“Antar” Shark Tank India Hidden Business Full Story

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Hidden Business “Antar” Full Business Case Study में हम व्यवसाय और Business Entrepreneur दोनों की जानकारी के साथ विविध व्यावसायिक दृश्टिकोण से चर्चा आपके लिए प्रस्तुत करेंगे। इन पिचेर्स से खुद बात करते हुए हमनें और भी स्टार्टअप स्टोरी ( Startup Story ) की सूची बनाकर व्यवसाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बनाये रखने का प्रयास किया है।

यह सब बातें शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) द्वारा आशाओं का मंच बन रहा है। इस सबको माध्यम बनाते हुए जज़्बे और होंसलों की चर्चा करते हुए , आपके साथ हम भी पूरे मोटिवेशन के साथ विकसित हो रहे हैं । इस नयी “Antar

Full Business Story में विविध बातें हैं , जिसमें न केवल व्यवसाय की जानकारी है , बल्कि कुछ नया करने और परिवर्तन के साथ बेहतर और अलग करने के लिए उत्सुक दिमाग और आचरण की बातें भी हैं । अनेक ख्याल मन ही मन बीत जाते हैं , लेकिन हर दिन इन Hidden Business Story को देख हमें हिम्मत और म्हणत का नमूना मिलता है, जो न सिर्फ सोचते हैं , बल्कि उसपर कार्यरत भी हैं।

Index | अनुक्रमणिका Show

शार्क टैंक इंडिया अज्ञात व्यवसाय का नाम क्या है? | What is Shark Tank India Unknown/Hidden Business Name ?

“Antar”

शार्क टैंक इंडिया “बिज़नेस अंतरवस्त्र” की पृष् ठभूमि कथा या पहले विचार की कहानी क्या है ? | What is Shark Tank India Business Antar Background & First Idea Story ?

हिमाक्ष कश्यप ने inner wear industry मे काम करते समय ये महसूस किया कि cotton हमारे पर्यावरण के लिए विष के समान है. Cotton मे काफी मात्रा मे पानी, chemicals और pesticide का उपयोग होता है. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हिमाक्ष ने 2 साल की मेहनत के बाद ये कपड़ा बनाया जो कि बहुत ही अदभुद है. ब्रांड नाम ‘अंतर’ आता है अंतर्वस्त्र से। ‘ANTAR’ भारत में बनने वाला ऐसा पहला कपड़ा है. ये इनरवेयर का ब्रांड है जो कि Hemp से बना है. Hemp को हम भांग या गांजे के नाम से भी जानते हैं। भांग का भारतीय सभ्यता से काफी पुराना रिश्ता है 1000 बीसी से भी ज्यादा पुराना. ऐसा भी कहा जाता है कि जब भगवान शिव ने हलाहल विष पिया था तो उसके बाद उन्होंने भांग का सेवन किया था.

अथर्ववेद में भांग को किंग ऑफ Herbs बोला गया है और आयुर्वेद में इसको विजया कहा जाता है यानी अमृत. इन्हीं सभी खूबियों के कारण यह जो कपड़ा है जो कि भांग के पेड़ से आता है इसमें बहुत सारी विशेषताएं हैं जो कि इस को एक बहुत ही Sustainable बनाती हैं. पर्यावरण की मदद के लिए और हमारे ग्रह के बचाव के लिए एक बेहतर विकल्प है. Cotton के मुकाबले इसमें बहुत कम पानी लगता है, एक समान भूमि पर यह कॉटन से ज्यादा उठता है, यह मिट्टी के प्रदूषण को कम करता है और इसको किसी भी तरह के पेस्टिसाइड की भी जरूरत नहीं होती तो सही मायनों में यह सबसे बेहतर उपलब्ध विकल्प है सस्टेनेबल फैब्रिक में. इसी कपड़े से ‘Antar’ ने अपने अंतर्वस्त्र बनाए हैं. जो कि महिलाओं और पुरुषों के लिए उपलब्ध हैं और इसमें काफी तरह की खूबियां हैं !

शार्क टैंक इंडिया “बिज़नेस अंतरवस्त्र” टीम और फाउंडेशन में सबकी भूमिका क्या है ? | What is the role of all Team Members in Shark Tank India “Business Antar” Team and Foundation?

हिमाक्ष कश्यप फाउंडर
मनीष उदेशीट्रेड सेल्स हेड
निमर दंगडिजिटल मार्केटिंग हेड

“बिज़नेस अंतरवस्त्र” की Business Equity Structure क्या है? | What is the Business Equity Structure of “Business Anta” ?

