Isak Fragrance Beyond Tank की बातचीत से आपको Shark Tank India Womanpreneur की कहानी को सफल देखने का मौका मिला है। इस सीजन के बीचमें हमें बताया की जो गबराई हुई बिज़नेस पिचर थी और मंच पर इमोशल हो गयी थी, उन्होंने लेंसकार्ट की फैक्ट्री से सीखा और 2 नए Isak Fragrance Warehouse बनाये हैं और 2 Warehouse भी विस्तार करनेवाले हैं।
Isak Fragrance Vision
Isak Fragrance regional Hand-Crafted Artisanal Products को अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में एक Indian Flagship Fragrance Brand बनाना चाहते हैं।
Isak Fragrance Founder – विदुषी विजयवर्गीया (Vidushi Vijayvergiya)
Indian Traditional Family Business के Isak Fragrance को ऑथेंटिकप्रोडक्ट के रूप में प्रस्तुत करने के लिए व्यवसाय की शुरुवात करती हैं। भारतीय परम्परा और परिवार की स्तिथतियों और कष्ट के परे अपनी म्हणत और विचार को विधायक बनाकर वे शार्क टैंक इंडिया के मंच पर Indian Womanpreneur के लिए उदहारण बनती हैं।
उन्होंने MBA, IIMA, Luxury Marketing में शिक्षा प्राप्त की है। French Perfume Industry को Switzerland में उन्होंने स्टडी किया और Isak Fragrance को ग्लोबल मार्किट में लांच करने के दृष्टि से काम किया।
Isak Fragrances Official Website:- Isak Fragrances
About Isak Fragrance
Shark Tank India Season 1 Isak Fragrance Unique Indian Scents को लखनऊ के गलियों से ग्लोबल ले जाने के लिए नए रूप में व्यवसाय को रूपांतरित करके आती हैं। Personal Care Product Manufacturing में परफ्यूम से बढ़कर एक अलौकिक सुगंध के प्रकार को बड़े बाजारों में प्रस्तु किया है। 2017 से इत्र और परफ्यूम की एक Fragrance Niche Craft कर रहे हैं।
Shark Tank India Season 1 Isak Fragrance Heritage Perfumery and Natural Attar First Rain के बारे में सीजन से लेकर अबतक कई जगह पर इसकी अकल्पनीय सुगंध को शीशी में कैद करने का ख़याल इस बिज़नेस ने पहले सीजन में ही प्रस्तुत किया था।
तहजीब और नज़ाकत के शहर लखनऊ Niche Artisanal Fragrances को भारत के प्रदेश में बनी हुई खासियत के लिए ऑनलाइन द्वारा बड़े मार्किट का ख्वाब बनाया। 150 से अधिक पुराने व्यवसाय और इस काम को करती 6th Generation को प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
Isak Fragrance range of Artisanal Perfumes & Attars Category
- इसक फ्रेग्रेन्स अत्तर (Isak Fragrance Attar)
- इसक फ्रेग्रेन्स ओइल (Isak Fragrance Oil)
- इसक फ्रेग्रेन्स परफ्यूम (Isak Fragrance Perfume)
- इसक फ्रेग्रेन्स रिड डिफ्यूजर (Isak Fragrance Reed Diffuser)
वे इन प्रोडक्ट की विविधताओं को साथ में आनंद लेने Isak Sample Discovery Pack, DIY, Gifts and Kits भी प्रस्तुत करते हैं।
Isak Fragrance Beyond Tank Latest Update Story
इसक फ्रेग्रेन्स बियॉन्ड टैंक रिपीट रेट (Isak Fragrance Beyond Tank Repeat Rate)
Before – 12%
After -26%
इसक फ्रेग्रेन्स बियॉन्ड टैंक मासिक बिक्री (Isak Fragrance Beyond Tank Monthly Sales)
Before – ₹ 3.5 लाख
After – ₹30 लाख
इसक फ्रेग्रेन्स बियॉन्ड टैंक टीम साइज़ (Isak Fragrance Beyond Tank Team Size)
Before – 3
After -20
Conclusion
Shark Tank India Season 1 Isak Fragrance Beyond Tank की इस कहानी से भारतीय नारी को व्यवसाय करने की प्रेरणा जरूर मिली होगी। इस तरह की कहानी आनेवाले बिज़नेस पिच की और तैयारी और निवेश के लिए विचार के साथ सिखने के अवसर बनाते हैं।
ऐसे बिज़नेस के आकड़ों के साथ फाउंडर की तैयारी में परिवर्तन देखकर आपको कुछ नया देखने मिला हो तो उन् मुद्दों को कमेंट करें। जिस तरह नए वीडियो में बताया है कि Business Logo, Manufacturing और अन्य विषयों पर आंकलन करने के बाद एक मौजूदा सफल प्रोडक्ट के साथ व्यवसाय के सभी वर्ग पर कुशलताओं को जोड़कर सफल बिज़नेस का विस्तार किया है।
Must Read:
Beyond Snack Banana Chips: Before And After Shark Tank India Case Study
What is the valuation of Isak perfume company?
6 Crore is a company valuation of Isak Fragrances
Who is the owner of Isak perfume?
विदुषी विजयवर्गीया (Vidushi Vijayvergiya)
Who invested in Isak fragrances?
Peyush Bansal
Which perfume company was in Shark Tank India?
Isak Fragrances