Business Investment करने के लिए Sugar Cosmetic Founder Vineeta Singh क्या गणित करती हैं?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Judge Vineeta के साथ सभी जज ने Business Investment करने के Due Diligence जैसे सवाल के साथ निवेश करने के लिए vividh सवालों पर अपने जवाब देकर शार्क टैंक इंडिया के दर्शकों को काफी कुछ सीखाया है।

Gateway To Shark Tank Episode में शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने बहुत ही सरल भाषा में Business Entrepreneur को Investor के दृष्टिकोण से समझ देने के लिए सीख दी।

Dollar Krishna Rama की पिच के दौरान जो शार्क्स ने जोखिम का गणित बात कही है, उससे Business Industry के मुताबिक Investors को Approach करने की समझ भी प्रस्तुत की गयी है।

Shark Vineeta Singh ने Business Investment करने के लिए एपिसोड में क्या सीख दी।

Shark Vineeta Singh ने Dollar Krishna Rama की पिच में Investor की दृष्टिकोण को समझाने, आसान भाषा में सीख दी – “हम लोग का जो बिज़नेस है, उसका ज़रा मॉडल आपको समझाती हूँ। हम लोग अगर 10 कंपनी में अगर Business Investment डालते हैं, उसमें से 2-3 जो कंपनी होती है, उसका 5 to10 times return होता है। बाकी 6 to 7 जो कम्पनीज जो होती है, उनका थोड़ा थोड़ा ग्रोथ होता है।

पर उनका liquidity ही नहीं आता है।” एक निवेश करनेवाले की इस आसान बात से इंटरप्रेन्योर को अपने व्यवसाय को प्रस्तुत करने के लिए तैयारी करने काफी मदद मिलेगी।

Shark Vineeta Singh ने Dollar Krishna Rama प्रोजेक्ट में इस दृष्टिकोण से निवेश नहीं करने के बारे में भी बात जोड़ी और कहा -“तो यहाँ upside है, 5x and10x वहाँ तो है ही नहीं। क्योंकि आपने already काफी assumption लिए हैं, तो ये जो हमारा Business Approach है और आपका जो बिज़नेस मॉडल है।

ये जेल नहीं हो रहा तो वे निवेश नहीं कर पायेंगी।” इस बातचीत में Business Investor और Entrepreneur के गणित और व्यवहार को देखने के बाद, सौदा बनाने पर विचार को समझने कई लोगों को दृष्टिकोण मिलेगा।

Must Read:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shararat Bedroom Fashion Shark Tank India Business Complete Review

Allter Bamboo Diapers Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

Shark Vineeta Singh ने Business Investment करने Gateway To Shark Tank में बहुत ही आसान भाषा में इन्वेस्टर का पॉइंट ऑफ़ व्यू बताया है।

Dollar Krishna Rama के एपिसोड में Film Industry जैसे अनोखे प्रोजेक्ट पर पिच करके हमें यह भी देखने मिला कि इसके जोखिम को लेकर कैसे Film Makers कई प्रोजेक्ट्स पर उम्मीद कसे काम करते रहते हैं, जब तक सफल न हों। Business Industry के अनुसार इसलिए कई बार एक अलग ही नेटवर्क बन रहता है, जिसे इंटरप्रेन्योर को समझना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment