A Little Extra Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अ लिटल एक्स्ट्रा (A Little Extra) को Shark Tank India Season 3 में Extra Size की बात करते देख हमें बड़ी साइज़ के कपडे या कोई अनोखे ब्रांड जैसे पहले के शार्क अंक इंडिया सीजन पर आये अंगरखा (angrakhaa) जैसे बिज़नेस की अपेक्षा बन जाती है।

लेकिन यह बिज़नेस कपड़ो या बड़ी साइज़ के कोई वास्तु के बारे में नहीं, यह एक ज्वेलरी और एक्सेसरीज का व्यवसाय है। बड़े ही रोचक अंदाज़ में बिज़नेस पच लानेवाली दीक्षा ने शार्क जज से इन्वेस्टमेंट डील ली या नहीं, इसके बारे में आज की इस पोस्ट के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे।

A Little Extra Vision

अ लिटल एक्स्ट्रा (A Little Extra) का मकसद है कि हाथों से बनी हुई अद्वितीय और दुर्लभ ज्वेलरी को लोगों को प्रदान करें।

A Little Extra Shark Tank India
A Little Extra Shark Tank India

A Little Extra Founder

दीक्षा सिंघी (Diksha Singhi) ने दिल्ली विश्वविद्यालय(Delhi University) से पत्रकारिता और जनसंचार (Journalism and मास्स Communication) की पढ़ाई की है।

अ लिटल एक्स्ट्रा (A Little Extra) से पहले उन्होंने दी क्रिएटिव की (The Creative Key) का नेतृत्व किया है। उन्होंने कंटेंट राईटर (Content Writer) की भूमिका में भी काम किया है।

A Little Extra Shark Tank India
A Little Extra Shark Tank India

About A Little Extra – Quirky Jewellery Brand

अ लिटल एक्स्ट्रा फाउंडर दीक्षा सिंघी (A Little Extra Founder Diksha Singhi) ने बिज़नेस पिच में बहुत ही अनोखे शब्दों में अपने बिज़नेस के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि “मेरा एक्स्ट्रा साइज (Extra Size) मेरी एक्स्ट्रा पर्सनालिटी (Extra Personality) मेरा एक्स फैक्टर (X Factor) है। अपने एक्स फैक्टर (X Factor) के साथ मैंने शुरुवात करी अ लिटल एक्स्ट्रा (A Little Extra) ! “

अ लिटल एक्स्ट्रा -क्विर्की ज्वेलरी ब्रांड (A Little Extra -Quirky Jewellery Brand) में बिज़नेस पिचर दीक्षा ने बहुत ही हंसी मज़ाक के माहौल में अपने मारवाड़ी खानदान में हिसाब किताब और धंदे कि बात करते हैं, उसके बारे में बातचीत प्रस्तुत की। वह कान की बाली, मांग टिका, कीचेन, गले का हार, बेल्ट जैसे एक्सेसरीज बेचते हैं।

A Little Extra Shark Tank India
A Little Extra Shark Tank India

A Little Extra Business Statistics

  • 2020 में अ लिटल एक्स्ट्रा (A Little Extra) बिज़नेस को शुरू किया गया था।
  • अ लिटल एक्स्ट्रा (A Little Extra) बिज़नेस को सिर्फ ₹5 हजार में शुरू किया गया था।
  • अबतक अ लिटल एक्स्ट्रा (A Little Extra) ने ₹1 करोड़ 6 लाख कमाएं हैं।
  • 500 से अधिक डिज़ाइन के 80 हजार से अधिक प्रोडक्ट को को अ लिटल एक्स्ट्रा (A Little Extra) बिज़नेस में बेचा गया है।
  • उनके 90 प्रतिशत प्रोडक्ट हाथों से बने हुए होते हैं और वही उनका प्राथमिक व्यावसायिक खासियत है।
  • 75% अ लिटल एक्स्ट्रा डीसाइन (A Little Extra Designs) होते हैं और 25 वह अन्य जगहों से जमाते हैं।
  • अ लिटल एक्स्ट्रा प्रोडक्ट्स (A Little Extra Products) की एवरेज सेल्लिंग प्राइस ₹450 है।
  • उनके सभी प्रोडक्ट के दाम 4X से 5X तक होते हैं।
  • Instagram Followers लगभग 199K रहते हैं।
  • लगभग 60% तक सेल्स फैब्रिक ज्वेलरी से होता है।
  • इंडियन फैशन ज्वेलरी मार्किट साइज (Indian Fashion Jewellery Market Size) ₹16 हजार करोड़ की है।
  • डिजाइन से उत्पादन तक का समय (Time Taken From Design to Production) 45 Days है।

अ लिटल एक्स्ट्रा यूनिट इकोनॉमिक्स (A Little Extra Unit Economics)

