१७ साल की उम्र में पहला बिज़नेस वेंचर (Business Venture ) करने के बाद Shark Tank India SonyLIV Special Episode ( शार्क टैंक इंडिया सोनिलिव स्पेशल एपिसोड ) में अपना दूसरा व्यवसाय दिल्ली से कृष्णाव (krishnav ) ने पेश किया। Krishnav का पहला बिज़नेस स्कूल के समय से शुरू किया था। वो Modern School Barakhamba के pass out हैं। वहाँ 12th के बाद farewell कार्यक्रम में नए कपडे की तैयारी होती है। उनके senior good quality material प्रबंध नहीं कर पा रहे थे , तो उन्होंने 2 दिन में प्रबंध करने की कोशिश करने कहा और उनका पहला आर्डर 550 hoodies का था जिसमे उन्होंने 10K to 15k कमाए थे। वो quality के ऊपर DPS, Spring daze और अन्य स्कूल के लिए उन्होंने ये काम किया। 2019 तक Delhi University’s North Campus society 80 percent कपडे वही बनाते थे । 2020 lockdown में ये काम पूरी तरह से बंद हो गया। उस समय भी 1.8 lakh to 2 lakh per month वो कमा रहे थे। अभी वो 3rd year Delhi Universityy Bcom Honor कर रहे है जिसमे परीक्षा 3 महीने में होगी।
पिचर कृष्णाव के बिज़नेस का नाम स्निकेयर – कम्पलीट शू केयर एंड स्टोरेज सलूशन है । Name of Shark Tank India SonyLIV Special Episode Business Pitched by Krishnav is Sneakare – complete shoe care and storage solution.
शार्क टैंक इंडिया सोनिलिव स्पेशल एपिसोड पर 22 साल के योङ्गपरेनेउर कृष्णाव ने रुपये 20 लाख फॉर 5 परसेंटऑफ़ इक्विटी , ४ करोड़ वैल्यूएशन पे पहली मांग रखी है । Youngpreneur Krishnav ask for 20 lakhs for 5 percent of equity at 4 crore company valuation in Shark Tank India Special Episode.
शार्क टैंक इंडिया स्पेशल बिज़नेस स्निकेयर की खासियत क्या है ? What is the Unique Selling Proposition of Shark Tank India Special Business Sneakare ?
Sneakare – एक कम्पलीट शू केयर एंड स्टोरेज सलूशन है । यह ५० हजार हो या ५ हजार का शू हो , ये हर तरह के जूतों के लिए समाधान है। Sneakare शू केयर एंड प्रोटेक्ट के लिए उत्पाद बनाने का लक्ष्य रखता है । Shoe Crate उनका सबसे ज्यादा प्रख्यात उत्पाद (hot selling product ) है । यह DIY Crate भी बेचते हैं जो assemble किया जा सकता है। बाजार में ऐसे और उत्पाद है लेकिन इस उत्पाद पे आप खड़े भी रह सकते हैं इतनी मजबूती है। Sneakare Crate china material से बनाया जाता है लेकिन मार्किट जमाने के बात ये उत्पाद भारत में बनानेका विचार Pitcher Krishnav ने शार्क टैंक इंडिया पे बताया गया है। Sneakare cleaners manufacturing unit अभी भारत में स्थापित कर दिया गया है। Sneaclean Rupees 599 में 20 wipes बेचते है और Sneakare ये उत्पाद रुपये 500 में 24 wipes देते हैं। इतना अच्छा उत्पाद इस उम्र में बनाने के लिए सभी शार्क उनसे प्रभावित होते हैं। मार्किट में जो competitor हैं उनका उत्पाद प्लास्टिक से बना है और ये ABS है ।
यह भी पढ़ें:- Shark Tank India First Week All Episodes Compilation | First Week Summary
स्नीकेयर बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स डाटा की पूरी जानकारी क्या है ? What is Sneakare Business Statistics Data at Shark Tank India ?
