Booz Mobility Shark Tank India Episode 1 में आए हुए दुसरे उद्यमी रुतविज दसाडिया (Rutvij Dasadia) की स्टार्टअप कंपनी (Startup Company) है। Shark Tank India In Hindi ये वाली पोस्ट में बूज़ मोबिलिटी बिज़नेस शार्क टैंक इंडिया फाउंडर रुतविज दसाडिया (Booz Mobily Shark Tank India Founder Rutvij Dasadia) के बारे में जानेंगे। रुतविज दसाडिया (Rutvij Dasadia Net Worth) की नेटवर्थ के बारे में और उनके शार्क टैंक इंडिया के पहले के जीवन के बारे में पूरी जानकारी लेकर उसपर व्यापारी दृष्टिकोण से अपने कमेंट जोड़कर प्रस्तुत करेंगे।
Booz Scooter की कीमत इंडिया में क्या है? Booz Scooter क्या है? और Booz Scooter Investments किसने किया है? ऐसी सब जानकारी को मिलकर जानेंगे। शार्क टैंक इंडिया में आई यह पहली मोबाइल ऐप स्कूटर सर्विस प्रोवाइड कंपनी (First Mobile App Scooter Service Provide Company) है। इसके संस्थापक रुतविज दसाडिया (Rutvij Dasadia) गुजरात से हैं और उन्होन इंजीनियरिंग की हुई हैं। स्टार्टअप की लिस्ट में अच्छे और बड़े स्टार्टअप भी हैं, जिसमे कई प्रकर के लोग,अपने नए बिजनेस आइडिया को लेकर के आए। काफी लोगो ने कार्यक्रम के बारे में देरी से जाना था। उनके लिए ये पोस्ट संक्षिप्त में बातें प्रस्तुत करवायेंगी।
Booz Mobility Business Vision
जनता की छोटी यात्रा को प्रदूषण मुक्त बनाने के विजन से बूज़ स्कूटर ने यह व्यवसाय बनाया है। रुतविज दसाडिया (Rutvij Dasadia) ने अपने शार्क टैंक इंडिया शो की प्रस्तुति में बताया है की – मुंबई का मरीन ड्राइव हो या दिल्ली का इंडिया गेट, गोवा का कोई रिसॉर्ट हो या बंगलौर का कोई बिजनेस पार्क हो बूज ही शहरी गतिशीलता अनुभव का नंबर वन पर्याय होगा।
Booz Scooter Shark Tank India Investment
रुतविज दसाडिया (Rutvij Dasadia) ने बूज़ स्कूटर में 15% इक्विटी के बदले ₹40 लाख की मांग करी थी।
रुतविज दसाडिया (Rutvij Dasadia) ने बूज़ स्कूटर में 50% इक्विटी के बदले ₹40 लाख की फाइनल डील करी थी।
Booz Scooter Investors In Shark Tank India
Booz Scooter Investors (बूज़ स्कूटर के) शार्क टैंक इंडिया में निवेशक हैं शार्क विनीता सिंह और शार्क अशनीर ग्रोवर।
Booz Scooter Valuation
₹2.67 करोड़ (₹40 लाख / 15% = ₹40 लाख *100 /15 =₹2,66,66,666.67)
Booz Scooter Founder Name | Booz Scooter Shark Tank India Pitcher
बूज़ स्कूटर के फाउंडर का नाम रुतविज दसाडिया (Rutvij Dasadiya) है जो जामनगर से हैं। लेकिन वह अहमदाबाद में रहते हैं। रुतविज ने ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की स्टडी की है। रुतविज ने बूज मोबिलिटी की शुरुआत 2017 अक्टूबर मैं की थी।
Booz Scooter Website | Booz Mobility |
