Shark Tank India Season 3 OYO Founder Ritesh Agarwal ने स्टार्टअप इंडिया से बात करते हुए प्रशंसा की और जताया की भारत में 100 यूनिकॉर्न के विकास प्रेरणादायी है। लेकिन साथ ही चेतावनी दी है कि मूल्यांकन की रिपोर्ट और प्रस्तुति अस्थायी है। उन्होंने स्टार्टअप इंडिया के ट्विटर पेज पर स्टार्टअप का प्रोत्साहन बनाने प्रतिक्रिया दी है।
उस वीडियो पोस्ट में शार्क रितेश अग्रवाल ने बताया है कि, हम भारत को दुनिया का सबसे बड़ा उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए गौरव की ओर बढ़ रहे हैं।
ट्विटर पर वीडियो कमेंट में रिष अग्रवाल ने बताया था – “I am bullish on Indian entrepreneurs taking the world by storm. Founders should remember that valuations are temporary, values are forever.” जिससे हर कोई बिज़नेस को बिज़नेस ओनर होने की जवाबदारी सरलता से बताई गयी है और साथ सफल होने की कुंजी भी बताई गयी है।
Shark Tank India Season 3 OYO Founder Ritesh Agarwal ने अपने इंटरप्रेन्योर के सफर में वेंचर कैपिटल और इन्वेस्टर की प्रतिक्रयाओं का धन्यवाद देते हुए अपने शार्क जज बनने के योगदान और भूमिका की सराहना की है।
उन्होंने इसे अवसर मानकर इंटरप्रेन्योर जगत में भाग लेने के लिए उत्साह भी बताया। साथ ही इंटरप्रेन्योर और इन्वेस्टर के संबंधों के बारे में किस्सों को इंटरनेट पर अपने बयानों के साथ प्रोत्साहित किया है।
Shark Tank India Season 3 OYO Founder Ritesh Agarwal ने SIMCARD बेचने का काम किया है । उनके संगर्ष के दिनों की बातचीत Sandeep Maheshwari जैसे यूट्यूब चैनल पर भी बतायी गयी है।
उन्होंने उस पॉडकास्ट में बताया है कि एक प्रामाणिक आवास माने Assured Stay Option की कमी को उन्होंने परखते हुए, होटल बिज़नेस को बेहतर सेवा दिलाने सक्षम बनाते हुए ग्राहकों को जोड़ने की श्रृंखला के बारे में अपनी मेहनत प्रदान की। समाधान की युक्तियों को जोड़कर उन्होंने बिज़नेस को खुद जुड़ने की सोच प्रदान की, जहाँ उन्होंने समस्या और समाधान को जोड़ने की मेहनत से बिज़नेस की उपज की।
Shark Tank India Season 3 Judge Ritesh Agarwal OYO एक इकोसिस्टम है, जो ऐसे प्रमाणिकता के साथ आवास या Stay Hotel Booking प्रदान करता है। OYO बिज़नेस अब 800 श्हरों में व्याप्त है , जो न केवल भारत में है, बल्कि 80 देशों में है।
उन्होंने 18 वर्ष की उम्र में बुसिनेस बनाया और उसकी नेटवर्थ को रुपये 80 हजार करोड़ तक लाया है। आज उनकी खुदकी नेटवर्थ सूत्रों के अनुसार रुपये 16 हजार करोड़ बतायी जा रही है।
Shark Tank India Season 3 Judge Ritesh Agarwal OYO वर्ष 1993 में जन्मे हैं। इतनी काम उम्र के बावजूद उनके बिज़नेस के अनुभव को लेकर हर कोई बात कर रहा है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया page पर डोसा खाते हुए तस्वीर जारी की है, जिसमें वह बता रहे है कि ‘OG Shark Tanks’ Bengaluru dosa joints ही है। भारत में पंप रहे इंटरप्रेन्योर के जज़्बे को आगे बढ़ाने की इस नई बातचीत से हम बिज़नेस के बारे में सीखते रहेंगे।
Must Read:
Actor Ranveer Singh Invests in Shark Vineeta Singh Sugar Cosmetics
Deepika Padukone’s Startup Investment KA Enterprises Portfolio
Ritesh Agarwal Founder of OYO Shark Tank India Season 3 New Shark [Judge]