SweeDesi, Auli Lifestyle, Loka Shark Tank India Full New Episode Details

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India New episode सिर्फ Startup Business Model Competition पे हिस्सेदारी नहीं ले रहा ! यहाँ पूरी तरह से New Business Domain में अपनी नई मार्किट बनाते हुए entrepreneur आ रहे है। जहाँ उड़ान की कोई सीमा नहीं , सपने साकार करने ज़मीन का सहारा अनुभव और सिख से Shark Tank India Sharks अपने pitchers को समझाते नजर आ रहे हैं।

ARRCOAT Surface Textures के बारे में पढ़ें:- ARRCOAT Surface Textures Shark Tank India

आये दिन हमें भी Business Customer के रूप में कमिया आती है , लेकिन हम business to Customer के gap को भरने का प्रयास नहीं करते। हर दिन “Shark Tank India New episode ” में उसी विचार पर new innovation के लिए अपना दिमाग लगाकर न केवल successful business product invent करते है , वे Successful business startup भी ला रहे हैं।

Gopal’s 56 के बारे में पढ़ें:- Gopal’s 56 Shark Tank India Updates

Shark Tank India sharks के Co-Founder को लेके Debate Statements

“Co-founder की जरुरत है , आपसे अकेले नहीं होगा !”

Ashneer Grover

“Co-founder की जरुरत नहीं है !”

Namita Thappar

“क्योंकि आप entrepreneur बहुत जबरदस्त हो तो हमारा offer है 40 lakh for 25 percent “

Peyush Bansal

Shark Tank India New Episode 12 business SweeDesi Pitching

Shark Aman Gupta को sweet parcel देते हुए , मूल स्वाद का पैकेट शार्क्स के हाथ में दिलाकर अपने बिज़नेस मोटिव को पेश करते हुए स्वीदेसी इंडिया (SweeDesi India) ऑनलाइन एंड ऑफलाइन प्लेटफॉर्म (online and offline platform) का shark tank India week 3 episode video में अच्छी मार्केटिंग और बिज़नेस स्किल का नमुना दर्शाया है।

Startup SweeDesi India Shark Tank India Entrepreneur Summary

Suman Choudhary और Vinod Kulhari ने स्वीदेसी इंडिया (SweeDesi India) के सहसंस्थापक हैं।

स्वीदेसी इंडिया (SweeDesi India ) ऑनलाइन एंड ऑफलाइन प्लेटफॉर्म (online and offline platform ) है, जो ऑथेंटिक और ट्रेडिशनल स्वीट्स (authentic and traditional sweets ) को origin place से आपके घर के door step पर २४ घंटे के अंदर पहुंचाता है। यह एक Direct-To-Consumer Brand है। इसका Legal Name – Sweedesi Technologies Private Limited है।

Startup SweeDesi India Shark Tank India Entrepreneur Summary

भारत मिठाइयों और मसालों का देश है और हर क्षेत्र अपनी अनूठी विनम्रता के लिए जाना जाता है जिसकी उत्पत्ति उसी स्थान से हुई है। स्वीदेसी 24 घंटे से भी कम समय में अपने मूल से ऐसे सभी व्यंजन और जीआई टैग मिठाई ग्राहक के दरवाजे पर लाती है।

इन पारंपरिक और प्रामाणिक मिठाई सबसे अच्छा क्षेत्रीय “हलवाई” (स्वीटमेकर) से मंगाया जाता है और ग्राहक को बिल्कुल ताजा दिया जाता है। उनका मिशन इन छोटे क्षेत्रीय खिलाड़ियों को एक बड़ा वैश्विक मंच प्रदान करना और इन व्यंजनों को लोगों के लिए उपलब्ध कराना है, जिससे उनके ग्राहकों की उदासीन मीठे दांत लालसा को बुझाया जा सके ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह बिज़नेस २०१८ में शुरू किया गया था । मुख्य व्यापार स्थान पुणे , महाराष्ट्र , इंडिया (Pune, Maharashtra, India ) है , जहां से इनका व्यापार चलाया जाता है।

