Zomato and Blinkit का Online App Plan 2024 क्या है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Blinkit App Acquisition by Zomato के बाद से Online Food Delivery Partner Swiggy के साथ प्रतिस्पर्धा से लोग Zomato Quick Commerce की अपेक्षा कर रहे थे।

Zomato Online Application के सामने Business Market और Business Customer Need को अपने हिसाब से समझने के बाद Blinkit और Zomato Business Integration नहीं करना चाहते।

क्या है, Zomato and Blinkit Integration को रोकने की वजह?

पहले Blinkit Acquisition से Zomato अपने Delivery Chain को शेयर करके बड़ा ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application) बनाने की दौड़ में अपना विस्तार करना चाह रहा था। Zomato and Blinkit का Online App Plan 2024 की बातों में कुछ मुद्दों को इंटरनेट पर प्रस्तुत किया गया है;

zomato and blinkit news for 2024
  • 2022 में Zomato ने Blinkit Acquisition को $568 मिलियन में किया था। यह बड़ा सौदा भारतीय रुपयों के देखें, तो ₹4,447 करोड़ रूपये के आस पास होता है।
  • Zomato Rivalry Business Swiggy ने Quick Commerce में Swiggy Instamart लॉन्च किया था। Zomato Internal Discussion और Market को इंटरनेट मीडिया ने इस Zomato and Blinkit Acquisition से Quick Commerce Integrated Application के बारे में बातचीत रखी थी।
  • Zomato Online Application 2024 Plan की बातचीत में इंटरनेट pr खबर है कि Zomato Brand Focus रहकर इन दोनों प्लेटफार्म को अलग ही रखना चाहती है।
  • Zomato Online Platform Research से यह मानती है, कि Food Delivery Platform और Quick Commerce Platform के लिए उपभोगता को One Integrated Platform के बजाय More Evalauted Brand ka अनुभव की जरूरत है।
  • हालांकि Zomato and Blinkit के लिए Delivery Chain Service Integration के लिए अलग बिजनेस रखकर भी कोई आयोजना बनाने के कोई विचार नहीं बताएं हैं।

Must Read:

Horse Ride से Zomato Food Deliver करने का Viral Marketing Idea असल में Truck Strike से बना!

Zomato Marketing की तरह Blinkit ने Ordered 9,940 condoms in 2023 की बात कही!

Zomato ₹400 करोड़ GST notice में Tax Liability Final करने में 5 वर्ष लग सकते हैं!

Conclusion

Zomato and Blinkit Integration पर इन मुद्दों के साथ कई बातों को सीखने का मौका मिला है। Online Application में Technology अच्छी होने के बावजूद Business इसलिए ही नहीं चलते, जो Customer Need और Customer Engagement पर अपना ध्यान केंद्रित न कर सके।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Zomato and Swiggy के Marketing Spend और Major Focus for Customer को उनके Case Study se सीखें। Business Entrepreneur बनने इस विषय को आसान भाषा में प्रस्तुत करते हुए, हम व्यसायिक चर्चा को आम व्यक्ति के लिए आम बात बनाने का प्रयास करेंगे।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?