Shark Tank India 2: Tipayi Balance Bike For Toddlers Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Vamshycle Tipayi Balance Bike के प्रोमो वीडियो में इंटरप्रेन्योर ने ऐसी साइकिल प्रस्तुत की है, जिसमें पेडल नहीं है और यह बच्चों में संतुलन होने की क्षमता को कच्ची उम्र में ही बढ़ा देना चाहते हैं। इस प्रोडक्ट में नवाचार करने के विचार को शार्क्स बिज़नेस पिच में सराहना कर रहे हैं। ऐसे प्रोडक्ट को ग्राहकों की नजर और बिज़नेस की नजर के साथ सीखने का प्रयास करेंगे।

Shark Tank India 2: Tipayi Balance Bike For Toddlers Complete Review
Shark Tank India 2: Tipayi Balance Bike For Toddlers Complete Review

Tipayi Business Vision

Shark Tank India Season 2 Tipayi Business बच्चों के लिए उनकी उम्र के साथ साइकिल संतुलन को सीखने की प्रक्रिया के अनुकूल Pedal Less Toy को सुरक्षित सामग्री और डिज़ाइन के साथ प्रस्तुत किया है।

Tipayi Balance Bike Shark Tank India EpisodeShark Tank India Season 2, Week 7 Episode 31
Tipayi Balance Bike Shark Tank India Episode Air Date13 February 2023
Tipayi Balance Bike Founder Nameप्रेम काले (Prem Kale)
Tipayi Balance Bike Ask In Shark Tank India ₹50 लाख फॉर 10% इक्विटी
Tipayi Balance Bike Deal In Shark Tank India NO DEAL
Tipayi Balance Bike Company Valuation₹5 करोड़
Tipayi Balance Bike Investor NameNO DEAL
Tipayi Balance Bike Official WebsiteTipayi Balance Bike
Shark Tank India 2: Tipayi Balance Bike For Toddlers Complete Review
Shark Tank India 2: Tipayi Balance Bike For Toddlers Complete Review

About Tipayi Business

Shark Tank India Season 2 Tipayi Business बच्चे के अनुकूल सामग्रियों से कस्टम-निर्मित, सही सवारी मुद्रा नए डिजाइन, एर्गोनॉमिक्स , उपयोग में आसानी बनाने के लिए नए प्रकार की बाइसिकल बनाते हैं। पारंपरिक बाइक को बच्चों की आवश्यकताओं को उनकी उम्र के साथ ढालने Tipayi Modular Build एक ही बाइक पर विभिन्न चरणों के लिए समाधान देता है।

Shark Tank India 2: Tipayi Balance Bike For Toddlers Complete Review
Shark Tank India 2: Tipayi Balance Bike For Toddlers Complete Review

इसे एक साल से पांच साल के बच्चे के लिए ”Walker-Assist’ Bicycle’ के रूप में एकदम सही आविष्कार है। Vamshycle Tipayi Tagline में उन्होंने बताया है कि – जैसे बच्चा बढ़ता है वैसे उत्पाद बढ़ता (Tipayi grows as your child grows) है।

Vamshycle Tipayi Features

  • पंक्चर प्रूफ टायर्स (Puncture proof typres)
  • गोल किनारे (Rounded Edges
  • प्रीमियम पार्ट्स (Premium Parts)
  • नो चेन्स (No chains)
  • लाइट वेट (Light weight)
  • पेडल लेस्स (Pedal Less)
Shark Tank India 2: Tipayi Balance Bike For Toddlers Complete Review
Shark Tank India 2: Tipayi Balance Bike For Toddlers Complete Review

Shark Tank India Season 2 Tipayi Business Statistics

  • टिपाई को 1 से 5 वर्ष की उम्रवालों के लिए बनाया गया है।
  • बिज़नेस ने अबतक 700 Tipayi बेचीं हैं।
  • 2019 मई में टिपाई की शुरुवात की है।
  • इयरली टिपाई सेल्स (Yearly Tipayi Sales)
    FY 2019 – 2020 सेल्स – 50 हजार
    FY 2020 – 2021 सेल्स – ₹3 लाख
    FY 2021 – 2022 सेल्स – ₹21 लाख
    पिछले महीने टिपाई की समस 50 हजार है और लाइफटाइम टिपाई सेल्स – ₹26.5 लाख है।
  • ₹5000 में टीपीई बेचीं जाती है। ₹2,500 में बनती है और ₹200 की शिपिंग कॉस्ट लगती है।
  • टिपाई ग्रॉस मार्जिन (Tipayi Gross Margin)
    B2C – 40% (लेकिन अभी व्यवसाय में मार्केटिंग नहिए की गयी है और इस मॉडल से बिज़नेस नहीं होता है।)
    B2B – 30%
  • टिपाई नेट मार्जिन (Tipayi Net Margin)
    B2C – 30%
    B2B – 22%

Shark Tank India Season 2 Tipayi Business Deal

सभी शार्क के हिसाब से इसकी टारगेट मार्किट बहुत छोटा है और मार्केटिंग और अन्य कई चीज़ों को बिज़नेस के लिए समझना पड़ेगा । शार्क पीयूष को प्रोडक्ट का डिज़ाइन काफी अच्छा लगा और उन्होंने अरिरो में निवेश किया है । उन्होंने इस बिज़नेस को अरिरो के साथ जुड़कर काम करने के सुझाव के साथ निवेश करने के बारें में ऑफर किया।

Shark Peyush & Shark Aman’s Offer
₹5 लाख फॉर 10% इक्विटी & ₹45 लाख डेब्ट @12% इंटरेस्ट , वैल्यूएशन – ₹50 लाख

बिज़नेस पिचर को डेब्ट नहीं चाहिए था, इसलिए उन्होंने NO DEAL की।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Tipayi Business की उपयोगिता को लेकर आपके सुझाव को इस Balance Bike For Toddlers के कांसेप्ट से शार्क के कमेंट को देखने के बाद इस बिज़नेस के निवेश के लिए अपने सुझाव को प्रस्तुत करें। जब बहुत ही अलग प्रोडक्ट का बिज़नेस हम रिव्यु करते हैं, इसमें मार्किट के बारें में कोई चीज़ पता नहीं होती है, इसलिए हम इसके हर प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए बारीकी से सीखने के लिए उदाहरण को मार्किट को समझने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Must Read:

Shark Tank India: DigiQure E Clinic Healthcare In Rural India

Shark Tank India: Nirmalaya Fragrances Episode 31 Complete Review

Shark Tank India: Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit “No Money Deal”

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment