Life Spark Technologies “Walk” Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Life Spark Technologies Walk Device में Parkinsons Diseaseऔर Neurological बीमारी के लिए डिवाइस बनाया है। Shark Tank India Season 3 Stage पर WALK Product के Business Pitch में बताया गया है कि ऐसा उत्पाद दुनिया में अभीतक किसी ने नहीं बनाया है।

बिज़नेस के इस विज़न के पूरे होने की संभावना पर मेडिकल क्षेत्र में क्रान्ति हो सकती है और यह बिज़नेस अपनी मोनोपोली से बड़ा बिज़नेस बन सकता है। सारी बातों की चर्चा में Shark Judge Business Investment करेंगे या नहीं, इस बारे में आज पोस्ट में देखेंगे।

Life Spark Technologies “Walk” Vision

लाइफ स्पार्क टेक्नोलॉजीज विज़न (Life Spark Technologies Vision) है कि हेल्थ केयर सलूशन को न्यूरोलॉजिकल (Neurological) बिमारी जैसे Parkinson’s Disease और Stroke के लिए समाधान प्रदान कारण चाहते हैं।

Life Spark Technologies "Walk" Shark Tank India
Life Spark Technologies “Walk” Shark Tank India

Life Spark Technologies “Walk” Founder

Life Spark Technologies Founder – अमेय देसाई (Amey Desai)

अमेय देसाई (Amey Desai) ने बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (Birla Institute of Technology and Science, Pilani) से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering) की है।

Life Spark Technologies "Walk" Shark Tank India
Life Spark Technologies “Walk” Shark Tank India

About Life Spark Technologies “Walk”

Life Spark Technologies Walk भारत का पहला वेअरबल मोबिलिटी ऐड (Wearable Mobility Aid) है ,जो Parkinson’s Disease और Freezing of gait में मदद करता है। Life Spark Technologies Walk एक Wearable Assistive Device है, जो न्यूरोलॉजिकल पेशेंट को चलने में मदद करता है।

Life Spark Technologies Walk से फ्रीजिंग और धीमीगति को बढ़ाने मांसपेशियों को शक्ति प्रदान करता है, जिससे चलने कि गतिविधियों को बहुत सहायता मिलती है। इस तकनीक में मरीज कि गतिविशियों को डाटा जमा करते हैं, जो मरीज को एक्टिव रहने के लिए जरुरी तालमेल करते हुए संतुलन बनाने में मदद करती है।

यह Haptic Technology से बना है और Battery Powered Device है। उन्होंने बताया कि Specific Frequency और Vibration Pattern को वह मरीज के Personlised Calibration के साथ इसको बारीकी से समझकर उसके अनुकूल समाधान देने का आयोजन सलूशन में किया है।

Life Spark Technologies "Walk" Shark Tank India
Life Spark Technologies “Walk” Shark Tank India

Life Spark Technologies Business Statistics

  • भारत में 10 लाख लोग Parkinson’s Disease से गुज़रते हैं और उसमें से 90 प्रतिशत लोग 60 से अधिक उम्र के हैं।
  • लगभग 150 लोग पर इसके पायलट टेस्टिंग की गयी है और 80 प्रतिशत Efficiency पायी गयी है।
  • उन्होंने अपनी सारी प्रक्रियाओं को 5 डॉक्टर की सलाह के साथ प्रमाणिकता के साथ समझी है।
  • उन्होंने अबतक व्यवसाय के लिए काफी काम काज ग्रांट लेकर किया है और 2 से 5 वर्ष कि उपयोगिता का यह समाधान प्रस्तुत किया है।
  • अभी यह ₹36000 कि किम्मत पर आता है, लेकिन वे उसे कुछ वक़्त के लिए रेंट करके या कोई ख़ास जरुरत के लिए शेयरिंग में भी बेचने कि आयोजना कि और भी बढ़ना चाहते हैं।
  • उन्हें BIRAC से ₹1.67 करोड़ कि ग्रांट मिली थी, जिससे उन्होंने व्यवसाय का सारा काम किया है ।
  • इसको बनाने के लिए ₹10 हजार लग जाते हैं और FY 2024 – 2025 तक 700 डिवाइस बेचने का टारगेट है।

