Shark Tank India Belly Button Shaper Full Story By Pitcher Baldev Jumnami

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Controversial Business Troll Shrawani Engineer Belly Button Shaper Product Story इस प्लेटफार्म के माध्यम द्वारा Shark Tank India Participant Baldev Jumnami से सीधे बात करते हुए सवाल जवाब हम बताएँगे। शो खत्म हो गए है लेकिन जो बिज़नेस की चर्चा है और सोशल मीडिया पे इसकी चर्चाये हैं उसमें इस कार्यक्रम को लेके काफी प्रश्न लोगों में बनते नजर आ रहे हैं।

इस कार्यक्रम के अलावा हमनें Shark Tank India Participant से भी बातें की हैं और Shark Tank India Business Review देते हुए , Pitcher Baldev Jumnami की अपना राय क्या रही है , ये चर्चा करेंगे।

Belly Button Shaper Business Owner Baldev Jumnami Interview

खुद बलदेव जुमनामि से सवाल जवाब करते हुए हमने उनकी राय उनके शब्दों में आपतक लाने का प्रयास किया है। उनके बिज़नेस की क्या सोच है और इन्होंने किस लक्ष्य से ये उत्पाद बनाया है इसके बारे में उनकी और की बात हमने आपतक लाने की कोशिश की है.

Belly Button Shaper Business में आपकी कोफाउंडर आपकी योग्यता के बारे में बताये ?

मैंने पहले एक चिकित्सा प्रतिनिधि के रूप में एक दवा कंपनी में अपना करियर शुरू किया था। मार्च 2020 में अपनी खुद की कंपनी श्रावणी इंजीनियर्स शुरू किया। पत्नी जयश्री भी मुझे इस बिजनेस में कोफाउंडर के रूप में सहयोग दे रही हैं।

Shark Tank India Belly Button Shaper Full Story By Pitcher Baldev Jumnami 2

एक अजीब उत्पाद के तौर पर प्रसिद्ध हुआ Belly Button Shaper को किस लक्ष्य से बनाया था ?

मैं 2018 में अपनी पत्नी के साथ भोजन करने के लिए एक होटल गया था। मुझे मेरे बगल में एक युवक बैठा मिला जिसकी नाभि बाहर निकल रही थी। मैं लगातार उसे देख रहा था जब तक कि मेरी पत्नी ने बाधित नहीं किया। मैंने सोचा कि नाभि को बाहर निकालने की इसी तरह की समस्या पूरे भारत में कई युवाओं का मुद्दा हो सकती है और इसे हल करने की आवश्यकता है।

मैंने सोचा कि यह एक व्यावसायिक विचार हो सकता है और तुरंत अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। मैंने अद्वितीय उत्पाद बनाने के तरीकों की खोज शुरू की। मेरी कड़ी मेहनत का फल मिला और आखिरकार मैंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मार्च, 2020 में कंपनी लॉन्च की। लेकिन जल्द ही लॉकडाउन की घोषणा की गई और हमें एक मामूली सेट-बैक का सामना करना पड़ा।

Shark Tank India Belly Button Shaper Full Story By Pitcher Baldev Jumnami 3

यह भी पढ़ें:- Shark Tank India Second Week All Episodes Compilation | Second Week Summary

Shark Tank India Trolls को देखते हुए आपको अपने उत्पाद Belly Button Shaper की खासियत और उपयोगिता के बारे में क्या कहना है?

समुद्रशास्त्र , प्राचीन कोस्मेटोलोजी (cosmetology) की किताब में कहा गया है के अगर इंसान की नाभी सही शेप और स्वस्थ है इसका मतलब वह इंसान पूर्ण रूप से स्वस्त है । बेलीबटनशेपर (Belly Button Shaper) एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी सहायता से आप अपनी नाभी क़ो गोल ओर गहरा करके आकर्षक बना सकते है।

Shark Tank India Belly Button Shaper Full Story By Pitcher Baldev Jumnami 4
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ऐसा कहा गया है कि एक स्वस्थ ओर सुंदर नाभी स्वथ शरीर की पहचान होती है, जैसा की हमारे प्राचीन चींकिस्ता की पुस्तकों मे बताया गया है के नाभी शरीर का मुख्य बिंदु होती है ओर जब बच्चा पैदा होता है तब वो नाभी द्वारा ही माता के साथ जुड़ा रहता है ओर वहि से भोजन प्राप्त करता है।

