Zee Entertainment और Sony Merger के अलावा Disney Reliance JIO Cinema की भी डील के चर्चों से OTT Platforms पर काफी चर्चाएं बढ़ रही हैं। इसमें Cricket Permission को लेकर भी काफी बातों पर सभी OTT Mergers भी ध्यान दे रहे हैं।
इन Business Mergers और OTT Platform deals के बीच में Zee Entertainment ने Disney को $200 million cricket fee न देने के कारण इंटरनेट मीडिया पर कई सवाल जवाब हो रहे हैं।
Disney को Cricket Fee न देने Zee Entertainment ने अपने कारण बताकर किस्सा स्पष्ट किया
Disney को Cricket Fee न देने Zee Entertainment ने अपने पैसों की कमी को बताया है। इस बात को Bloomberg को प्रस्तुत की गयी है और इसके अलावा कोई और स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। Cricket Match TV rights जैसे महत्वपूर्ण Business Trasaction Miss करने पे कई बातों की ओर Internet Discussion हो रहे हैं –
- Zee Entertainment ने Disney को $200 million न देने के कारण उनके बीच के Agreement को Default करने के परिणाम की बातें हो रही है। Disney Walt की औपचारिक कदम की संभावनाओं को सब अपनी ओर से बताने का प्रयास कर रहे हैं।
- Zee Entertainment ने Disney Walt को Cash Preserve करने के वजह से जो कदम लिया है, इससे Zee Contract Agreement को अमल करने और Zee Disney Relationship पर भी प्रभाव देखा जा रहा है।
- Zee Entertainment और Sony Merger होने की खारिज कर देने के बारे में अस्पष्ट अपडेट भी कई जगह बाहर आया है। क्योंकि chief executive officer Punit Goenka को इस मर्जर का नेतृत्व देने के लिए दोनों पक्षों में विवाद बना हुआ है। इस वजह से दोनों तरफ से अभीतक इस Zee Entertainment और Sony Merger के निर्णय पुख्ता नहीं लग रहे हैं।
- Zee Entertainment ने Disney Walt को Cash Preserve करने की जो वजह दी है, उसकी जरूरत भी इस फँसी हुए मर्जर को बताया जा रहा है। हालांकि Zee Entertainment को Cricket Rights को लेकर अपने ग्राहक और व्यवसाय संबंध में इसके स्पष्टता बनाने का दबाव बना रहेगा।
Must Read:
Zomato ESOP से ₹149 करोड़ कमानेवाली Zomato Senior Manager अब हैं Zomato Founder
Zee Entertainment और SonyLIV के बीच $10 Billion Merger?
Zomato Live Entertainment CEO Zeenah का New Year Eve (NYE) Party का Surprise!
Conclusion
Disney को Cricket Fee न देने Zee Entertainment को स्पस्टीकरण करना बहुत जरुरी है। इसके साथ अस्पष्ट Zee Entertainment और Sony Merger की बात और इसके प्रभाव के बारे में भी सभी को Formal Update का इंतज़ार है।
OTT Platform Technology बनाने के साथ Market Penetration की मेहनत में Content Split Experience से Customer Solution को सुलझाने के लिए कई तरह जुड़ने के प्रयास जारी हैं। लेकिन इस प्रक्रिया में आ रहे अवरोध से बिज़नेस दृष्टिकोण से व्यावसायिक समाधान बनाने की कोशिश पर हम आसान भाषा में चर्चा करते रहेंगे।