Booz Scooter Instagram Account | Ride Booz |
Booz Scooter Founder Instagram Account | Rutvij Dasadiya |
बूज़ मोबिलिटी शार्क टैंक इंडिया के बारे में | About Booz Scooter Shark Tank India
रुतविज दसाडिया (Rutvij Dasadia) ने कार्यक्रम में बताया की – बूज़ स्कूटर अर्बन मोबिलिटी एक्सपीरियंस (Urban Mobility Experience) देता है। बूज़ मोबिलिटी साउथ एशिया का पहला ऐप आधारित स्कूटर ऑपरेटर सर्विस (Booz Mobility -South Asia’s First App Operated Scooter Service) है। इसका अपयोग बिजनेस पार्क, इंडस्ट्रियल एरिया, रेजिडेंशियल एरिया, कमर्शियल पार्क, होटल, कॉलेज कैंपस, टूरिस्ट और पब्लिश प्लेस पर किया जा सकता है। बूज़ स्कूटर एक इलेक्ट्रिक चार्जेबल स्कूटर (Electric Chargeable Scooter) है, जिसे लोग बड़ी आसन से ओपरेट करके एक जगह से दूसरी जगह जल्दी ही यात्रा कर सकते हैं।
2017 में रुतविज दसाडिया को बूज़ स्कूटर का आइडिया आया था। तब वो पढाई कर रहे थे और उनका हॉस्टल उनके कॉलेज से दूर था। उस वक़्त उनको गाड़ी की जरूरत थी। पर उनको खरिदना नहीं था। उन्हें सिर्फ एक बार इस्तेमाल कर के छोड़ दिया जाय वेसा कुछ चाहिए था। और फिर अक्टूबर 2017 में बूज़ स्कूटर को शूरु किया। और 2019 दिसंबर से जनवरी 2020 तक मुफ्त सवारी दे कर उपयोगकर्ता से अपना समीक्षा (review) देने के लिए कहा। शुरू के दिनों में रुतविज दसाडियाने अपने पिता के साथ 9.5 लाख का निवेश किया है।
जनवरी 2020 से ले कर के मार्च 2020 तक उन्होंने बिजनेस किया फिर लॉकडाउन की वजह से बंद करना पड़ा फिर लॉकडाउन खुलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया और अभी तक कुल मिला के 10 महीने तक बिजनेस किया है। इस 10 महीने में 10 लाख का रेवेन्यू है ।
बिजनेस पार्क, इंडस्ट्रियल एरिया, रेजिडेंशियल एरिया, कमर्शियल पार्क, होटल, कॉलेज कैंपस, बराबर इलेक्ट्रिक किक स्कूटर किराए पर देते हैं और चार्जिंग स्टेशन, चार्जिंग केबल और प्लग-इन प्लगआउट मासिक शुल्क पर अलग है। और बूज़ स्कूटर पब्लिक प्लेस मै पे पर गो (Pay Per Go), यानी की जीत आप इस्तेमाल करोगे उतने चार्ज पर आपको सर्विस देता है।
बूज़ स्कूटर को इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है? | How To Use Booz Scooter ?
बूज़ स्कूटर को इस्तेमाल करने के लिए उपयोगकर्ता को अपने मोबाइल में एप्लिकेशन डाउनलोड करना पड़ता है। फिर उसमे अपना अकाउंट बनाना कर के वो अपना मासिक सब्सक्रिप्शन ले कर बूज़ स्कूटर को उपयोग कर सकता है। बूज़ स्कूटर उपयोग करने का एक और तारिका है जहां उपयोगकर्ता के पास एक आरएफ आईडी कार्ड होगा जिसे टैप कर के स्कूटर का उपयोग किया जा सकता है।
बूज़ मोबिलिटी के सब्सक्रिप्शन की किम्मत क्या है ? | What is Booz Scooter Price & Monthly Subscription ?
