Shark tank india season 3 registration करना सीखे स्टेप बाय स्टेप, Shark Tank India Television Show मे हिस्सा लेने के लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा जिसे “Shark Tank India Registration” फॉर्म बोलते हैं। जिसमे आपको आपके बिज़नेस के बारे मे और आपकी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी। Shark Tank India In Hindi मे हैं इसलिए यह आपको shark tank india registration 2023 की पूरी जानकारी हिंदी मे दी गई हैं।
जानिए Shark Tank India के बारे मे।
Shark Tank India Registration
Shark Tank India Registration करने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे और आप पहोच जायेंगे नीचे दिए गए फोटो वाली स्क्रीन पर। जो Sony LIV Shark Tank India Registration का ऑफिशियल वेबसाइट हैं।
Shark Tank India Registration Link:- Shark Tank India Registration
अब आपको Shark Tank Registration करने के लिए आपका मोबाइल नंबर डाल के आपके मोबाइल नंबर को चकास ना होगा। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको “Generate OTP” [ जनरेट ओटीपी ] वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद आप नीचे वाले फोटो वाली स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे।
अब आपको Shark Tank India Registration कौनसी भाषा मे करना हैं वोह पूछा जा रहा हैं। आप अपने हिसाब से कोई भी पसंद कर के शार्क टैंक इंडिया रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह Shark Tank India In Hindi वेबसाइट हैं इसलिए हिंदी पसंद करके shark tank india registration किया जा रहा हैं!
आप जैसे ही भाषा पसंद करते हो आप नीचे वाले फोटो वाली स्क्रीन पर पहुंच जाओगे।
अभी यह आपको शार्क टैंक इंडिया की शर्ते और नियम दिखाए जा रहे हैं आपको इसे सावधानी से पढ़ के सिलेक्ट करना हैं और सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं। आप जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे नीचे वाली फोटो की स्क्रीन पर पहुंच जाओगे।
Shark Tank India Registration 2023 मे आपको कैसे हिसा लेना हैं उसके बारे में थोड़ा समझाया गया हैं। आप इसे भी एक बार जरूर से पढ़े ताकि आपको shark tank india registration करने में आसनी रहे। यह दी हुई सारी जानकारी पढ़ने के बाद आपको शुरू वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
आपको registration for shark tank india season 3 मे आगे बढ़ने के लिए आपको आपकी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी जैसे की; आपका नाम, ईमेल आईडी, उम्र, जन्म तारीख, आदि। फोटो के जरिए आपको जानकारी दी हुई हैं की शार्क टैंक इंडिया में हिस्सा लेने किए फॉर्म भरते वक्त आपको क्या क्या जानकारी देनी होगी।
अब आपकी सारी जानकारी डालने के बाद आपको “आगे बढ़े” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
अब आपको इस sony liv shark tank india registration करते समय आपके बिजनेस संबंधित जानकारी देनी होगी। जैसे की आपके बिज़नेस आइडिया का स्टेज, कैटेगरी, नाम, आदि।
इसके साथ साथ आपको आपके बिजनेस आइडिया को चंद शब्दो में समझाना होगा। और साथ ही आपके बिज़नेस आइडिया के ऊपर आपने वेबसाइट बनाई हो तो वोह और फोटो भी जोड़ ने हैं। [ आवश्यक नही हैं अगर हो तो ही ]
इतना करने के बाद आपको आपके बिजनेस आइडिया लिखित में हैं की नही वोह बता कर shark tank india registration मे आगे बढ़ने के लिए “आगे बढ़े” बटन पर क्लिक करना होगा।
