Shark Tank India Season 2 WTF Where’s the food Business ने प्रोमो वीडियो ने पिच में अपने नाम के बारे में बताया कि जो आप सोच रहे हैं वो नहीं है, इसका मतलब है Where’s the Food, वे शार्क टैंक इंडिया ले मंच पर खाना पकाते हैं और वे बता रहे हैं कि इनकी सॉस में पनीर के जगह कुछ भी डाल सकते हैं। पानी में वेजिटेबल डालके सूप बना सकते हैं, इसे मैगी में डाल सकते है, नूडल्स में डाल सकते हैं।
Shark Tank India Season 2 WTF Where’s the food Business में शार्क अनुपम बिज़नेस पिचर से बताते हैं -उन्हें एक सवाल करो तो वे इतनी बात करते है कि बदन में एकदम झुन झुनी छूट जाती है। समझ में नहीं आता हो क्या रहा है। और फाउंडर बताते हैं यह ऐसा इसलिए है, क्योंकि उन्होंने एक साल का इंतज़ार किया है। शार्क अमन ने बताया कि स्वाद उन्हें नोर्मल ही लगा और फाउंडर इसपर कहते हैं कि नोर्मल है वही अच्छा है।
शार्क्स इसपर उन्हें कहते हैं कि वे सोचते हैं के हर बात को वे मार्केटिंग में डूबा सकते हैं। डिबेट करना अच्छा होता है , सेल्स काना अच्छा होता है, लेकिन Over Sales sometimes kills और ऐसे में इस फाउंडर की सारी बिज़नेस पिच को इस पोस्ट में विस्तार से देखेंगे।
WTF! (Where’s The Food) Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 9 Episode 43 |
WTF! (Where’s The Food) Shark Tank India Episode Air Date | 1 March 2023 |
WTF! (Where’s The Food) Founder | सायन चक्रवर्ती (Sayan Chakraborty) |
WTF! (Where’s The Food) Ask In Shark Tank India | ₹75 लाख फॉर 5% इक्विटी |
WTF! (Where’s The Food) Deal In Shark Tank India | No Deal |
WTF! (Where’s The Food) Company Valuation | ₹15 करोड़ |
WTF! (Where’s The Food) Investor Name | No Deal |
WTF Where’s the food Business Vision
WTF Where’s the food Business Vision है की Standardised Taste और Standardised Price के साथ रेस्टोरेंट और ऑनलाइन फ़ूड चैन के नए मॉडल पर स्वाद को पहुँचायें।
About WTF Where’s the Food Business
WTF Where’s the food Business एक वेबऐप जो एक डिजिटल वेटर के रूप में काम करता है जो आपको किसी भी प्रकार के फूड आउटलेट (रेस्तरां, फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल, थिएटर, कैफेटेरिया और प्रदर्शनी) के अंदर व्यक्तिगत अनुभव देते हुए ऑर्डर देने का बिज़नेस का निर्माण कर रहे हैं।
WTF Where’s the food Business Statistics
- 2020 में WTF Where’s the food की शुरुवात की गयी थी।
- रेस्टोरेंट का CapEx ₹4 लाख से ₹5 लाख होता है।
- वे अपनी समान व्यंजनों के लिए एक ही दाम लेते हैं, जैसे कि WTF General Dishes कि किम्मत – ₹149 रहती है, WTF Fish – ₹199, WTF Prawns – ₹249 इस तरह से रहती है।
- हर आउटलेट का रेंट लगभग ₹30 हजार रहता है। और हर आउटलेट में 18 से 20 Seater होता है। हर आउटलेट से लगभग ₹5 लाख से ₹5.5 लाख कि सेल्स होती है।
- WTF का नेट प्रॉफिट सेल्स का 30% रहता है।
- WTF Where’s the food प्रोजेक्टेड सेल्स ₹2 करोड़ अनुमानित की गयी है।
- WTF Where’s the food Sales Split
रेस्टोरेंट – 80%
होम डिलीवरी – 20% - WTF Table Turnover लगभग 30 मिनट से 45 मिनट रहता है।
Shark Tank India Season 2 WTF Where’s the food Business Deal
शार्क्स के हिसाब से बिज़नेस चल रहा यही लेकिन हर आउटलेट कैपेसिटी से कम इस्तेमाल में है। इसका स्वाद भी समान है और कुछ नया नहीं है। इसके अलावा WOW मोमोस जैसे ब्रांड बन चुके हैं और इसे बड़े स्केल पर बनाने के लिए बहुत से मुद्दों पर काम करना पड़ेगा । शार्क्स के मुताबिक़ फाउंडर बहुत अच्छे सेल्स व्यक्ति है और माक्रेटिंग जानते हैं। लेकिन साथ ही वे सुनते नहीं है । इन कारणों के वजह से कोई भी शार्क ऑफर नहीं करते हैं और कोई डील नहीं होती है।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 WTF Where’s the food Business पर शार्क के कमेंट और विविध अभिप्राय देखने बाद इसमें निवेश और स्केल बनाने के लिए अन्य फ़ूड बिज़नेस के साथ वर्कशीट बनाएं। शार्क टैंक इंडिया पर आये हुए अन्य फ़ूड बिज़नेस के बारे में हमारे रिव्यु पोस्ट देखें और इस इंडस्ट्री के मुख्य चेकलिस्ट बनाकर शॉक्स के कमेंट के साथ बिज़नेस के बारे में हिंदी में सिखने सवाल जवाब और चर्चा करें।
Must Read:
Shark Tank India: Aadvik Foods Complete Review
Shark Tank India: Oye Happy Best Gifts Online In India Complete Review
Shark Tank India: Funngro Teenlancer Complete Review