हरेक Startup Business में Success और Failure का काफी संभावनाएं रहती हैं। Initial High Risk पर जब काम सही से हो जाए तो इसमें Big Business Success भी मिल जाती है और बड़े बड़े मुकाम पर आ जाने के बावजूद Business Failure से गुजरते हैं, जहां से फिर restart करना हमेशा मुश्किल रहता है।
ख़ास कर High Business Investment वाले बिज़नेस जिसमें Income बहुत बादमें दिखती है, इसमें सब्र से काम करने में बहुत मुश्किल लगता है। Ask The Shark की श्रृंखला में एपिसोड 33 में Zomato Founder Deepinder Goyal से उनके सफर के अनुभव पर ऐसे विषय पर चर्चा की गई थी।
उस ही बातचीत को देखते हुए, हम Founders के नजरिये से बातों को समझने का प्रयास करेंगे।
Success और Failure को Business Founder अपने Startup Journey में किस तरह समावेश करना चाहिए।
Zomato Business Founder Deepinder Goyal से Rahul Dua ने Ask The Shark Episode 33 में Success और Failure पर प्रतिक्रिया पर सवाल किया था। केरला से शाहिद ने पुछा कि -“I want to know आपको कभी Failure से डर लगता है। कभी एक दिन अगर ये पैसा और fame सब कुछ चला गया तो आप क्या करेंगे ?(Are you afraid of failure? What would you do if you lost all your money and fame one day ?”
Success और Failure पर Deepinder ने बहुत सीधे और सटीक समझ बनाते हुए बताया कि – “I think Success और Failure तो hand in hand चलते हैं, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। मेरे को नहीं लगता कि इसमें डर लगनेवाली बात है । ये for like granted ले लो कि ये जायेगा ही जायेगा।”
जिसपर Rahul Dua ने बहुत ही तीव्र उत्सुकता से पुछा कि – “तो जब जायेगा तो क्या क्या करोगे?” और Shark Judge Deepinder ने बहुत ही स्वाभाविक और प्रैक्टिकल उत्तर दिया कि -” क्या फर्क पड़ता है, दोबारा Start कर लेंगे !” जिससे Business Risk के लिए उनकी तैयारी और Open to attitude प्रदर्शित होता है।
Must Read:
What Does Plan B Mean in Business? या Backup Business Plan पर Shark Ritesh Agarwal ने सीख दी।
Genz Target Market में Audience के साथ Business करने Startup Entrepreneur को क्या करना चाहिए?
Conclusion
Success और Failure पर Deepinder Goyal के अद्भुत जवाबों पर Rahul Dua ने उनसे फिर पुछा कि – “Sir इतनी मेहनत दुबारा कर लोगे?” और Zomato Founder Deepinder ने अपने बड़े बिज़नेस की तरह अपने बड़े उत्साह को प्रस्तुत करते हुए बताया कि – “मेहनत करने का मज़े बड़े आते हैं !” इन सारी बातचीत में Shark Judge Deepinder ने हमेशा शार्क टैंक इंडिया पर High Energy और कुछ करने के लिए उत्साह को जागृत रख बातचीत की है।
Business Entrepreneur को इस ही तरह प्रयोगों के लिए उत्साहित रहना चाहिए, लेकिन Failure को स्वीकारने का अवशेष रखना चाहिए, जिससे वह सफलता के लिए अपने आप में काम करने का सब्र भी रख सकें।