Shark Tank India New Episode 12 Business Startup Auli Lifestyle Pitching

“मैं अपनी खुदकी सबसे फेवरेट हूँ ” होने का दावा करती हुई Shark Tank India new episode 12 teaser video participant इंस्टाग्राम पे बताया गया है। Skin Care Brand Auli Lifestyle को मार्केट करती हुए स्पर्धी ने बहुत महत्त्वपूर्ण मुद्दा बताया है की brush करना जितना जरुरी है उतना ही जरुरी है skin care करना लेकिन ये सब सिर्फ लिखा हुआ है। इस मुद्द्दे का message is not going through की बात बताते हुए शार्क काफी सहमति दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। Shark reply करते हुए नजर आ रहे की “Be you the world will adjust ” और “कमाल का vision है”।

Shark Tank India New Episode 12 Business Startup Auli Lifestyle Pitching

Shark Tank India Auli Lifestyle Equity Offer And Counter Offer Teaser

Auli Lifestyle Pitcher Aishwarya Biswas वीडियो में कह रही हैं –“थोड़ा सा कम कर दोना equity ask मैं अभी दौड़कर आ जाऊ आपके पास ” 2 shark skin care brand से है और पहले भी स्पर्धी इस Niche के बिज़नेस में आये है। यह बिज़नेस मेडिकल और स्वास्थ के बारे में भी है। आत्मा विश्वास और shark counter offer amount के साथ आनेवाला Business reason देखकर सिखने का हर किसीका मन हो गया होगा।

Startup Auli Lifestyle Shark Tank India Entrepreneur Summary

औली लाइफस्टाइल कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड क्यों?

२०१७ में स्थापित, औली लाइफस्टाइल कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड (Auli Lifestyle Consultancy Private Limited ) ने नाइट क्रीम, हेयर टॉनिक, स्किन सीरम, हर्बल फेस वॉश, गुलाब जल, त्वचा मॉइस्चराइजर और इत्यादि के निर्माता और achieved expertise के रूप में एक अच्छी तरह से मान्यता प्राप्त नाम बनाया है।

Auli एक आर्गेनिक स्किनकेयर रेंज (Organic skincare range ) है ,जो विभिन्न स्वास्थ्य लाभों के साथ आता है। वे आपको एक जीवनशैली परिवर्तन देते हैं जो क्रूरता मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल है।

Shark Tank India New Episode 12 Business Startup Loka App Pitching

Shark Tank India New episode 12 में technical curiosity बढ़ाते हुए कई statement pitcher ने कहे हैं। Krishnan Sunderarajan अपने product loko app pitching में बताया की – “India का पहला metaverse app है !” जिसके लिए उन्हें “40 lakh Rupees for 5 percent of the company ” चाहिए होगा। इस technical expertise को विस्तार में समझाते हुए यह भी कहते हैं की वे कोई PUBG नहीं बना रहे हैं। पूरी clarity लाने वो प्रस्तुत करते हैं की “metaverse एक game नहीं है , एक दुनिया है , gaming एक हिस्सा हो सकता है। ” व्यंग भी करते हैं की ये shark वाली हंसी उनको नहीं पसंद है। मजेदार माहौल में शार्क और पिचर क्या करेंगे और क्या होगा भारत का पहले metaverse app ये जानने हमें देखना होगा Shark Tank India new episode 12 आज रात 9 बजे !

Shark Tank India New Episode 12 Business Startup Loka App Pitching

Startup Featured On Shark Tank For India’s First Gamified Metaverse App – LOKA Story

जुलाई 2020 में स्थापित लोका (Loka ) का विकास कृष्णन सुंदरराजन (Krishnan Sunderarajan ) ने किया था। नई दिल्ली में स्थित लोका, लोका वास्तविक दुनिया के शहरों और स्थानों के 3 डी मानचित्रों के आधार पर भारत का पहला मल्टीप्लेयर गेमिफाइड वर्चुअल मेटावर्स (India’s first multiplayer gamified virtual Metaverse ) है, जहां खिलाड़ी अपने पसंदीदा third-party apps द्वारा संचालित लाइव और समवर्ती अनुभवों में भाग ले सकते हैं।

Conclusion

Shark Tank India full new episode 12 में FMCG Product जैसे की sweets और Skin Care Product इतने सारे प्रोडक्ट होते हुए क्या नया लाएंगे ये दर्शकों के उत्साह का कारण बना रहेगा।

इसके विपरीत जहाँ technology हर दिन इतनी आगे बढ़ रही है की technical update से हम match नहीं कर पाते, वहाँ भारत का पहला metaverse application लाकर young entrepreneur Krishnan Sunderarajan , Loka application से क्या business plan लाते हैं , वो technical brains के लिए curios topic रहेगा।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?