दो या अधिक एक्सेस पॉइंट के लिए बूज़ स्कूटर के प्लस और प्रो मंथली प्लान बनाया गया है।इस्तेमाल के लिए अनेक ग्राहक के ख्याल से इसकी उपयोगिता और किम्मत को बनाया गया है;
- Booz Plus
ऐप आधारित 20 बूज़ स्कूटर्स की मासिक फ्लीट सब्सक्रिप्शन प्रदान किया जाता है। इस प्लान में बूज़ अपनी और से डेली मेंटेनेंस, क्लीनिंग और चार्जिंग अपनी और से देता है।
- Booz Pro
बूज़ प्रो ऐप आधारित 20 बूज़ स्कूटर के प्रीमियम फ्लीट के मालिक हैं। इसमें डेली मेंटेनेंस और क्लीनिंग के साथ कस्टम ब्रांडेड फ्लीट प्रदान किया जाता है।
- Booz Elite
होटल, क्लब, रिसॉर्ट और हॉस्पिटैलिटी प्रॉपर्टीज के लिए बूज स्कूटर का बूज एलीट प्लान। इसमें उपर्युक्त सेवाओं से अतिरेक में हेल्मेट्स और राइडर इन्शुरन्स (Helmets & rider insurance) को शामिल किया गया है। इसमें चार्जिंग और डॉकिंग स्टेटशंस (Charging & Docking stations) भी जोड़े गए हैं।
बूज़ स्पॉट्स से गाइडेड इलेक्ट्रिक साइकिल टूर आपके अवकाश के दौरान आस-पास की अनदेखी सुंदरता के लिए रुकते हैं। आतिथ्य भागीदारों से प्रति घंटा दरों पर बूज़ ई-बाइक किराए पर दी जाती है।
शार्क अनुपम मित्तल बूज़ मोबिलिटी बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Booz Mobility Business Expert Comments)
Business Valuation
शार्क अनुपम ने शुरू में ही वैल्यूएशन के बारे में सवाल किया था जिसपे ऋत्विज ने बताया था की वैल्यू लगभग 2.6 करोड़ जितनी हो रही है।
Product Build
उसके बाद एपिसोड में प्रोडक्ट के बिल्ड देखने शार्क अनुपम ने अनुमति मांग कर प्रोडक्ट को खुद चलाकर देखा।
Scaleability
शार्क अनुपम ने टिपण्णी में यह भी कहा कि, यह घोडा गाडी का बिज़नेस है क्योंकि स्केलेबल नहीं है। उनकी राय में यह ऑपरेशन और मेंटेनेंस बिज़नेस है। और ऐसे बिज़नेस में जब डेंसिटी हो, जैसे को पूरा शहर जुड़ा हो तो यह हो सकता है। एक ही कैंपस में यह बिज़नेस बनाना पॉसिबल नहीं है।
Product App
बिज़नेस पिचर ने प्रोडक्ट डेमो में बताया था के तीन तरीके से इसे एक्सेस किया जा सकता है। मोबाइल अप्प, मेंड स्टेशन फॉर रिक्रिएशन और RF ID cards जिसे टेप करते ही राइड ली जा सकती है। शार्क अनुपम मित्तल ने उनके अप्प की मंच पर सराहना कि थी।
शार्क अनुपम मित्तल Questions Interpretation for बूज़ मोबिलिटी बिज़नेस (Booz Mobility Business)
Business Valuation
बिज़नेस की किम्मत के आगे की निवेश और इक्विटी के हिसाब की बात हो सकती है, इसलिए बिज़नेस वैल्यूएशन तो हर बिज़नेस में समझना जरुरी है।
Product Build
