Alien Version Fuel V Cap में आये Shark Tank India Business Pitcher ने बताया कि उन्होंने जब कंपनी शुरू कर रहा था तब उन्होंने घर छोड़ा था। बचपन से उन्होंने पेरेंट्स को मनाने की कोशिश की उन्हें कुछ करना है। और उन्होंने बहुत सारी चीज़ो पर बिज़नेस करने आविष्कार पर काम भी किया है।
एक वक़्त आया था, Deciding Factor आया था उनकी फॅमिली के साथ उन्होंने काम के सामने घर चढ़ने का चुनाव करना पड़ा। इस बिज़नेस के बारे में जान्ने का प्रयास करते है।
Alien Version Vision
एलियन वर्शन विज़न (Alien Version Vision) है कि तकनीक और रिसर्च में अपने प्रयोगों से उपयोगिता के लिए बड़े आविष्कार करे और उसे बड़ा बिज़नेस बनाने का प्रयास करे।
Alien Version Founder- Ha Tade और Siddharth Madhav एलियन वर्शन बिज़नेस (Alien Version Business) के सह संस्थापक हैं। Ha Tade एक 24 वर्ष के कॉलेज ड्रॉपआउट हैं और उन्होंने इस बिज़नेस पहले भी कई प्रयोगों पर काम करने का प्रयास किया है। Siddharth ऑस्ट्रेलिया से अपने मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे हैं।
About Alien Version Fuel V Cap
Alien Version ने Shark Tank India पर Fuel V India को प्रस्तुत किया है, जो पहला Smart Fuel Cap है। यह Two Wheeler और Four Wheelers के Fuel Cap से मात्र 20 सेकंड में replace हो जाता है और इसमें पहले से ही एक Fuel Meter लगा हुआ है। वे रिसर्च और डेवलपमेंट के विविध उपकरण का बिज़नेस बनाना चाहते हैं।
अभी फिलहाल उनके 2 Product को अमेज़ॉन और अन्य पार्टनर के माध्यम से Pre Order द्वारा दिलाया जा रहा है। वह Best Technologies को Global Market तक पहुंचाने के लिए और भी Simple और Complex Research के साथ काम कर बिज़नेस का विस्तार करना चाहते हैं।
Alien Version Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal),शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh), शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) और शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) को Alien Version Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
Must Read:
माँ बेटी Founders ने 2 से 52 की Business Team को Shark Tank India में पिच दी!
इस Medical Portable Device को Shark Tank India पर Premature Born Babies के लिए बिज़नेस पिच किया!
Shark Tank India पर इन Business Founders ने 2 करोड़ की मशीन बेचने पिचिंग की!
Conclusion
Alien Version Business में जो Fuel V Cap बतायी है, वह एक रोचक अविष्कार जरूर लग रहा है, लेकिन शार्क टैंक इंडिया में बताया कि अब सर्कार के खुदके इतने समाधान रहते हैं, लोगों को इसकी पुष्टिकरण के लिए इतनी चिंता नहीं होती है।
साथ ही शार्क अनुपम के मुताबिक यह इतना महंगा नहीं, तो यह हर गाड़ी में होना चाहिए के सुझाव से यह बहुत बड़ा व्यवसाय बन सकता है। मार्किट में ऐसे समाधान की उपयोगिता के अनुसार इसके बड़े बनने और नाकामयाब होने के लिए कारण हैं। इनपर अपने आंकलन से निवेश के लिए अपने सुझाव को कमेंट करके बतायें।