Life Spark Technologies पर Shark Judges का Investment Guidance

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Life Spark Technologies Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

Life Spark Technologies के Walk -Wearable Assistive Device के बिज़नेस पिच के दावे पर शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) उनसे फिर पूछते हैं कि – पूरे दुनिया में वे Parkinson’s Disease जैसी न्यूरोलॉजिकल बीमारी के लिए पहले और एकलौते वेअरबल मोबिलिटी ऐड (Wearable Mobility Aid) हैं।

तो बिज़नेस पिचर उनकी बात पर सहमित प्रस्तुत करते हैं। शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) भी बोलते हैं, कि बिज़नेस पिच का सलूशन चल जाता है, तो वे इस बिज़नेस सलूशन के पहले आवष्काराक के रूप में प्रख्यात होंगे और उन्हें बहुत पैसे कमाने का मौका मिलेगा।

Life Spark Technologies Device को लेकर शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) और शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) को उनके Unique तकनीक के दावे पर व्श्वास नहीं हो रहा था।

उन्हें लग रहा था ऐसे कई समाधान मिल जाते हैं और यह सही में कुछ अलग डाटा कि समझ से सलूशन करता होगा, ये कठिन बात है और व्यवहारिक नहीं लग रही। शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar) ने उनसे पुछा तो पेटेंट लेना भी बाकी था और लेवल 150 लोग में टेस्ट करने से यह समझ लेना भी मुश्किल है।

शार्क अनुपम ने कहा कि मेडिकल के गणित में मायता है कि आधे लोग तो मानसिकता से ही प्रोडक्ट को सही समझने लगते हैं, क्योंकि वह उस प्रोड्कट को लेने से सही अनुभव करेंगे उस मनचाह से उसे इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ग्रांट कि जानकारी के विस्तार में जाकर इंटरप्रेन्योर कि म्हणत के लिए अन्य शार्क ऑफर देते हैं और डील फाइनल होती है।

Life Spark Technologies Shark Tank India Deal

Life Spark Technologies Final Deal – शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) और शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta)के साथ ₹50 लाख फॉर 2.3%, वैल्यूएशन – 21.74 करोड़ पर डील फाइनल होती है।

Life Spark Technologies “Walk” Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 14
Life Spark Technologies “Walk” Shark Tank India Episode Air Date8 February 2024
Life Spark Technologies “Walk” Founder’s Nameअमेय देसाई (Amey Desai)
Life Spark Technologies “Walk” Ask in Shark Tank India₹50 लाख फॉर 1.5%
Life Spark Technologies “Walk” Deal in Shark Tank India₹50 लाख फॉर 2.3%
Life Spark Technologies “Walk” Investors From Shark Tank IndiaAnupam, Aman
Life Spark Technologies “Walk” Official WebsiteLife Spark Technologies
Life Spark Technologies “Walk” ReviewLife Spark Technologies “Walk” Review
Life Spark Technologies “Walk” Company Valuation₹21.74 करोड़

Must Read:

Meme, Roast और Masala अगले हफ्ते Upcoming Shark Tank India S3 Episode पर!

Raja Rani Coaching Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

Life Spark Technologies Walk के Shark Tank India Season 3 के मंच पर देखने के बाद Purpose Driven बिज़नेस पीठ याद आ रही हैं। Sahaytha, Inali और Annie जैसे बिज़नेस रिव्यु के साथ शार्क जज के निवेश और इस इंडस्ट्री में रिसर्च और धैर्य के बारे में समझने के लिए कई बातें समझने मिलेंगी।

Parkinson’s Disease एक ऐसी मेडिकल कंडीशन (Medical Condition) है जिसमें दिमाग के अंदर के कोशिकाएंमर जाती हैं और ऐसी दुविधावाली बीमारी के लिए पहला ऐसा सलूशन बताते हुए बिज़नेस पिच के बारे में आपके दृष्टिकोण से ख़ास बात को अन्य मेडिकल बिज़नेस के साथ सामझने का प्रयास करें।

ऐसे अनोखे बुसिनेस कि अंदरूनी बातें हमें सिर्फ शार्क टैंक इंडिया पर ही देखने मिलती है और हममें नए प्रयास करने के लिए प्रेरणा मिलती है।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire