Sama Suljhao magar pyar se की Shark Tank India Business Pitch में फाउंडर ने बताया कि वह विवादों का Online Samjhauta करते हैं।
“साम दाम दंड भेद!” की चाणक्य नीति में जो सूझ बुझ से बात करके साम से हल निकालने का तोड़ बताया गया है, उस ही नीति से इस कंपनी को एक Online dispute resolution (ODR) Platform या कहे E-Alternate Dispute Resolution (E-ADR) को प्रदान करने कानूनी समाधान है।
Sama ODR Platform Vision
साम ओ डी आर प्लेटफार्म विज़न (Sama ODR Platform Vision) है कि वह कानून नियमों कि सूझ बुझ के साथ विविध झगड़ों को ऑनलाइन समाधान दिलाकर एक आसान बातचीत का विकल्प दिलाना चाहते हैं।

Sama Live Founder
- प्रांजल सिन्हा (Pranjal Sinha) साम ओ डी आर प्लेटफार्म बिज़नेस (Sama ODR Platform Business) के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर (Chief Executive Officer) हैं।
- अक्षता अशोक (Akshetha Ashok) साम ओ डी आर प्लेटफार्म बिज़नेस (Sama ODR Platform Business) के चीफ ऑपरेटिंग अफसर (Chief Operating Officer) हैं।
- विक्रम कुमार (Vikram Kumar) साम ओ डी आर प्लेटफार्म बिज़नेस (Sama ODR Platform Business) चीफ टेक्निकल अफसर (Chief Technical Officer) हैं।

About Sama Suljhao Magar Pyar Se
Sama Legal ODR Platform को कार्यक्रम में प्रस्तुत करते हुए, India’s first E-Alternate Dispute Resolution (E-ADR) के बारे अनोखा समाधान शार्क टैंक इंडिया पर प्रस्तुत किया है। Humlab and ICICI Bank द्वारा इस बिज़नेस को लांच किया गया है। पारंपरिक अदालत प्रक्रियाओं के पर्याय में सरल और सूझ बुझसमाधान दिलाने, यह बहुत ही अच्छा व्यावसायिक समाधान प्रदान कर रहे हैं।
कई बार जब विवादों में समय और तकलीफें बनने लगती हैं, तब मुश्किल क़ानूनी नियमों में लोग अपने लिए रास्ता नहीं बना पाते हैं। ऐसे में alternate dispute resolution mechanisms कि ओर स्वीकृत और आसान रास्तों को बातचीत और सूझ बुझ से करने के लिए, लोगों को बिज़नेस सलूशन कि खोज रहती हैं।
इस प्लेटफार्म ने अधिकृत ज्ञान और जरूरतों को समझकर तेज और आसान समाधान को देने के लिए India’s innovation-driven startup ecosystem ये एक क्रांतिकारक समाधान साबित होने कि क्षमता रखता है।

Sama Live Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) औरशार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) को Sama Live Business Pitch में उनके नाम और बिज़नेस आईडिया की तारीफ करते हुए प्रोमो वीडियो में बताया गया है।
Sama – Suljhao Magar Pyar Se Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 37 |
Sama – Suljhao Magar Pyar Se Shark Tank India Episode Air Date | 12 March 2024 |
Sama – Suljhao Magar Pyar Se Founder’s Name | प्रांजल सिन्हा (Pranjal Sinha), अक्षता अशोक (Akshetha Ashok), विक्रम कुमार (Vikram Kumar) |
Sama – Suljhao Magar Pyar Se Ask in Shark Tank India | Update Soon |
Sama – Suljhao Magar Pyar Se Deal in Shark Tank India | Update Soon |
Sama – Suljhao Magar Pyar Se Investors From Shark Tank India | Update Soon |
Sama – Suljhao Magar Pyar Se Official Website | Sama – Suljhao Magar Pyar Se |
Sama – Suljhao Magar Pyar Se Review | Sama – Suljhao Magar Pyar Se Review |
Sama – Suljhao Magar Pyar Se Company Valuation | Update Soon |
Must Read:
Deeva Saree Shark Tank India Business Complete Review
Design Template Shark Tank India Complete Review
Conclusion
Sama Suljhao Magar Pyar Se जैसे Shark Tank India Solution के बारे में देखते हुए Arbitration के लिए रिसर्च करें।
ऐसे सामधान के लिए कोई बड़े न्यूज़ या अपडेट के उदाहरण को जोड़ना चाहे तो जरूर बताएं। Wipro Ex Employee Jatin Dalal पर Cognizant New Join करने पर Arbitration के मोड़ को चुनने के बारे में न्यूज़ हमनें देखी है। ऐसी ही कोई समाधान के विषय से बिज़नेस के बारे में आसान भाषा में समझने आप कोई मुद्दा जोड़ना चाहते हैं, तो कमेंट जरूर करें।