प्रोडक्ट की बातें सही हो लेकिन वो इस्तेमाल के लिए पर्याप्त क्वालिटी का होना भी जरुरी है। इसलिए निवेश के पहले व्यवहारिक जांच करना बहुत जरुरी हिस्सा है।
Scaleablity
शार्क अनुपम ने सकलीब्लिटी कि बात कि जिसके बारे में हमारी पोस्ट पढ़ सकते है। इस व्यवसाय में इलेक्ट्रिक वेहिकल बेचा नहीं जा रहा है। प्रोडक्ट किम्मत बिज़नेस में लग चुकी है। साथ ही इसे संभालकर मेन्टेन करने में की किम्मत भी जा रही है। जब कम लोग जुड़ेंगे तो यह सब किम्मत के ऊपर आय होनी चाहिए।
सारा गणित यह है कि एक ढांचे का खर्च कितनी सेवा दे सकता है और कितने समय तक? अगर सिमित सेवा केंद्र से इतने ग्राहक बनते हैं – जो ये सब खर्च के साथ साथ आय प्रदान कर सके, तो ही यह बिज़नेस स्ट्रक्चर स्केलेबल और प्रॉफिटेबल बन सकता है। उत्पाद भारतीय इंफ्रास्ट्रक्ते में सिमित तरह से प्रसारित किया जा सकता है। इसलिए शार्क अनुपम ने इसे व्यवहारिक रूप से स्केलेबल का मौका कम देखते हुए इसे निवेश के लायक बिज़नेस नहीं है, ऐसी राय रखी है।
Product App
बिज़नेस अप्प में सभी पक्रिया को समझाते हुए बताया गया था। यूजर फ्रेडंली बिज़नेस एप्लीकेशन होने से ग्राहक जुड़ने प्रेरित होंगे। अगर ग्राहक कंफ्यूज होते ऐसी अप्प होती तो बिज़नेस करना मुश्किल हो जाता। इन सभी कमेंट के साथ शार्क अनुपम निवेश से बाहर हो जाते हैं।
शार्क अमन गुप्ता बूज़ मोबिलिटी बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Booz Mobility Business Expert Comments)
शार्क अमन ने शुरू में ही अपनी राय में बताया की वे पहले नहीं है, ऐसे बहुत सारे लोग मैनुफेक्चर करते हैं। जिसपे बिज़नेस पिचर रुतवीज ने बताया की वह यह प्रोडक्ट बनाते नहीं है, वे सिर्फ ऑपरेट करते हैं। शार्क ने काउंटर भी किया की सिर्फ थपे लगाते है, माने ब्रांडिंग करते हैं। तो रुतवीज ने बताया के वे वो भी नहीं करते हैं। शार्क और बिज़नेस पिचर ने बिज़नेस इस तरह की राइड प्रदान करने की सेवा के लिए है उसपर बात आगे बढ़ाई। बिज़नेस पिचर ने स्पष्ट किया की वे सर्विस प्रोवाइडर हैं और रिटेलर नहीं हैं।
How Much Business Investment Is Done Till Now In Booz Mobility?
शार्क अमन ने आगे के वार्तालाब में यह भी कहा की ४ लाख की आय के पीछे आपने इस्पे कितना निवेश किया हुआ है। बिज़नेस पिचर ने इसका जवाब देते हुए बताया की अब तक टोटल इन्वेस्टमेंट में उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर 9.5 लाख निवेश किये हैं।
शार्क अमन ने कहा की सिर्फ उतना ही नहीं, उन्होंने ने ३ साल की सैलरी भी इसके पीछे छोड़ी है तो लगभग 10 lakh * 3= 30 लाख उन्होंने गवाय हैं।
No Product Differentiator?
शार्क अमन ने बिज़नेस के खासियत को लकर ही सवाल जवाब किये । उन्होंने बिज़नेस क्या है, इसपर गहराई से बातचीत की। बिज़नेस सेवा प्रधान है यह स्पष्ट करने के बाद भी वे बिज़नेस पिचर से एहि बताना चाहत्ते थे, की मार्किट गैप को पहचानने के बावजूद यह गैप भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर में सिमित स्थल में लागू हो पायेगा। उसमें भी जो खुद उत्पाद बनाने वाले है, वे यह सेवा के लिए आगे आ ही सकते हैं।
अगर वो नहीं आये तो दूसरा भी आ सकता है। व्यापर ने २ साल में लागत भी पूरी नहीं की है। बड़े व्यापारी इसमें आकर नया मार्किट बना सकते है और साथ ही इसके आगे बढ़ने कोई और ख़ास खासियत नहीं है, जो सिर्फ यही बिज़नेस दिला सके।
बिज़नेस पिचर रुतवीज इसपे एक बात रखी के उनका मनुफक्टेरर के साथ Exclusive Agreement है। जिसपे शार्क अश्नीर ने जताया के भारत में काफी डुप्लीकेट चीज़े बाहर आ जाती है। ऐसे एग्रीमेंट के कोई मायने नहीं, जिसके बलबूते पे बिज़नेस यु एस पी गईं सके।
शार्क अमन गुप्ता Questions Interpretation for बूज़ मोबिलिटी बिज़नेस (Booz Mobility Business)
बातचीत करके शार्क ने जानना चाहा बिज़नेस क्या है और इसमें अलग क्या है। इलेक्ट्रिक वेहिकल लेकर इंटरप्रेन्योर आये हैं , लेकिन यह उनका मुख्य उत्पाद नहीं है । यह उप्ताद स्थानिक तौर पर गतिशीलता के लिए सहायक संसाधन है। इस तरह के संसाधन छोटी मोटी गतिशीलता को सरल बनाने के लिए सेवा रूप में दी जाने वाली ई बाइक है। बिज़नेस क्या दे रहा है, यह उस चलन और हर बात के लिए प्राथमिक चर्चा का विही है । जिसे शार्क अमन ने शुरू में ही स्पष्ट कर लिया।
How much Business Investment is done till now in Booz Mobility?
शार्क अमन की बात में बिज़नेस पिचर को यह बताना था की ४ लाख की आय बताने से पहले उसमें लगे हुए समय और निवेश की किम्मत बहुत है। और व्यापार में ऐसी कोई प्राथमिक गुणवत्ता नहीं है , जो कोई और न कर सके। बिज़नेस मार्किट में आगे विकसित होने के लिए होनेवाली मुश्किलों का इतनी साड़ी चर्चा और निवेश की रककम छुड़ाने तक के आसार बिज़नेस में नहीं लग रहे हैं, जिसके कारण एक एक करके शार्क भी पीछे हो रहे हैं।
No Product Differentiator?
शार्क अमन पहले से उस ही तरह से सवाल कर रहे थे, जिसमें वे बिज़नेस को समझ सके के क्या नया कर दिखाने बिज़नेस ने प्रस्तुति की है। बिज़नेस मॉडल और निवेश की पूरी जानकारी लेते हुए, उन्हें जो बात लग रही थी की इसमें कुछ भी ऐसा नहीं जिस कारण बिज़नेस आगे अपने पेहचान बनाते हुए मुनाफा कर सके। बिज़नेस की अपने खासियत की कमी और बिज़नेस के वर्तमान परिस्तिथी का आंकलन करते हुए शार्क अमन निवेश से बाहर आ जाते हैं।
शार्क अश्नीर ग्रोवर बूज़ मोबिलिटी बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Booz Mobility Business Expert Comments)
Business Biggest Resource is Business Entrepreneur
शार्क अश्नीर ग्रोवर ने बताया उनके कोफाउंडर शाश्वत भी भावनगर से है और आधी टेक टीम भी भावनगर से है। उनके हिसाब से वहाँ के लड़के बड़े तेज होते हैं। शार्क अश्नीर ने उनके बैकग्राउंड को लेके उनमे काफी आत्मा विश्वास जताया।
Business Market
शार्क अश्नीर ने सवाल किया जब आप बोल रहे हो Intra Campus Mobility आपने कौनसे कैंपस में इसे लगाया है? बिज़नेस पिचर ने बताया की उन्होंने गांधीनगर में २ स्पॉट्स और १ पब्लिक यूनिवर्सिटी में इसे लगाया है। शार्क अश्नीर ने पिचर से पुछा की क्या उन्होंने होटल, रिसोर्ट में इसे सेल करने ट्राई किया? जिसपे रुतवीज ने बताया की वे गोवा में इसपर काम कर रहे हैं। ललित, दी फन चैन और मैरियट में इसकी बात चल रही है।
Business Strategy
शार्क अश्नीर ने बताया की इस बिज़नेस को बढ़ाने में मेहनत बहुत लगनेवाली है। उन्होंने ने उदाहरण में Mygate के बिज़नेस की बात की जहाँ प्राथमिक व्यवसाय बहुत आम लगता है, लेकिन उस कम्युनिटी में कौन आ रहा है, जा रहा है, उस डाटा की वैल्यू है। इस ही तरह इसमें भी प्रेमाइसिस के डाटा को अच्छे से बनाने में मेहनत की तो नयी बिज़नेस स्ट्रेटेजी बन सकती है।
शार्क अश्नीर ग्रोवर Questions Interpretation for बूज़ मोबिलिटी बिज़नेस (Booz Mobility Business)
Business Biggest Resource is Business Entrepreneur
बिज़नेस में निवेश करने के लिए बिज़नेस या बिज़नेस इंटरप्रेन्योर के ऊपर ही निवेश करनेवाले डाव लगाते हैं । शार्क अश्नीर ने इंटरप्रेन्योर के काबिलियत के ऊपर बातचीत करते हुए उनपर निवेश करने के लिए अपनी दिलचस्पी जताई।
Business Market
शार्क अश्नीर ने Intra Campus Mobility के सवाल से जानना चाहा के भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सिमित रूप से इस बिज़नेस के लिए उचित है। इस बिज़नेस की असली मार्किट और अबतक का विस्तार को जांचना बहुत महत्व पूर्ण है। Potential Market के साथ साथ Real market के बीच का फर्क को देखना भी उतना ही महत्त्वपूर्ण है। साथ ही होटल और अन्य सवाल जवाब में उन्होंने ने आगे के विस्तार के लिए प्रतिक्रिया भी जानी, जिससे बिज़नेस के विस्तार को जाने बहुत मदद मिल सकती है।
Business Strategy
शार्क अश्नीर ने मौजूदा व्यसायिक परिस्तिथि में काफी मेहनत होने की संभावना बतायी। साथ ही बिज़नेस अबतक मार्किट में नया है तो इसके सम्बन्ध में डाटा को लेकर अपनी कम्युनिटी बनाने का सुझाव रखा। इस बिज़नेस में नयी बदलाव और स्ट्रेटेजी से आगे बढ़ने के लिए बिज़नेस के लिए शार्क अश्नीर ने एक आउट ऑफ़ बॉक्स सोचने के लिए एक नया दष्टिकोण प्रस्तुत किया।
शार्क नमिता थापर बूज़ मोबिलिटी बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Booz Mobility Business Expert Comments)
Business Sales
शार्क नमिता ने सेल्स क्या है लास्ट ईयर का उसपर बातचीत जारी की। बिज़नेस पिचर रुतवीज ने बताया की दिसंबर 2019 में उन्होंने शुरू किया जहाँ वे फ्री राइड्स के साथ रिव्यु लेने जनवरी 14 तक कार्यशील रहे। बिज़नेस के तौर पे जनवरी, फरवरी और मार्च 2020 तक ऑपरेट किया। उसके बाद लोकड़ाउन आया। फिर नवंबर में उन्होंने बिज़नेस फिर शुरू किया। ऐसे करके Total Operational Months 10 महीने का है, जिसमें 4 Lakhs की सेल्स उन्होंने की है।
