SonyLiv App में प्रकाशित किया गया Shark Tank India Special Episode Business French Crown की जानकारी हम इस पोस्ट में जोड़कर आपको पेश करने की कोशिश की है।
फ्रेंच क्राउन (French Crown) 2017 में -लांच हुआ था। फ्रेंच क्राउन (French Crown) – भारत का पहला ऐसा मेंस फैशन ब्रांड हैं जिसका जीरो डेड स्टॉक (India’s First Fast Fashion Brand in Menswear Category with Zero Dead Stock) है। उनके परिवार का अपना बिज़नेस है , लकिन उन्होंने खुदका कुछ करने फॅमिली बिज़नेस न चुनकर खुदका बिज़नेस शुरू किया । Bhavdip Ghevariya & Ilesh Ghevariya French Crown के सह-संस्थापक (Cofounder) है। वे दोनों सूरत , गुजरात (Surat, Gujarat) से हैं।
Clothing Industry में हर व्यापारी 2 Design Launch करता है। इस Industry में कमजोरी ये है कि Dead Stock Ratio 30 Percent है। फ्रेंच क्राउन (French Crown) कि खासियत है कि वे इस लिमिटेशन को ही खासियत बना पाए हैं । वे हर हफ्ते 200 + डिज़ाइन लांच (Design Launch) करते हैं । और अभी इस समय में उन्होंने 3000 से अधिक डिज़ाइन वेबसाइट पे लाइव रखे हैं। मेंस सूट से लेकर बॉक्सर तक हर केटेगरी में फ्रेंच क्राउन डील करते हैं। लेकिन फ्रेंच क्राउन का हीरो प्रोडक्ट (Hero Product) सूट और शर्ट ही रहेगा । एक स्टैंडर्ड साइज (Standard Size) के साथ साथ कस्टमाइज्ड और प्लस सिज़ेस (Customised and Plus Sizes) भी दिलाते हैं, जिसमें व्यापार प्रतियोगिता (Business Competition) कम है और मुनाफा (Profit Margin) ज्यादा है।
फ्रेंच क्राउन ने 3 साल पहले 1 करोड़ की सालाना बिक्री (French Crown Annual Sales is Rupees 1 Crore) रही है। और अब मासिक बिक्री 6 करोड़(French Crown Monthly Sales is Rupees 6 crore) है। सितम्बर 2020 में इन्होंने विदेश में व्यापार (International Business ) शुरू किया था। एक महीने में ही उनका व्यापार विदेश में धूम मचाने लगा । अब वे 84 countries में बिज़नेस करते हैं। मगर आय में ज्यादा प्रतिशत आमदनी विशिष्ट जगह से ही आती है। उन्होंने शार्क टैंक इंडिया के स्पेशल एपिसोड (Shark Tank India Special Episode) पर 1.5 crore for 0.33% Equity ask रखी जिसका Business Valuation 450 करोड़ के ऊपर होता है। उनका मकसद है की फ्रेंच क्राउन को एक Truly Global Brand बनाना है।
यह भी पढ़ें:- Woman In Business At Shark Tank India
Shark Tank India Special Episode Business French Crown Summary
Special Episode Business French Crown USP
फ्रेंच क्राउन (French Crown) – भारत का पहला ऐसा मेंस फैशन ब्रांड हैं जिसका जीरो डेड स्टॉक (India’s First Fast Fashion Brand in Menswear Category with Zero Dead Stock) है।
Special Episode Business French Crown Cofounder Name
Bhavdip Ghevariya & Ilesh Ghevariya French Crown के सह-संस्थापक (Cofounder ) है। वे दोनों सूरत , गुजरात (Surat , Gujarat ) से हैं।
Special Episode Business French Crown Ask
उन्होंने शार्क टैंक इंडिया के स्पेशल एपिसोड ( Shark Tank India Special Episode) पर 1.5 crore for 0.33% Equity ask रखी जिसका Business Valuation 450 करोड़ के ऊपर होता है।
शार्क्स के हिसाब से उन्होंने Supply Chain की बात अच्छी तरह से सुलझाई है और working capital का समस्या पर अच्छी जीत हासिल की है। लेकिन branding पर और काफी काम है और उनके Business Valuation का हिसाब जुड़ नहीं रहा है। एक मौका देते हुए Namita Thappar 75 lakh for 3.75 % equity offer करती हैं ,जो उनके हिसाब से Net profit के मुकाबले कईगुनाह अच्छा है। लेकिन इस ऑफर को पिचर स्वीकार नहीं करते और कोई डील नहीं होती।
Official Website:- French Crown
Conclusion
Shark Tank India Special Episode Business French Crown को निवेश तो नहीं मिला लेकिन उन्हें हमारी तरह सीख मिली है जो व्यापार को और भी व्याप्त करने के लिए काफी काम आएगी। Shark Tank India Episode 36 के और भी बिज़नेस की जानकारी हम अगले पोस्ट में आपतक लाएंगे।