। इन बिज़नस में affordability और accessibility के बारे में बताने के साथ Daily Basic Product और Over Hype Product Prices के साथ Presentation को product category के साथ समझने के लिए Live Example दिया है।

सभी बातों से अपने Startup पर काम करने के लिए मुख्य बातों की लिस्ट बनायें। कोई खास बात को इस पोस्ट के साथ जोडनी हो, तो कमेंट जरूर करें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment