Shararat Bedroom Fashion को Shark Tank India के Promo Video में बताते हुए शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) फाउंडर्स से कहते हैं कि उनके 2 लाख कस्टमर हैं,वो जानकार बहुत ही excited हैं।
उन्होंने आज के ज़माने को देखते हुए, उनके Sleep Wear में Comfort, Fashion और Trends को शामिल करके नए प्रोडक्ट रेंज को प्रस्तुत करने रोचक बिज़नेस पिच प्रस्तुत की है।
Shararat Bedroom Fashion Vision
शरारत बेडरूम फैशन विजन (Shararat Bedroom Fashion Vision) है कि वह Sleep Wear और Lounge Wear में भी नए डिज़ाइन और फैशन के साथ New Couple के लिए अद्भुदत्त अनुभव प्रदान करें।
Shararat Bedroom Fashion Founder
Shararat Bedroom Fashion Founder – शैंकी लयाल और अविनाश शर्मा (Shanky Layal and Avinash Sharma)
अविनाश शर्मा (Avinash Sharma) ने सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज (Symbiosis Centre for Management Studies) से बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor of Business Administration) की पढ़ाई की है।
उसके बाद इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कलकत्ता (Indian Institute of Management, Calcutta) से Entrepreneurship का प्रोग्राम भी किया है।
वह एक सीरियल इंटरप्रेन्योर भी हैं। उन्होंने शरारत बेडरूम फैशन बिज़नेस (Shararat Bedroom Fashion Business) को सहसंथापक शैंकी लयाल (Shanky Layal) के साथ बनाया है।
About Shararat Bedroom Fashion
Shararat एक Bedroom Fashion Brand है, जो couples की monotonous life में Fun and Spice लेके आता है।
फाउंडर ने बिज़नेस पिच में बताया कि -“अगर आप अपनी Outdoor Dates के लिए इतना तैयार हो सकते हैं, तो why not for your bedroom dates!” उन्होंने India’s bedroom fashion destination को बनाने के लिए और New Couples के लिए Spice and Fun को प्रस्तुत करने अपनी Sleep Wear और Loungewear की रेंज को बनाया है।
उनका मानना है, Sleep Wear में सिर्फ Comfort नहीं बल्कि अपने व्यक्ति जज़्बात और अनिभव के Self Expression को व्यक्त किया जा सकता है। उन्होंने इस Business Category में एक Naughty Element जोड़ते हुए, आम Sleep Wear को Fashion Loungewear की नयी केटेगरी बना दिया है।
Shararat Bedroom Fashion Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) को Lounge Wear Business Pitch के प्रोमो वीडियो में बताया गया है।
Must Read:
Kiosk Kaffee Shark Tank India Business Complete Review
Allter Bamboo Diapers Shark Tank India Business Complete Review
माँ बेटी Founders ने 2 से 52 की Business Team को Shark Tank India में पिच दी!
Conclusion
Shararat Bedroom Fashion Business को Shark Tank India पर देखने के बाद नवीनता और रोचकता को आम Night Wear Business में जज़्बात और डिज़ाइन को जोड़कर पूरी नई मार्किट को बनाया है।
इस नए अनुभव के लिए आपको कोई और बिज़नेस को लोगों के सामने उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत करना हो, तो इस पोस्ट में कमेंट में ख़ास बात के बारे बताकर आसान भाषा में बिज़नेस के बारे में सीखने का अवसर बनायें।