Atar Business प्रस्तुत करते 5th Standard Dropout Adil Qadri के Shark Tank India Season 3 Promo Video में Business Pitcher Adil Qadri ने बहुत अच्छे से Shark Aman Gupta के पहले सीजन के वक़्त के Gunde Wala Entrepreneur Dialog को लेकर Investment Ask रखी है।
इस तरह के Business Entrepreneur Attitude को प्रदर्शित करते हुए इस बिज़नेस में दम को शार्क के दृष्टिकोण से देखने Shark Tank India Season 3 को देखने की उत्सुकता बढ़ रही है।
Adil Qadri Atar Business के बारे में Shark Tank India Season 3 Promo Video में क्या बताया गया है?
Adil Qadri Atar Business के Shark Tank India Season 3 Promo Video में Business Pitching की शुरुवात में ही Founder बताते हैं कि “हर Industry का एक गुंडा होता है और इस Industry का गुंडा मैं हूँ।”
शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने भी Boat Product में Monopoly को प्रदर्शित करते हुए, उन्होंने इस वाक्य का प्रयोग Hammer Lisfestyle में करने के बाद अगले सीजन में इस पर स्पष्टीकरण भी किया था।
Business Pitcher Adil Qadri ने बताया Adil Qadri अपने अत्तर के वजह से बहुत ज्यादा Popular है। Adil Qadri Atar Business Valuation ₹80 करोड़ से ₹90 करोड़ है। इस बिज़नेस को देखकर हमें शार्क टैंक इंडिया सेसों १ में आये अतर के बिज़नेस ISAK Fragrance के विरासती काम के बारे में याद जरूर आया होगा। शार्क टैंक इंडिया सीजन २ में इसके Before After के Video से काफी लोग प्रभावित हुए थे।
Business Pitcher Adil Qadri से Atar या Itar? इस शब्द पर शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) सवाल करते हैं। इसपर Founder Adil Qadri ने अपने Entrepreneur Skill के साथ बताया कि वे SEO वाले हैं, इसलिए Highesh Search Word Atar का प्रयोग करते हैं।
Business Pitcher Adil Qadri से शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) बिज़नेस में लिए गए Business Debt कितनी उठाई है ? इस बारे Shark Tank India Season 3 Promo Video में Atar Business Founder Adil Qadri ने बताया कि एक कंपनी से ₹2 करोड़ और दूसरी कंपनी से ₹4 करोड़ ऐसे कुल मिलाकर ₹6 करोड़ Business Debt ली हुई है।
शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) इस पर बताती है कि Adil Qadri अपने पूरे Atar Business को दाव पे लगा रहे हैं।
Must Read:
Shark Tank India Season 3 Promo Video में AI Kavach का Streaming से पहले अपडेट
Shark Tank India Season 3 में सबसे Important क्या है?
Conclusion
Atar Business प्रस्तुत करते 5th Standard Dropout Adil Qadri के Business Pitching के बातचीत को देखते हुए आप इसमें निवेश करते या नहीं इस बारे में जरूर बतायें। Shark Tank India Season 3 Promo Video में जितनी बात बतायी है, उसे हमारी ISAK Fragrance के साथ देखकर इस इंडस्ट्री की बातों से जोड़कर Business Entrepreneur Skill को समझने का प्रयास करें और मार्किट की समझ को और भी गहरी बनायें।