OYO Rooms में ₹5 करोड़ तक की Stock Market की कमाई को इस Marwadi Business Pitcher ने उनके OYO Call Center में Investment Offer करने ईमेल किया था और कई सारे फ़ोन भी किये थे।
उन्होंने 2016 से जब वे कॉलेज में थे तबसे स्टॉक मार्किट में पैसे लगाना शुरू किया था और उन्होंने अपने दोस्त के साथ ₹10 लाख तक का निवेश भी कराया था। जिसमें उन्हें ₹5 करोड़ तक का पैसा बना और वे और आगे इसे कोई कंपनी में निवेश करने कॉल करते थे।
OYO Rooms में Investment Offer करने कैसे Marwadi Business Pitcher ने लगाया आईडिया
Marwadi Business Pitcher Anand Nahar अपने Shark Tank India पर लाये गए बिसनेस Zorko Brand Of Food Lovers के पहले SEBI Registered Research Analyst थे । वे SME’s और Small Companies के लिए Business Analysis करते थे और उन्हें तब ही लगता था, कि ऐसे बिज़नेस बनाने चाहिए।
उन्हें यह भी पता थे कि किस तरह के छोटे व्यवसाय बड़े बन सकते हैं और कैसे बनते हैं। उन्होंने कॉलेज से Stock Investment से Profit कमाने सीखा ही था और इस नौकरी में उन्हें कई तरह की व्यावसायिक सीख मिली, जिससे उन्हें बिज़नेस बनाने और निवेश करने के लिए विधायक दृष्टिकोण मिला और अनुभव मिला।
OYO Rooms Founder Ritesh Agarwal को Marwadi Business Pitcher ने Zorko में BusinessI Investment की बात करते हुए, खुद OYO Investment करना चाहते थे, उसके बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि, वे जो भी प्रोडक्ट या सर्विस इस्तेमाल करते थे और उन्हें जो बिज़नेस पसंद आता था, वे अपने Stock Market में कमाए हुए पैसों को उनमें निवेश करने बिज़नेस को कांटेक्ट करते थे। उस वाट उनके पास लगभग ₹5 करोड़ थे जिसे वे ऐसी Business Company में लगाना चाहते थे, जो बहुत अधिक Business Growth कर सके।
Zorko में BusinessI Investment लेने आये Marwadi Business Pitcher ने Ritesh Agarwal को बताते हैं कि OYO Rooms के Call Center में उन्होंने Investment Offer करने Email लिखा था और Calls भी किये थे । लेकिन उनको इस बात कि समझ ही नहीं आ रही थी।
उन्होंने कई कॉल किये थे, लेकिन फिर कोई प्रतिक्रिया नहीं बनी और आज OYO Rooms खुद 10 मिलियन डॉलर कि कंपनी बन गयी और उन्हें निवेश करने का मौका नहीं बन पाया ।
5 फेब्रुअरी 2019 में Marwadi Business Pitcher Anand Nahar ने Ritesh Agarwal के OYO Rooms के SupportCenter में जो Email भेजा था, उसके बारे में Screenshot को शार्क टैंक इंडिया में प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने अपने गूगल अकाउंट से Helpdesk@oyorooms.com पर अपने ई मेल को मंच पर प्रस्तुत किया।
उन्होंने लिखा था कि – “Myself Anand Nahar from Surat, Gujarat Wish to invest in OYO Rooms as an Independent Investor. “
Must Read:
शार्क टैंक इंडिया पर कविताओं भरी बिज़नेस पिच में सभी को मिला Hindi Scripted Jewellery का तोफा!
5 मिलियन डॉलर Shark Tank Toy Company, जिनकी Old Age के वजह से Banks ने नहीं दी Investment!
ITC,TATA, LAKME Salon और Shoppers Stop हैं इस Magic Mirror Business के ग्राहक, जानिये पूरी कहानी!
Conclusion
Ritesh Agarwal के OYO Rooms में Marwadi Business Pitcher Anand Nahar के Investment करने और बुसिसनेस्स बनाने के जोश से कई लोगों को प्रोत्साहन मिला होगा। शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने भी बताया कि, जिस तरह तेज रफ़्तार से काम कर रहे हैं, वे या तो फोड़ेंगे या तो फटेंगे।
उन्होंने Ayushman Pandita के Podcast में बताया है कि वे एकलौती शार्क टैंक इंडिया बिज़नेस पिच होंगे, जिनका IPO आनेवाला है। आपको क्या लगता है ये कपंनी MC Donald जितनी बड़ी कंपनी बन पायेगी। आपने विचार कमेंट में जरूर बताये।