News Media Industry में Big Business होने के बावजूद Inshorts CEO Azhar Iqubal ने क्यों इसे चुना?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Inshorts – News in 60 words के साथ CEO Azhar Iqubal ने कैसे News Media Industry में मौजूदा बड़े Competition के साथ Startup Business शुरू किया, इसपर Shark Tank India Season में बातचीत की गयी थी।

एपिसोड 26 के अंत में बताये गए Ask The Shark की श्रृंखला में Host Rahut Dua ने उनसे इस News Content के सफर पर ऑडियंस के सवाल को पुछा था। इतनी सारी बड़ी News and Media Company अपनी ओर से News Platforms पर विविध प्रकार से रचनाओं को लोगों तक प्रदान करते हैं।

और उनमें बड़ी Business Team के साथ लड़ते हुए, जिस तरह Inshorts ने News Media Niche में शुरुवात की है, इसपर बातचीत करते हुए, Success Story के बारे में जान्ने का प्रयास करते हैं।

Inshorts – News in 60 words के विचार से कैसे Azhar Iqubal ने News Media Industry में कदम रखा!

Inshorts ने News Media Industry में जाने का चुनाव कैसे किया, इसके बारे होस्ट Rahul Dua ने Ask The Shark Episode 26 में Shark Judge Azhar Iqubal से पुछा था। मुंबई से यश ने इसपर सवाल किया था कि – “बहुत Interesting सवाल पुछा है Hindi English मिलाके कि Azhar why did you choose news and media industry to build a business जबकी वहाँ पे पहले काफी बड़े Players मौजूद हैं ?

(Why did yo choose the news and media industry to build a business in, as there are already so many big players in it? )

Inshorts Founder Azhar Iqubal ने अपने कई Startup करने के विचार से सारी बातें बताई – “मैंने कोई News and Media Industry specially choose नहीं किया था। या मेरा ऐसा भी कोई मकसद नहीं था कि ये Industry बदलनी है, मुझे तो धंदा करना था।

2011 से आईने Business करने कि Fight मारनी शुरू की, तो हर महीने नया Business Idea लेके आता था। और इस तरह एक बार Idea News 60 words का आया और Thankfully ये चल गया। चल गयी तो फिर गाडी चल गयी । तो कभी इस्पे सोचा नहीं की ये Industry बदलनी है बस it happened की वहाँ गाडी चल पड़ी तो हम साथ चल पड़े । “

News and Media Industry के इस सवाल पर Azhar का इतना सरल जवाब पाकर Host Rahul Dua ने उनकी तारीफ करते हुआ बताया कि – “Beautifully put honest answer क्योंकि मैं ऐसे दो चार लोग से मिल चूका हूँ, जो ज़िंदगी में अच्छा कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने ने भी ऐसे जैसे कि आप कह रह हो न कि हवा में तीर मारा लग गया । अब उन्होंने उस तीर का reason ढूंढ लिया हैं पच्चास कि हमनें क्या सोचा क्या करा और आपकी बात बिलकुल सही है कि चलती गाडी का बोनट खोलकर क्यों check करें। “

Must Read:

World Economic Forum Tech Pioneers 2024 List में Indian Startups हुए शामिल!

Job Cut 2024 में Ola, Flipkart, Byju’s, Swiggy जैसी और 18 Company है शामिल!

Conclusion

Inshorts – News in 60 words के विचार से जिस तरह Azhar Iqubal ने News Media Industry में अज्ञात रूप से Business Industry चुनी है, इससे हमें पता चलता है कि प्रभावशाली काम करना ही सबसे महत्वपूर्ण है।

Rahul Dua ने भी इस सवाल की बात पर बताया कि – ” यश भाई बेहतरीन सवाल का बेहतरीन जवाब दिया sir ने कि I did not choose the Industry the Industry chose me !” और Shark Judge Azhar Iqubal को भी wondeful honest conversation के लिए धन्यवाद किया। हम उम्मीद करते हैं, इस बातची के बाद Startup Entrepreneurs को अधिक प्रयोग करने के प्रोत्साहन मिलेगा।

Loading poll ...

Leave a Comment