पहले के समय में बच्चा जन्म लेने के बाद दाई माँ आकर बच्चे का ओर माता दोनो की मालिश करती थी ओर नाभी पर तेल लगाकर उसको अंगूठे से दबाकर अंदर करती थी। लेकिन आज कल मालिश ओर दाई माँ के हाथ की मालिश का कल्चर खतम हो गया है तो नाभी सही शेप में नही रहती है। पहले के समय में हमारी दादी या नानी हमें नाभी पर एक बूँद घी लगाती थी जिससे हम रोगों से दूर रहते थे। और बहुत से लोग इसके किए सर्जरी भी करते है पर भारत जैसे देश में नाभी की सर्जरी पर लाखों रुपय देना शायद थोड़ा मुश्किल है , तो हमारा नावेल फुकाई (Navel Fukai) बिना सर्जरी के आपकी नाभी को गोल ओर गहरा बनाता है।

Shark Tank India Belly Button Shaper Full Story By Pitcher Baldev Jumnami 5

ये उत्पाद सिर्फ Belly Dancer और Fashion Model के लिए है ?

Belly Button Shaper पूरी दुनिया में अपनी तरह का पहला है। यह बिना किसी सर्जरी के आपकी नाभि को गोल और गहरा बनाने में मदद करता है। उत्पाद शोबिज (showbiz) में और लोगों के बीच भी भारी मांग में है, जिन्हें अपने शरीर को दिखाना है, लेकिन ऐसा करना शर्मनाक लगता है यदि उनका पेट गोल आकार का नहीं है।

बेली बटनशेपर (Button Shaper) सिर्फ़ मॉडल या फ़ैशन वर्ल्ड के लिए नहीं बना यह प्रोडक्ट हर उस व्यक्ति के लिए है जो स्वस्थ शरीर की चाह रखता है। क्योंकि सस्वस्थ शरीर पर सबका हक़्क़ है , आज भारत देश से सीखकर बाहर की देश वाले यह प्रोडक्ट ०-३ साल के बच्चों मे हर्निया में इस्तेमाल कर रहे है।

Shark Tank India Belly Button Shaper Full Story By Pitcher Baldev Jumnami 6

Shark Tank India Belly Button Shaper की उपयोगिता और विविध गुणवत्ता के बारे में क्या कहना है?

भारत देश में प्राचीन समय ने हमारे बहुत सी बीमारियों का ईलाज बड़े सरल तरीक़े से किया जाता था जिसमें नावेल हर्निया भी शामिल होता था । मगर हम आज उस प्राचीन चिकित्सा को भूल चुके है। हमारे नावेल फुकाई के साथ हम एक कैस्टर ओईल देते है जिसके खुद के बहुत सारे गुण हैं। कैस्टर ओईल के कई गुण है जैसे कि —त्वचा को नरम और चिकना बनाना , बाल बढ़ाना , पाचन करना , आंत्र सूजन कम करना।

दूसरा हम एक तुलसी इक्स्ट्रैक्ट देते है , जैसे के हम सब जानते है के नाभी के अंदर बहुत सारे कीटाणु रहते है ओर हम नहाते समय नाभी की सफ़ाई का ख़याल नही रखते ओर हम जो कपड़े पहनते है उसके रेशे नाभी में रह जाते है पर अब इससे हम नाभी को हमेशा साफ़ रख सकते है।

Shark Tank India Belly Button Shaper Full Story By Pitcher Baldev Jumnami 7

नाभि सकुरु और नाभि फुकाई बेली बटन शेपर आयु वर्ग के अनुसार आता है। यह एकदम सही है यदि आपका आयु वर्ग 18 वर्ष से 30 वर्ष है। फुकाई नाभि को गोल और गहरा बनाने में मदद करता है। नाभि सकुरु दरअसल एक बटन शेपर है जो नाभि को आकर्षक बनाती है। हम खुद उत्पादों का निर्माण करते हैं।

श्रावणी इंजिनीयर्स अभी तक भारत में ७०० से ज़्यादा बेली बटन शेपर (नावेल फुकाई) बेच चुका है ओर २००० से ज़्यादा प्रोडक्ट बाहर के देश में भेज चुका है।

Shark Tank India Belly Button Shaper Full Story By Pitcher Baldev Jumnami 8

Conclusion

Shark Tank India Belly Button Shaper Full Story by Pitcher Baldev Jumnami के इस आर्टिकल में हम आपको सीधे Shrawani Engineer Founder की अपनी बात खुद उनसे सवाल जवाब करके आपतक पहुंचाने का प्रयास किया है।

आपको भी Navel Fukai Founders Baldev Jumnami and Jayshree Jumnami से कोई और प्रश्न हो तो हमें जरूर बताये। हम आपके हर सवाल जवाब सभी Shark Tank India pitchers से सीधे आप तक लाएंगे।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?