Is Zomato Founder Deepinder Goyal New Shark Tank India Season 3 Judge

WhatsApp Channel Join Now

Shark Tank India Season 3 New Eighth Shark Judge का फोटो शार्क टैंक इंडिया के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर प्रस्तुत किया गया है। हालांकि शार्क टैंक इंडिया के दोनों ही सीजन में एक ख़ास एपिसोड भी रिलीज़ किया गया था।

पहले शार्क टैंक इंडिया सीजन के एक्सक्लूसिव एपिसोड में कोई नया शार्क नहीं था। लेकिन शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में Gateway to Shark Tank India के ख़ास एपिसोड में एक नए शार्क को उस एपिसोड में बताया गया थे।

Shark Tank India Season New Eighth Shark Judge को उस सीजन में सिर्फ ख़ास एपिसोड वाले एकलौते एपिसोड में Gateway to Shark Tank India में ही बताया गया था।

WhatsApp Channel Join Now

इस शार्क जज का नाम Vikas D Nahar है, जो Business Happilo के फाउंडर है। हालांकि इंस्टाग्राम पर बताये गए इस नए फोटो में सभी शार्क्स की तसवीरें अलग एपिसोड्स की है और यह नया फोटो भी एकदम से नए एपिसोड की लग रही है। इस तस्वीर में इस नए शार्क के एपिसोड की जानकारी नहीं दी गयी है।

shark tank india new judge zomato founder

Shark Tank India Season New Eighth Shark Judge की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया कैप्शन में लिखा है की यह सब शार्क इस हफ्ते दिखाए जायेंगे।

लेकिन इस नए शर्क और ओयो फाउंडर रिस्टस हगरवाल दोनों शार्क को मुख्या शार्क के तौर पर दर्शाया जायेगा या ख़ास एपिसोड इसके बारे में कोई बात नहीं बताई गयी है।

Shark Tank India Season New Eighth Shark Judge FAQ

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के लिए कितने शार्क जज हैं?

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के इंस्टाग्राम पर एक और शार्क के बारे में तस्वीर जारी की गयी है । अबतक के 7 शार्क बताने के बाद भी यह एक नए शार्क को बताया गया है।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के लिए कितने शार्क जज के नाम अबतक बताये गए हैं?

  • शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के लिए सात शार्क जज के नाम अबतक बताये गए हैं। उन सभी शार्क जज के नाम है;
  • शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)
  • शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)
  • शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain)
  • शार्क नमिता थाप्पर (Shark Namita Thappar)
  • शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh)
  • शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal)
  • शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agarwal)

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के आठवे शार्क जज के Emoji Hint में क्या दिया गया है?

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 सोशल मीडिया इंस्टाग्राम कैप्शन में Emoji Hint सभी पांच शार्क को प्रस्तुत कर रहे हैं। इस हिंट को हम समझने की कोशिश करते हैं;

This week’s Shark Panel:

WhatsApp Channel Join Now

🦈= 👰🏻‍♀🤵🏻+ ⛵+ 💊+💋 + 🟥
👰🏻‍♀🤵🏻- shaadi.com – शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal)
⛵ – Boat – शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)
💊- Pharma – शार्क नमिता थाप्पर (Shark Namita Thappar)
💋- Cosmetics – शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh)
🟥- क्या यह जोमाटो है ?

shark tank india new judge zomato founder

Must Read:

क्या Zomato के Founder बनेंगे शार्क टैंक के नए जज?

क्या Karan Johar Peyush Bansal के बिजनेस Lenskart के Co-founder हैं?

जानिये Shark Tank India New Judge Ritesh Agarwal की कहानी।

Conclusion

Shark Tank India Season 3 New Judge नए शार्क की तस्वीर होगी या ओयो फाउंडर रितेश अग्रवाल होंगे यह स्पष्ट नहीं किया गया है। शायद दोनों शार्क एपिसोड में दिखे या फिर कोई एक शार्क ख़ास एपिसोड में दर्शाये जा सकते हैं।

क्योंकि अटक के दोनों सीजन में आठ शार्क मुख्य एपिसोड में नहीं रहे हैं। हालांकि इन नए नामों को देखकर शार्क टैंक इंडिया सीजन ३ देखने उत्साह बन रहा है।

Shark Tank India Season 3 New Eighth Shark Judge Emoji Hint में भी इस नए शार्क तस्वीर के साथ लिखा है कि =”This week’s Shark Panel”, जिससे लग रहा है कि यह इस हफ्ते में ही शार्क जज के साथ एपिसोड रिलीज़ होगा।

लेकिन टेलीविज़न पर इस कार्यक्रम के आने के बारे में कोई विज्ञापन नहीं बताया गया है। आप सबको क्या लगता है इस नए शार्क के बारे में, इसपर अपने कमेंट देकर इस कार्यक्रम के उत्साह में शामिल जरूर होना और बिज़नेस के बारे में सिखने का जज़्बा जागृत रखना।

Loading poll ...

Leave a Comment

Top 6 Indian Cities With Highest Number of Billionaires List: All 6 New Judges of Shark Tank India Season 3 Shark Tank India New Judge: Who is Radhika Gupta? 10 Startups Backed By Ranveer Singh And Deepika Padukone Honasa Consumer’s IPO – Highlights, Offer Size, Objects