Indian Insurance Company की सच्चाई के बारे में Acko CEO Varun Dua ने बताई!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Insurance Company Acko के CEO Varun Dua ने Shark Tank India Season 3 में Shark Judge की भूमिका निभाते हुए Indian Insurance और American Insurance के बारे में बातचीत की थी। उन्होंने Host Rahul Dua द्वारा Ask The Shark की श्रृंखला में Insurance Business के साथ इन दोनों देशों में Insurance Market के बारे में विस्तार करते हुए बातचीत प्रस्तुत की।

इन बातों में उन्होंने जो समझ बनाने का प्रयास किया है, वह ग्राहकों और Business Entrepreneurs दोनों के लिए काफी मदद करेगा। इस एपिसोड में किये गए सवाल जवाब के बारे में चर्चा करते हुए, Indian Insurance Company की महत्वपूर्ण बातों को भी जान्ने का प्रयास करेंगे।

Acko CEO Varun Dua ने Indian Insurance Company के बारे में क्या कहा?

Acko Founder Varun Dua से Host Rahul Dua ने Episode 25 में Indian Insurance Company के बारे में बातचीत की थी। अहमदाबाद से जलपा शाह ने Ask The Shark में पुछा था कि -“America में हर चीज़ Insurance से cover होती है।

India में क्यों नहीं ? (In America, everything is covered by insurance. Why not in India? What is the reason for it?)” जिसका जवाब देते हुए उन्हें Insurance Business के साथ Indian Insurance Company और American Insurance Company के बारे में विस्तृत समझ बनाने के लिए अवसर मिला।

American Insurance Company के बारे में Shark Judge Varun Dua ने बताना शुरू किया और कहा कि – “बात बिलकुल सही है कि America में काफी चीज़े cover होती है।

Example ले लीजिये India में कोई Home Insurance लेता ही नहीं है। एक तो है कि awareness नहीं है, education नहीं है, understanding नहीं है और थोड़ा सा हमारा culture भी है। क्या कहुँ मैं – राम भरोसे है ।भगवान् देख लेगा । ये थोड़ा सा Cultural Issue है, but ये improve हो रहा है ।” इस ख़ास फर्क को उन्होंने सब के सामने प्रदर्शित किया।

Indian Insurance Company के बारे Varun Dua ने और रौशनी डालने बताया कि – “और एक अहम बात है कि India में अभी भी Insurance चाहे आपके घर की हो, चाहे health की हो, चाहे गाड़ी की हो, चाहिए आपकी Life Insurance हो – वो अभी भी काफी सस्ती है।

अगर आप Western Country से Compare करें। वह Insurance काफी मेहेंगी है। यहाँ पर ensure किया गया India में कि Insurance सस्ती रहे, हम public के out of reach न रहे तो ये सही समय है young age में आप अपने Asset अपनी Life अपने Health Insurance का अगर करा लिया है Insurance तो बहुत सस्ता पड़ता है। और कोई भी दुर्घटना से हमेशा बचे रहे। “

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Must Read:

भारत में Meta Verified के लॉन्च के साथ WhatsApp Business Users को मिलेगा नया Verification Badge.

MSME 45-day Payment Rule में व्यापारियों ने new NDA Govt से 180 दिन में भुगतान करने की अर्जी की।

Conclusion

Acko Insurance CEO Varun Dua ने जिस तरह से Indian Insurance Company के बारे में मुख्य बातों को American Insurance Company केसाथ जोड़कर बातचीत की है, इससे कई दृष्टकोण से बातों को समझने का मौका मिला।

उन्होंने Business Industry और उसकी मार्किट के साथ उसके Entrepreneur और ग्राहकों के बारे में भी समझ बनाने के लिए विचार प्रस्तुत किये हैं। हम में से काफी लोगों को Insurance खरीदने के लिए एक नया दृष्टिकोण मिला होगा। अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक इस तरह की बातों से हमें काफी मदद मिलती है।

Loading poll ...

Leave a Comment