Shark Tank India SonyLIV App Special Episode 36 Business Store My Goods

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season Episode Series TV पे पूरी सीरीज हो जाने के बाद, एक ख़ास Shark Tank India registration द्वारा Business Investment का एक और मौका बनाते हुए 4 pitchers चुने गए। Special Episode 36 Business Entrepreneur में एक Certified negotiator याने lawyer के साथ अनोखे व्यापार शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) मंच पे पेश किया गया।

Special Episode 36 Business Store My Goods Quick Summary

विशेष एपिसोड 36 व्यापार का नाम (Special Episode 36 Business Name) क्या है ?

विशेष एपिसोड 36 व्यापार का नाम स्टोर माय गुड्स (Store My Goods) है।

विशेष एपिसोड 36 व्यापार स्टोर माय गुड्स पिचर्स (Special Episode 36 Business Store My Goods Pitchers ) के नाम और भूमिका क्या है ?

विशेष एपिसोड 36 व्यापार स्टोर माय गुड्स पिचर्स (Special Episode 36 Business Store My Goods Pitchers ) के लिए ३ लोग बिज़नेस पिच करने आये थे। सारा व्यापार और इक्विटी अबतक परिवार से ही जुताई गयी है। सुदीप गुप्ता उनकी पत्नी और दोस्त शार्क टैंक इंडिया के मंच पे व्यवसाय को पेश करते हैं –

  • Sudeep Gupta – Founder and Cheif Executive Officer (CEO) ,
  • Swati Gupta – Chief Customer Officer (CCO)
  • Sajid Khan – Chief Operating Officer (COO)

विशेष एपिसोड 36 व्यापार स्टोर माय गुड्स (Special Episode 36 Business Store My Goods) की खासियत (USP) क्या है ?

स्टोर माय गुड्स टेक सक्षम वन स्टॉप स्टोरेज समाधान (Tech enabled One Stop Storage Solution) है। यह वेयरहाउसिंग (warehousing) के साथ Storage Logistics सेवा का मिलाप है। सामान जमाने के साथ पैकेजिंग, इन्शुरन्स और सुरक्षित स्थल विविध स्तर पर और अनुकूलित युक्ति द्वारा ग्राहक को एक नए रूप में समाधान प्रदान करता है। स्टोर माय गुड्स (Store My Goods) B2B और B2C दोनों मॉडल में काम करते हैं।

और वह 3 layer packing करके सामान स्टोर करके सुरक्षित संधान प्रदान करते हैं। उनके पास Korean Customer हैं, जहाँ वे खुद pack करते हैं।

Store My Goods Shark Tank India
Store My Goods Shark Tank India

ग्राहक को पहले वेबसाइट पे स्टोरेज बुक करते हैं। उसके बाद उनके पास सारी जानकारी पूछी जाती हैं । वहाँ ग्राहकों से KYC , Self declaration और Insurance और पैकिंग के साथ स्टोर करने की पोररी सेवाएं एक साथ देकर समाधान करते हैं । वे पैक करके सामान यहाँ वहाँ पहुंचाने का काम नहीं करते। ग्राहक को ३ प्रकार का विकल्प दिया जाता है। बॉक्स स्टोरेज (Box Storage), शेयर्ड स्टोरेज (Shared Storage) और प्राइवेट स्टोरेज (Private Storage) इस तरह से जरूरत के हिसाब से ग्राहक स्टोर करने का तरीके चुन सकते हैं। स्टोर माय गुड्स (Store My Goods) का यह भी दवा है कि इस तरह की सेवा देते हुए वे Guaranteed Lowest Price प्रदान करते हैं। ग्राहक के लिए एक महत्वपूर्ण बात है कि No Lockin Period और न्यूनतम Security Deposits की मांग करते हैं।

Special Episode 36 Business Store My Goods Background Story

Founder Sudeep Gupta विशेष एपिसोड 36 व्यापार स्टोर माय गुड्स (Store My Goods) के जैसी सेवा विदेश में पहली बार इस्तेमाल क्र चुके थे। वे जब पेरिस (Paris) में पढाई कर रहे थे और जर्मनी (Germany) में काम कर रहे थे तब उन्होंने पहली बार इस तरह की सेवा देखी और इस्तेमाल की। उन्हें पता लगा कि Europe और US में ये बड़ा Industry है। वह अपनी पत्नी को ग्यारह साल से जानते हैं और साजिद के साथ उन्होंने cars24 और Oyo में काम किया है। सुदीप इन कंपनी में भारत क्षेत्र के लिए vertical growth को लीड कर रहे थे। इस काम में उन्होंने फ्रांसचाईजी और अलायन्स को लीड करते हुए कंपनी में Associate Director के तौर में काम कर चुके हैं। Oyo में वह International Businesses के leading director का काफी अनुभव लिया। सुदीप ने उनके लिए Europe, US और Canada Market launch करी।

Store My Goods Shark Tank India
Store My Goods Shark Tank India

उनकी पत्नी स्वाति ने 8 से 9 साल Delhi High Court में Law Practice किया है । साजिद में Car24 में Sales से शुरू किया था , उसके बाद वे Special Projects के लिए काम करते थे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Official Website:- Store My Goods

Special Episode 36 Business Store My Goods Sales & Statistics

अगस्त 2020 में स्टोर माय गुड्स (Store My Goods) शुरू किया गया था। अभीतक 500 से ज्यादा लोग को सब्सक्रिप्शन मॉडल (Subscription Model ) पे स्टोरेज सर्विस (Storage Service) बेच चुके हैं । अबतक उनके पास 40 हजार स्क्वायर फ़ीट की जगह है। ये व्यवसाय दिल्ली से शुरू गया था और अब मुंबई में भी ये सेवा मौजूद है । और कुछ दिनों में स्टोर माय गुड्स (Store My Goods) चार नए शहर में लांच होगा। स्टोरेज इंडस्ट्री Storage Industry का Air BNB बनना उनका लक्ष्य है ।