Sneakare Business में ४ लोग की टीम है। इनके २ warehouse और १ office है। अबतक Sneakare ने 7000 Shoe Crates बेचीं हैं। यह crate दो प्रकार के हैं – Front Drop Crate and Side Drop Crate जो Sneakare बेचते हैं। Side Drop Crate Krishnav शार्क टैंक इंडिया पर लेकर आये थे , जिसमे side से पूरा shoe दिख जायेगा। इसे रुपये 1200 में retail price पर बेचा जाता है । 55 % customer retention हैं और ये सब उनकी खुदकी वेबसाइट से बेचा जाता है । 8 month में अबतक 50 lakh Business Revenue Sneakare ने किया है । 7 lakh rupees Business Revenue per month कृष्णाव ने सिर्फ ४ प्रकार के उत्पाद कमाए हैं। पहले Shoe Crate का व्यवसाय शुरू किया गया था। 65 percent Sneakare Business Revenue Shoe Crate उत्पाद से आता है । वे D2C और trader दोनों तरीको से व्यवसाय किया जाता है । मगर सारा का सारा व्यापार वेबसाइट द्वारा किया जाता है। शुरू में 20 से 25 हजार influencer marketing में डाला था । उसके बाद मार्केटिंग में कोई खर्चा नहीं किया है।
शार्क टैंक इंडिया स्पेशल बिज़नेस स्निकेयर की बिज़नेस पिच, ऑफर और डील क्या है ? What was Businesss Pitch, Offer and Deal of Shark Tank India Special Business Sneakare ?
इनिशियल इन्वेस्टमेंट में रुपये 20 लाख फॉर 5 % कंपनी इक्विटी (20 lakhs for 5 % of equity ) at 4 crore company valuation Shark Tank India Special Episode में Pitcher Krishnav ने मांग रखी। सबसे पहला Shark offer Vineeta Singh ने 20 lakh for 20 percent Equity at 1 crore company valuation दिया। Shark Namita Thappar ने Find your kick में निवेश किया हुआ है और वो Sneaker Business और fashion में business में दिलचस्पी रखती हैं। उन्होंने शो में आगे 20 lakh for 15 percent equity offer किया। इस ऑफर से match करने Vineeta Singh भी तैयार हो जाती हैं। निवेश की जानकारी चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की अबतक 18 lakh invest किये हैं , जिसमे से सब पैसे खुदके पहले व्यवसाय का मुनाफा था और 5 lakh रुपये उन्होंने माता पिता से लिए हैं । कोई और निवेश नहीं लिया गया है। क्योंकि अमन भी ड़२क बिज़नेस में दिलचस्पी रखते हैं , शार्क्स ने 21 lakh for 15 percent by Shark Namita Thappar , Shark Vineeta Singh और Shark Aman Gupta 7 lakh rupees for 5 percent each का ऑफर रखा। Krishnav ने counter करते हुए Final Deal 21 lakh for 12 percent equity , 1.75 crore company valuation में करी।
Conclusion
Shark Tank India SonyLIV Special Episode Pitcher Krishnav के लिए शार्क नमिता ने कहा के वे जब 35 साल के होंगे तब तक उनके पास 10 साल से अधिक अनुभव होगा। अपने अनुभव से Business को बड़ा बनाने का lesson सबसे महत्वपुर्ण होता है। शार्क टैंक इंडिया से हमने हर उम्र और हर तरीके के परिस्थिति से ठानकर आगे बढ़ने वाले उदाहरण देखे है । Krishnav जैसे स्पर्धी पहले के एपिसोड देखकर आये थे। हमने अलग ही Business Confidence Shark Tank India SonyLIV Special Episode में स्पर्धी में देखा है।
आनेवाला सीजन Shark Tank India को अलग ही स्तर पे ले जा सकता है। आप और हम सभी Shark Tank India next season update का इंतज़ार करेंगे। इस पिचर की जानकारी को जोड़ने आप की ओर से कोई जानकारी हो तो हमें जरूर बताना। आप तक जानकारी देते हुए , आपसे भी जानकारी लेकर सीखते रहेंगे और सिखाते रहेंगे।