अपेक्षित निवेश यानी की shark tank india के शार्क [Judges] आपके बिज़नेस मे इन्वेस्टमेंट [निवेश] कितना चाहते हो वोह बताना हैं, और निवेश के बदले आप Shark Tank India Judges को कितना हिस्सा दोगे अपने बिज़नेस मे वोह परसेंटेज [%] मे बताना हैं।
और फिर shark tank india के jadges को आपके बिज़नेस मे निवेश करनें से क्या फायदा होगा वोह भी बताना हैं। अब shark tank india registration मे आगे बढ़ने के लिए “आगे जाए” बटन पर क्लिक करना हैं।
फिर आप यह स्क्रीन पर पहुंच जाओगे और यह एक घोषणा की गई हैं की आपकी सारी जानकारी जो आपने यह Shark Tank India Registration मे दी हैं वोह सारी सटीक और आप इसकी जिम्मेदारी लेते हो।
Shark Tank India Registration होने से पहले आपको व्यापार संबंधित कानूनी जानकारी देनी हैं। यानी की आपके बिजनेस पर किसी कानूनी कायदा तो लागू नहीं है, किसी कानूनी मुकदमे तो नही चल रहेआपके बिज़नेस आइडिया या बिजनेस पर, यह बताना है और “आगे जाए” बटन पर क्लिक करना हैं।
अब आपको अपना टेलिविजन अनुभव बताना हैं अगर हैं तो अगर नही हैं तो को विपति की बात नही हैं। और आपको shark tank india registration मे आगे बढ़ने “आगे जाए” बटन पर क्लिक करना हैं।
यह Shark Tank India Registration 2021 के आखरी पढ़ाव मे आपको आपके बारे मे बताना हैं। और आगे जाए बटन पर क्लिक करना हैं !
फिर आप यह स्क्रीन पर पहुंच जाओगे और यह एक घोषणा की गई हैं की आपकी सारी जानकारी जो आपने यह Shark Tank India Registration मे दी हैं वोह सारी सटीक और आप इसकी जिम्मेदारी लेते हो।
फिर आखिर आपको सबमिट करना हैं।
आखिर मे आपको धन्यवाद की स्क्रीन दिखाया देगी जिसका मतलब आपका बिज़नेस आइडिया Shark Tank India Registration मे रिव्यू के लिए सबमिट हो चुका हैं।
इस प्रकार आप Shark Tank India Registration कर सकते हो। यहां आपको registration of Shark tank india स्टेप बाय स्टेप हिंदी मे बताया गया हैं, ताकि आप आसानी से Sony Shark Tank India Registration 2023 कर सके।
FAQ’s Of Shark Tank India Registration
How can I register for Shark Tank India?
Shark Tank India Registration की पूरी जानकारी ऊपर पूरे आर्टिकल मे दी गई हैं। आप इसे पढ़ कर आसानी से sony shark tank india 2021 मे हिस्सा लेने के लिए फॉर्म भर सकते हो।
Is Shark Tank available in India?
हा, Shark Tank अब India मे भी आने वाला हैं दिसंबर महीने से। और यह पूरा शो Sony Entertainment पर दिहाता जायेगा हिंदी मे।
How can I participate in shark tank?
आपको Shark Tank India Participate करना हैं तो बस आपको इनका रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा और यह पोस्ट में ऊपर समझाया गया हिंदी भाषा में।
Is Shark Tank coming back in 2021?
हा, Shark Tank India 2021 मे ही आ रहा हैं और अगले ही महीने यानी की दिसंबर की बीस तारीख शुरू होगा।
Does it cost money to be on Shark Tank?
नही, आपको किसी भी प्रकार की फ़ीस नही देनी हैं ना तो हिस्सा लेने के लिए ना तो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय। आपको चाहिए तो केवल आपका बिज़नेस आइडिया और कुछ नही।
Where can I watch Shark Tank India?
Shark Tank India दिखाया जायेगा Sony Entertainment टेलिविजन चैनल पर और आप Sony Liv एप्लीकेशन पर भी देख सकते हैं।
Is Shark Tank on Amazon Prime?
नही, shark tank India Amazaon prime पर नही Sony Liv पर होगा।