Store My Goods Shark Tank India
Store My Goods Shark Tank India

इनकी जनवरी सेल्स 30 lakh revenue की हुई थी। क्योंकि उन्होंने B2C से शुरू किया था इसमें से ६५% की आय B2C की थी। हर महीने यही रेवेनुए 10 परसेंट से बढ़ते हुए दिख रही है। अबतक इन्होंने पौने २ करोड़ का व्यापार किया है ।

पहले साल 2020-21 35 lakh का बिज़नेस हुआ था और उसके अगले साल 1 करोड़ बिज़नेस हुआ था । इस साल उनके आर्डर और प्रोजेक्शन के हिसाब में 7 करोड़ का व्यापार होगा । डेम्ब्र में break even बिज़नेस किया और वे ये साल 10 से 15 percent ebidta पे रहेंगे ।

Special Episode 36 Business Store My Goods Equity & Valuation

शुरू में Store My Goods Business Ask 1 crore for 1.75 percent equity की मांग पे पिच गया था और उस हिसाब में Store My Goods Company Valuation 57.14 करोड़ रुपये हो जाता है। सारी Equity परिवार के पास है। जिसमें Sudeep के पास 50 Percent इक्विटी , स्वाति के पास 20 Percent और साजिद के पास 5 Percent ESOP है ।

Store My Goods Shark Tank India
Store My Goods Shark Tank India

Special Episode 36 Business Store My Goods Sharks Comment और Deal

Shark Aman Gupta ने कहा , यह एक तरह से Logistic और Warehousing Business है। Shark Anupam Mittal ने बताया कि , ३ प्रकार के बिज़नेस हुए जहाँ एक प्रकार में E-commerce enablement स्टोर माय गुड्स (Store My Goods) के काम का नहीं क्योंकि वे E-commerce की सभी सेवा नहीं देते। दूसरा हुआ Warehousing जहाँ सिर्फ बड़ा सामान व्यापारी देंगे और वो आम व्यापारी सस्ते में देंगे । इनका बिज़नेस है – Warehousing + Logistic service जिसमें आम व्यापारी दाम को लेके लढ़ रहे हैं , लेकिन वे इसके सेवा कई अच्छी तरह से दे रहे हैं।

सभी शार्क की चर्चा में यह भी समझा गया की वे बिज़नेस की खासियत टेक्नोलॉजी मान रहे हैं और उनके पास CTO नहीं है। इस कारण Shark Peyush और Shark Aman बाहर हो जाते हैं।

Also Read:- Sawaal Jawaab for PCOD Cure With Natural Product with Ridhima Arora

Store My Goods Shark Tank India
Store My Goods Shark Tank India

Shark Anupam ने यह भी कहा कि यह lease mismatch game हैं । जिसपे pitcher ने समझाया की उनका agreement जो होता हैं वो Lockin with owner 6 to 9 month maximum 1 year लेते हैं। जिसको 1 month rent free period में 50 percent occupancy कर दिया जाता है। बाद में वे Storage Hubs या Ecosystem बनाएंगे । इस हिसाब में उन्हें जगह का नुक्सान काम हो सकता है।

8 लोगों की team है , लेकिन CTO नहीं ये सभी के लिए बड़ी दिक्क्त है क्योंकि technology इस बिज़नेस की खासियत समझी गयी है और बताई गयी है। और वेबसाइट भी सदाहरण है। उनके पास टर्म शीट है लेकिन पैसे को साथ उन्हें अनुभव और टेक्नोलॉजी गाइडेंस भी चाहिए। ये पूरे डिमांड और सप्लाई के खेल में Air bnb , urban company, We work, cars24 मॉडल में Economy of scale model को बरकरार रखने भी मुश्किल है।

Shark Vineeta ने कहा इसमें बहुत डिमांड और सप्लाई दोनों बनाना पड़ता है । 200-300 करोड़ के निचे setback cope नहीं हो पाता है । सभी निवेश से बाहर होते है। सिर्फ Shark Namita aur Peyush – 50 lakh for 5 percent equity और 50 lakh Debt offer करते हैं।

Counter by pitcher 1 crore 6 percent पे शार्क्स नहीं मानते और पिचर और एक Counter करते हैं – 50 lakh 3.5 percent equity और 50 lakh debt के लिए।

स्टोर माय गुड्स (Store My Goods) Final Deal 50 lakh for 4 percent और 50 lakh debt (not mandatory as n when required 12 percent interest) पे मार्किट रेट पे Shark Namita Thappar और Shark Peyush Bansal के साथ होती है।

Conclusion

Shark Tank India Business Store My Goods SonyLIV App Special Episode 36 में आपने नहीं देखा तो जरूर देखें। इस ख़ास एपिसोड में नया मंच बताया गया है। और ये सभी बिज़नेस पिचेर्स कार्यक्रम देखने बाद इसमें भाग लेने आये थे । इस कारण Shark Tank India Business Entrepreneur को अब निवेश के बारे में एक अनुभव होते हुए वे भी तैयारी करके आये थे।

Special Episode 36 Business Store My Goods के जैसे व्यापार के बारे में क्या आप जानते थे ? आपको लगता है , विदेश में इस्तेमाल होनेवाला ये business style हमारे भारत में चलेगा ! अगर आप को मौका होता तो क्या आप इस Business Idea पे निवेश करते ?

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?