  • कॉस्ट (COGS)-25%
  • पैकेजिंग (Packaging) -4.5%
  • Rent, Overheads, Electricity,Maintenence & Others – 14%
  • एड स्पेंड (Ad Spend) – 6%
  • सलारिस (Salaries) – 15%
  • Shopify & Razorpay Commission -3.5%
  • शिपिंग कॉस्ट (Shipping Cost) – 7%
  • Profit Before Tax – 25%
  • इनेक ग्राहकों में रिपीट रेट (Repeat Rate) – 17% से 18% है।

अ लिटल एक्स्ट्रा सेल्स (A Little Extra Sales)

  • FY 20 – 21 – ₹17 लाख
  • FY 21 – 22 -₹47 लाख
  • FY 22 -23 – ₹1.22 करोड़ (नेट मर्जिंग – 11%)
  • FY 23 – 24 (Projected Sales) – ₹2 करोड़ (नेट मर्जिंग – 25%)

A Little Extra Equity Structure – सारा व्यवसाय फाउंडर के पास ही है और कोई निवेशक इस बिज़नेस में अभीतक नहीं लिया गया है।

A Little Extra Business पर Shark Judges का Investment Guidance

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) को A Little Extra Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

अ लिटल एक्स्ट्रा फाउंडर दीक्षा सिंघी (A Little Extra Founder Diksha Singhi) से शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) पूछते हैं कि
इसमें कोई Success Story है बड़ी ? तो दीक्षा उन्हें बताती हैं कि वॉयला (Voyla) जैसे एक ब्रांड है।

लेकिन जब शार्क अमन ने पुछा कि वह ब्रांड कैसा कर रहा है, तो प्रोमो वीडियो में बताते हैं कि शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) बताते हैं, वह ब्रांड बहुत छोटा है और शार्क अमन भी बताते हैं यह घोर समस्या है। हालांकि बिज़नेस पिचर ने हंसी मज़ाक में ही अपने चुलबुली सी बिज़नेस इन्वेस्टमेंट की मांग प्रस्तुत की।

शार्क विनीता के हिसाब से ऐसे सब बिज़नेस 2X से 3X पर ही रुक गए और फिर उसके आगे नहीं बढ़ सकते हैं।

अ लिटल एक्स्ट्रा फाउंडर दीक्षा सिंघी (A Little Extra Founder Diksha Singhi) से शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) उनके वायरल कंटेंट बनाने कीक्षमता से खुश थे और पुछा की वायरल कंटेंट बनाना चाहे भी तो लोग नहीं बना पाते, उन्हें इस तरह से रियल कंटेंट से आगे आने आता है, यह उनकी खूबी है।

उन्होंने उनसे पुछा कि ब्रांड से कंटेंट की और जाते हुए मार्किट बँट जाता होगा, तब बिज़नेस पिचर ने कहा कि वह कंटेंट से ब्रांड बन रहे है, इसलिए उन्हें दिक्क्त नहीं होगी और सारा लीच आपने सोशल मीडिया वगेरा से किया गया है। जब वह ई कॉमर्स पर अपने प्रोडक्शन के साथ आगे आएंगी तो यह सारा कुछ और भी विकस्ति हो जायेगा।

शार्क अनुपम के सवाल पर उन्होंने यह सहमति दी कि फ़ास्ट फैशन में उन्हें न 45 दिन से 7 से 8 दिन तक लाना चाहिए और वह आगे अपने उत्पादन शुरू करने से कर पाएंगी।

A Little Extra Shark Tank India Deal

A Little Extra Shark Tank India Business Final Deal – शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) के साथ ₹60 लाख फॉर 7.5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹8 करोड़ पर डील फाइनल होती है।

A Little Extra Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 15
A Little Extra Shark Tank India Episode Air Date9 February 2024
A Little Extra Founder’s Nameदीक्षा सिंघी (Diksha Singhi)
A Little Extra Ask in Shark Tank India₹48 लाख फॉर 6% इक्विटी
A Little Extra Deal in Shark Tank India₹60 लाख फॉर 7.5% इक्विटी
A Little Extra Investors From Shark Tank IndiaAnupam, Vineeta
A Little Extra Official WebsiteA Little Extra
A Little Extra ReviewA Little Extra Review
A Little Extra Company Valuation₹8 करोड़

Must Read:

Life Spark Technologies “Walk” Shark Tank India Business Complete Review

Meme, Roast और Masala अगले हफ्ते Upcoming Shark Tank India S3 Episode पर!

Decode Age Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

अ लिटल एक्स्ट्रा (A Little Extra) ने जिस तरह Shark Tank India Season 3 में आत्मा विश्वास के साथ एक कंटेंट राईटर (Content Writer) से लेकर बड़ा बिज़नेस बनाने के लिए प्रयास किया है, इससे कई लोगों को 5 हजार में व्यसाय शुरू करने की प्रेरणा मिलेगी।

हम कई बहानो से व्यवसाय नहीं करते और संघर्ष से जब इंटरप्रेन्योर भारत के हर कोने से शार्क टैंक इंडिया पर आते हैं, तो सभी को एक नयी प्रेरणा मिलती है। यदि आपको इस बिज़नेस में निवेश करने मौका मिलता, तो आप निवेश करते या नहीं, इस बारे में हमें जरूर बताएं।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?