हमने हाल ही में लॉच किया है तो ये सब फिगर्स अभी वैलिड नहीं हैं। कंपनी प्राइवेट लिमिटेड है और महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड है। मेरी मम्मी मेजोरिटी stake होल्डर हैं और बाकि कुछ इन्वेस्टर्स हैं। मम्मी हाउसवाइफ हैं और उनके नाम पर कभी कोई संपत्ति नहीं है तो मैं मम्मी को इस कंपनी का डायरेक्टर बनाना चाहता था। इसके पीछे ये थॉट प्रोसेस है !

बिज़नेस अंतरवस्त्र लक्ष्य क्या है? | What is Business Antar Vision & Mission statement ?

ब्रांड जो कि ना सिर्फ बेहतर और आरामदार इनरवेअर उपलब्ध कराये बल्कि अपने पर्यावरण कि सुरक्षा के लिए सजग भी हैं Proudly made in इंडिया, for the वर्ल्ड शार्क टैंक इंडिया !

“बिज़नेस अंतरवस्त्र” पिचर्स और संस्थापकों का पूरा विवरण और जानकारी क्या है ? | What is the complete description and information of Shark Tank India “Antar” pitchers and founders?

Age४०
EducationPGDBM, मार्केटिंग
Hometownअजमेर
Date of Birth२७-०८-१९८१
Schoolसत पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अजमेर
Collegeचेतना इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई
Fav. Colour सफ़ेद, काला, पीला, हरा, नीला
Fav. Entrepreneureउद्यमी: धीरू भाई अम्बानी, रिचर्ड ब्रैंसन, रतन टाटा, मुकेश अम्बानी
Fav. Booksमेनी लिव्स मेनी मास्टर्स, अगेंस्ट आल ऑड्स, भगवत गीता, ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ अ योगी
Fav. Moviesफ्रेंड्स, तन्हाजी, DC एंड अवेंजर्स सीरीज
Fav. Sharkअनुपम मित्तल, पीयूष बंसल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह भी पढ़ें:- Hidden Business | Shark Tank India Unknown Facts of Business Pocket Paan

बिज़नेस अंतरवस्त्र बिक्री के आकड़े और अन्य जानकारी बताये ? | What is Business Antar Business Sales Statistics?

बिक्री (Total sales), महीने डॉ महीने का हिसाब ( Month on Month OR year to year sales table), ग्रॉस मार्जिन (Gross Margin), नेट प्रॉफिट मुनाफा (Net Profit) यह सब बातें इस वक़्त इतने मायने नहीं रखती क्योंकि यह उत्पाद अभी अभी लांच (launch) किया गया है। व्यापार के अस्तित्व को जानने हम बिज़नेस रेजियन्स (Business Regions) और हमारे हेडक्वार्टर (Headquarter), ब्रांचेज (Branches और ऑफलाइन / ऑनलाइन बिज़नेस (offline / online business ) की जानकारी साझा करते हैं। हमारे मुख्य अंतर रजिस्टर्ड ऑफिस (Shark Tank India Hidden Business Antar registered office) कोल्हापुर, महाराष्ट्र (Kolhapur, Maharashtra) में हैं।

अंतर वर्किंग ऑफिस (Shark Tank India Hidden Business Antar working office ) नॉएडा, दिल्ली एनसीआर (Noida , Delhi NCR) में हैं । शार्क टैंक इंडिया हिडन बिज़नेस अंतर (Shark Tank India Hidden Business Antar) ऑनलाइन अमेज़न (Online Amazon) पर उपलब्ध है। शार्क टैंक इंडिया हिडन बिज़नेस अंतर (Shark Tank India Hidden Business Antar) मुंबई, गुडगाँव और अहमदाबाद में ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं। और धीरे धीरे दूसरे शहरों और राज्यों में भी ऑफलाइन स्टोर्स पर अगले कुछ समय में उपलब्ध होंगे।

बिज़नेस अंतरवस्त्र की खासियत क्या है ? What is Unique Selling Proposition (USP )of Business Antar ?

शार्क टैंक इंडिया हिडन बिज़नेस अंतर (Shark Tank India Hidden Business Antar) शार्क टैंक इंडिया हिडन बिज़नेस अंतर खासियत (Shark Tank India Hidden Business Antar main USP ) है की इंडिआज़ फर्स्ट हेम्प इनरवेअर ब्रांड (Hemp Innerwear Brand) है। वो एक ऐसे कपडे से जो कि ना सिर्फ पर्यावरण के लिए सबसे बेहतर है , बहुत ही मुलायम है, फेदर फील (Feather Feel) है। यह कॉटन से ज्यादा पसीना सोख सकता है तो आपके लिए बहुत कंफर्टेबल (More comfortable )है, यह एंटी बैक्टीरियल (Anti Bacterial), एंटी फंगल (Anti Fungal) और एंटीमाइक्रोबॉयल (Anti Microbial) है तो आपको पसीने से जो दुर्गंध आती है उसको यह रोकता है, यह थर्मल रेगुलेटिंग (Thermal Regulating) है तो यह कपड़ा आपको सर्दियों में गर्म रखता है और गर्मियों में आप को ठंडा रखता है, यह हर बार धोने के साथ सॉफ्ट होता जाता है ।

यह मानव जाति द्वारा जाना जाने वाला सबसे प्राचीन प्राकृतिक नेचुरल फाइबर (Natural Fibre ) है । इसके अंदर यूवी रेज से प्रोटेक्शन (UV protection) की प्राकृतिक क्षमता भी होती है और यह सेंसिटिव स्किन (Sensitive ) के लिए सबसे बेस्ट फैब्रिक (Best Fabric) है। यह आपकी चमड़ी पर चुभता भी नहीं है। इन्हीं सभी कारणों से एक बहुत ही बेहतर विकल्प है। शार्क टैंक इंडिया हिडन बिज़नेस अंतर (Shark Tank India Hidden Business Antar) भारत की पहली कंपनी है जिसने इस कपड़े के साथ इनरवेयर लांच किया है। शार्क टैंक इंडिया हिडन बिज़नेस अंतर फाउंडर (Shark Tank India Hidden Business Antar Founder) हिमाक्ष कश्यप हैं जो कि शार्क टैंक इंडिया के फाइनलिस्ट (Finalist ) है।

शार्क टैंक इंडिया हिडन बिज़नेस अंतर (Shark Tank India Hidden Business Antar ) एक भारत में बना हुआ उत्पाद (Make in India Product) है। इस नए उत्पाद को भारत में बिनेस्स स्केल (Business Scale) करने के बाद इसे एक्सपोर्ट (export) के लिए सब्सिडीज़ (subsidies) द्वारा बढ़ाने का पूरा प्रयास रहेगा।

Who is the nearest competitor for Business Antar, if there are no competitors what is the market gap you are solving?

अंतर भारत का पहला हेम्प इनरवेअर ब्रांड हैं तो सीधे सीधे कोई कम्पटीशन नहीं हैं। सबसे क्लोज कम्पटीशन माइक्रो मोडल और बम्बू से हैं। आजकल जब हम जानते हैं कि जो कॉटन बहुत ही ज्यादा पानी लेने वाली फसल है और यह हमारे पर्यावरण को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचा रही है, ऐसी स्थितियों में जब दुनिया की सब बड़ी-बड़ी ब्रांड सस्टेनेबल फैब्रिक के ऑप्शंस ढूंढ रही हैं ऐसे समय में इंडिया में ऐसे प्रोडक्ट का इनरवेयर लांच होना एक बहुत ही अच्छी बात है जो कि आपको एक आपको cotton innerwear का एक विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं जो कि एक ऐसे पेड़ से आता ह जो कि पूर्णतः स्वदेशी पेड़ है !

WebsiteAntar
InstagramAntar
FaceBookAntar
LinkedInAntar
TwitterAntar
AmazonAntar

Conclusion

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) Hidden Business Story का ये सफर आपको भारत में छिपे व्यवसाय और हुनर को लेकर नई जानकारी पहुंचाते हुए, हर विचार में आत्मा विश्वास जगाना चाहते हैं । व्यवसाय में जुडी तैयारी और सीख की असली कहानियां विचारों को एक कदम आगे बढ़ाने के साथ साथ तैयारियों और अल्तियो पर संगर्ष करने का सन्देश देती हैं।

Shark Tank India Hidden Business “Antar” Full Business Case Study में बाजार से हटके विचार उसमें जुड़ते हुए संगर्ष और जीत की बातें , बाजार से हटकर बाजार के ही ज्ञान को कैसे इस्तेमाल किया है , उसका सच्चा उदाहरण है। अबतक की स्टार्टअप स्टोरी (Startup Story) जो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में आयी हैं , उनके बारे में आप भी कुछ पेश करना चाहते हैं , तोह हमारे साथ जरूर जुड़े। हमने Business Lovers के लिए सवाल जवाब के लिए linked community बनाई है, जहां Startup Strugglers एकदूसरे की मदद कर सकते हैं । उम्मीद है , यह सब बातें हमें जितना पेश करने में मज़ा आ रहा है , आपको भी पढ़ने में इतना ही आनंद हप रहा है।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?