Shark Tank India Fourth Episode Contestant, Business Idea, Review यह तीन बाते इस पोस्ट के द्वारा समझाने वाले हैं की 23 दिसंबर [23 December] के Shark Tank India Fourth Show मे कौन कौन से entrepreneurs आए और किस बिजनेस आइडिया के साथ।
Shark Tank India Fourth Episode Contestant Name
Shark Tank India Fourth Episode Contestant की सूची दी गई हैं;
- कनिका [Kanika]
- अंगद [Angad]
- कल्पना झाँ [Kalpana Jha]
- उमा झाँ [Uma Jha]
- सुलय लावसी [Sulay Lavsi]
Shark Tank India Fourth Episode Business Ideas List
Shark Tank India Fourth Episode के contestant अपने साथ कौनसा बिजनेस आइडिया ले कर आए हैं उसकी सूची नीचे दी गई हैं;
कनिका [Kanika]
अंगद [Angad]
Business Name:- COS IQ
कल्पना झाँ [Kalpana Jha]
उमा झाँ [Uma Jha]
Business Name:- JhaJi
सुलय लावसी [Sulay Lavsi]
Business Name:- Bummer
Shark Tank India Fourth Contestant, Entrepreneur
शार्क टैंक इंडिया एपिसोड 4 ऑनलाइन वीडियो – उद्यमिता की लहर (Entrepreneurship ki Wave ) में आये हुए पिचेर्स ( Pitchers ) COSIQ – कॉस्मेटिक इंटेलिजेंस के सह-संस्थापक कनिका और अंगद 50 लाख, 7.5 परसेंट इक्विटी की मांग लेकर आये।
कनिका [Kanika]
अंगद [Angad]
Business Name:- COS IQ
COSIQ के इंटरप्रेन्योर और उनकी कहानी – COSIQ Entrepreneurs and COSIQ Background Story
कनिका और अंगद की शादी 2019 में हुई थी। वे एक बेस्ट फ्रेंड की शादी में मिले थे। शादी के बाद हर कोई बच्चे की बात करता है और ये इनके बिज़नेस को बच्चा मानते हैं। २ साल पहले कनिका एक अनुफक्चरिंग कंपनी में काम करती थी जहाँ उन्होंने काफी ब्रांच में काम किया और स्किन केयर प्रोडक्ट्स (skin care products ) भी बनाये हैं।
इस काम को करते हुए कनिका जी को लगा की मार्किट में एक ethical and intelligent skin care brand की कमी है। इन्होंने काफी कुछ सीखा और वो ऐसा ब्रांड चाहते थे जो अपने Customers को पूरी जानकारी दें, प्रोडक्ट ( Product ) में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को सही भाग में इस्तेमाल करें, और safety और results पे ध्यान दें।
Sunscreen serum और २ ingredient Vitamin C serum उनके best selling COSIQ PRODUCT है। इनके सनस्क्रीन की खासियत हैं की वह एक सीरम की तरह आता है और १० सेकंड में गायब हो जाता है। अच्छी बात यह भी के इस्तेमाल के बाद यह सनस्क्रीन (COSIQ sunscreen ) कोई सफ़ेद निशान भी नहीं छोड़ता ।
इन्होंने पिचिंग में Shark को 50 लाख , 7.5 परसेंट इक्विटी के लिए ऑफर किया। काफी दलील और बिज़नेस के कई मुद्दों को मद्दे नजर करके final deal कनिका और अंगद ने अनुपम मित्तल और विनीता सिंह के साथ ५० लाख , २० परसेंट इक्विटी पे पक्की की।