शार्क नमिता थापर Questions Interpretation for बूज़ मोबिलिटी बिज़नेस (Booz Mobility Business)
Business Sales
शार्क नमिता ने सेल्स को लेकर बिज़नेस विस्तार और आय की संभावनाओं को जाने सवाल किया। एक बिज़नेस की बातचीत उसके सेल्स और आय के ऊपर चर्चा किया बिना बिलकुल अधूरा है। ४ महीने के गतिशील होने पर पूरी तरह से नए व्यवसाय पर ४ लाख की रक्क्म यह समझना बहुत अलग हो जाता है। विपरीत के सिर्फ ४ लाख की बात हो। बिज़नेस के आकड़े उसके सूझ बुझ के बिना कोई मायने नहीं रखते। लम्बे समय में लम्बे दृष्टिकोण रखकर ही आगे बढ़ सकते हैं।
शार्क विनीता सिंह बूज़ मोबिलिटी बिज़नेस एक्सपर्ट कमेंट (Booz Mobility Business Expert Comments)
Business Innovation and Idea
शार्क विनीता सिंह भावनगर में काफी साल रहे हैं। उनकी नानी वहाँ रहती थी। उनकी स्कूल भी वही थी। वे IIT कैंपस में 4 km साइकिल चलाते थे। उनके हिसाब से ये भविष्य का बिज़नेस बनने के सक्षम है। लेकिन उन्हें ये शंका है की यह बिज़नेस का भविष्य बपपज़ बन पायेगा या नहीं ये कह नहीं सकते हैं। साथ ही शार्क अश्नीर के योगदान इस बिज़नेस के लिए चाहिए होगी। उनकी कुशलता नहीं है इस बिज़नेस में जीतनी शार्क अश्नीर के आने से बनेगी। भावनगर की भावनाओ में भाव लगाने की बात भी हुई। बिज़नेस आईडिया और बिज़नेस इंटरप्रेन्योर पे भरोसा जताते हुए, शार्क विनीता ने उनके साथ निवेश में जुड़ने का निर्णय लिया।
शार्क विनीता सिंह Questions Interpretation for बूज़ मोबिलिटी बिज़नेस (Booz Mobility Business)
Business Innovation and Idea
शार्क विनीता सिंह भावनगर में काफी साल रहे हैं। उनकी नानी वहाँ रहती थी। उनकी स्कूल भी वही थी। वे IIT कैंपस में 4 km साइकिल चलाते थे। उनके हिसाब से ये भविष्य का बिज़नेस बनने के सक्षम है। लेकिन उन्हें ये शंका है की यह बिज़नेस का भविष्य बपपज़ बन पायेगा या नहीं ये कह नहीं सकते हैं। साथ ही शार्क अश्नीर के योगदान इस बिज़नेस के लिए चाहिए होगी। उनकी कुशलता नहीं है इस बिज़नेस में जीतनी शार्क अश्नीर के आने से बनेगी। भावनगर की भावनाओ में भाव लगाने की बात भी हुई। बिज़नेस आईडिया और बिज़नेस इंटरप्रेन्योर पे भरोसा जताते हुए, शार्क विनीता ने उनके साथ निवेश में जुड़ने का निर्णय लिया।
Booz Scooter Shark Tank India Episode
Conclusion
Booz Scooter Business की इस पूरी बातचीत में आपके अपने बिज़नेस दृश्टिकोण जरूर होंगे। आप इस चर्चा पे अपने दृष्टिकोण से बातचीत जारी कर सकते हैं। अगर आप शार्क होते तो क्या आप इस बिज़नेस में निवेश करते ? इस विचार से सोचकर आप हाँ और न के लिए बिज़नेस विषय के व्याख्या को और गहराई से समझ बनाने इस प्लेटफॉर्म में जुड़ सकते हैं।
Booz Scooter Business Full Review करते हुए हमनें कई बिज़नेस शब्द की बात की है। यही बातें हमको बिज़नेस की समझ देकर हमें सिखाते रहती है। इसलिए शार्क टैंक इंडिया इन हिंदी रिव्यु ब्लॉग में हम आपको बिज़नेस विषयों के लिए हिंदी में चर्चा बनाये रखने और आसान तरीके से छोटे छोटे शब्द से एक बड़ी समझ बनाने का प्रयास करते रहेंगे।