Thea And Sid | Couple Proposal On Knees At Shark Tank India Finale Episode

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एक खुबसूरत तरीके से शार्क टैंक इंडिया फिनाले मंच (Shark Tank India Finale Stage ) पर couple proposal आज के एपीसोड में सुन्दर माहौल में बताया है। Seven shark week Shark Tank India Tuesday episode में Stylish , Modern and Durable Proposal rings नई पीढ़ी के लिए trending sterling silver और cz jewelry product के साथ womanpreneur लेके आयी हैं।

Sterling Silver Couple Proposal Ring Shark Tank India Finale Episode

Aditi Minda USA से screenplay writing पढ़ने गयी थी। इस बिज़नेस को शुरू करने के वक़्त Aditi Minda का घर गिरवी था , उनपे बहुत सारा कर्जा था जो अदिती की पढाई के लिए लिया गया था। उन्होंने खुद निर्णय लिया के वे वापस आ जाए। Ashwini Gadia के घर की आर्थिक स्थिती भी सही नहीं चल रही थी। अदिती ने उन्हें कहा की hollywood में बड़े बड़े necklaces चाहिए होते हैं , जो royal होते हैं और sterling silver से बने हुए होते हैं। उस ही आईडिया पे उन्होंने सोचा एक manufacturing unit शुरू करना चाहिए और online selling करनी चाहिए।

Aditi Minda की उम्र 36 years है और वो Thea And Sid Founder & CEO है। Thea And Sid Founder & CFO Ashwini Gadia, की उम्र 40 years और वो Diamond Family से हैं। उनके Father Diamond Manufacturer हैं और Husband Diamond Trader हैं।

Sterling Silver Couple Proposal Ring Shark Tank India Finale Episode
Sterling Silver Couple Proposal Ring Shark Tank India Finale Episode

Adastra Jewelry Pvt.Ltd जिसमें manufacturing और export करते हैं heavy necklaces , big earings , tiara etc के लिए । वहाँ ये इतना अच्छा चल रहा था तो Jewelry Business Womanpreneurs ने सोचा India वालों को भी ऐसा अच्छा experience देना चाहिए। Market testing की और result check किया तो उन्हें पता चला India में sterling silver और CZ Jewelry सिर्फ younger generation पसंद करती है और proposal का market अब trend कर रहा है इसलिए Market gap है। जहाँ proposal ring बिकते तो है लेकिन वो flexible और brittle होते हैं या gold & diamond के मेहेंगे मिलते हैं। Jewelry buying experience को vibrant और younger बना सके इसलिए Thea And Sid शुरू किया । Thea And Sid को 5 month हुए हैं । Adastra Jewelry Pvt.Ltd को start किये 5 साल हो गए हैं । Adastra Jewelry Pvt.Ltd को automated mode में डालके mother को वहाँ बिठा दिया है। जिसका lifetime sale 212 Crore , Last year – covid year 2 crore और last month sale 10.5 lakh था।

यह भी पढ़ें:- ExperientalEtc Shark Tank India 2 Cr. Investment Detail Updates

Thea And Sid Business Statistics

Average Selling Price 1500 to 6500
Cost price350 to 850
Gross Margin 75 % – 90 %
Net Margin30 %
Monthly Revenue1 Lakh 30 Thousand [80 percent sale valentine]
Target Audience18 to 24 Years Unemployed

Thea And Sid Business Review By Seven Shark Week Shark Tank India

Shark Anupam Mittal कहते है की millennials और new generation उनको everyday silver jewelry चाहिए। आपका जो Finish और product बड़ा अच्छा है । Jewelry brand जिसमें chain necklaces everything earrings ऐसे बेचना चाहिए , जिसपर womanpreneurs कहती है की उसके लिए उनका एक business auto mode पर उनकी mother चला रही हैं। Shark Anupam ने कहा की जिस तरह से उन्होंने ring की बाते की हैं और उनके पास सब है , वे short selling कर रही हैं entire range of jewelry के लिए। दो cateogories होती हैं , एक होती हैं life time event expensive jewelry और दूसरी other everyday jewelry और ये ये बीचमे कही लटक रहा है उस वजह से वे इस निवेश से out हैं ।

Official Website:- Thea And Sid

Shark Ashneer Grover ने कहा की Jewelry high value category है और ये half baked attempt है। उनका ये business trial हो सकता है , लेकिन उनका मुख्य business ही उनको मुनाफा देनेवाला रहेगा। इस वजह से वे निवेश भी नहीं करना चाहते।

Thea And Sid Business Review By Seven Shark Week Shark Tank India
Thea And Sid Business Review By Seven Shark Week Shark Tank India
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Namita Thapar ने भी कहा कि – Life time proposal से शुरुवात हुई और आगे चलते हुए girl friend valentine proposal for 18 to 24 age हो गया । सब pitch होने के बाद Not just rings other jewelry भी business product में है , ये सब बातों के वजह से value proposition समझ नहीं आ रहा और confusion के वजह से वे भी इस निवेश से बहार हैं।

Shark Peyush Bansal ने भी जताया कि वो इस category से personally excited नहीं है तो value add नहीं कर सकते passion के साथ इसलिए वे इसमें निवेश नहीं करना चाहते।

Shark Aman Gupta ने Business review में कहा कि, packaging simple box है, इतना अच्छा नहीं है लेकिन , marketing collaterals और elements अच्छे हैं , color combination और quirky things अच्छी लगी। उनके हिसाब से business model solid है और target audience खरीदती है different चीज़ो के लिए फिर proposal accept हो reject हो वो खरीदती है। Sales भी है सब सही है लेकिन निवेश करने के लिए वो kick नहीं मिल रहा और साथ ही ask ज्यादा है इस सोच के confusion में उन्होंने भी निवेश नहीं किया

NAME OF ENTREPRENEUR

Ashwini Gadia, Aditi Minda
USPA Complete Proposal Solution – Proposal rings made of 925 sterling silver and 6A grade cubic zirconia, crafted with eco-friendly material
NAME OF BUSINESSThea And Sid
ASK80 lakhs for 7% equity (11.43 crores vain)

Conclusion

Couple proposal on knees at Shark Tank India Finale Episode trending jewelry buying experience के market gap को भरते हुए Thea And Sid ने नई पीढ़ी के लिए नए बिज़नेस मार्केटिंग प्रोपोज़िशन (business marketing proposition ) को जोड़ते हुए उत्पाद के आगे 18 to 24 years of age unemployed youth target audience के लिए Diamond Jewelry और Silver Jewelry manufacturing unit के साथ जोड़कर quality jewelry के साथ conceptual और thematic Jewelry को trending need से जोड़ते हुए business innovation को नवीनता की ओर Entrepreneur Lead की शुरुवात की है।

ग्राहकों को Ring Sizer , After sales service , relevant & Suitable Dating & Proposal Advice और साथ ही साथ Inspirational real life love stories Share करते हुए new interacting market में अपने आईडिया से market gap को जोड़ती customer hook बनाते हुए Shark Tank India Finale Episode में viewers के लिए business inspiration बनाया है। Thea And Sid deal तो नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने business success का उदाहरण बनाया और sharks ने कहा भी के वे पैसे बनाएंगे। ये सब बातों से pitchers के साथ हम सब ने business execution और निवेश के लिए काफी कुछ पहलू सीखे हैं।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?