Shark Tank India Business Arista Vault ने अनोखे Appliances और Electronics Manufacturing के विविध प्रोडक्ट को मंच पर प्रस्तुत किया। उन्होंने एक चलती फिरती Luggage Bag को प्रस्तुत किया, जो लोगों के ट्रेवल को आसान बनाये।
इस बैग को देखकर सभी शार्क जज ने बिज़नेस पिचेर्स की तारीफ की। शार्क टैंक इंडिया के मंच पर प्रोमो में सभी शार्क उसपर आसानी से बैठकर सवारी कर रहे हैं, लेकिन असल में इस तरह ट्रेवल में ऐसे बुसिनस सलूशन काम आ सकते हैं या नहीं, इस बारे में आज के एपिसोड से जान्ने का प्रयास करते हैं।
Arista Vault Vision
एरिस्टा वॉल्ट विज़न (Arista Vault Vision) है कि सुरक्षा और उपयोगिता के लिए इलेक्ट्रॉनिक तकनीक कि संरचना के साथ विविध समाधान प्रदान करें।
Arista Vault Founder
Arista Vault Founder – अतुल गुप्ता, पूर्वी रॉय और कृष्ण कुमार सिंह (Atul Gupta, Purvi Roy and Krishan Kumar Singh)
अतुल गुप्ता (Atul Gupta) ने मास्टर्स ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (Masters Of Business Administration) की पढ़ाई की है। उन्होंने उन्होंने एरिस्टा वॉल्ट बिज़नेस (Arista Vault Business) से पहले इंडियन रेलवे में सरकारी नौकरी भी की है।
पूर्वी रॉय (Purvi Roy ) ने पर्ल अकादमी (Pearl Academy) से फैशन डिजाइनिंग (Fashion Design) की पढ़ाई की है। इसके बाद रबिन्द्र भारती यूनिवर्सिटी (Rabindra Bharati University) से मास्टर्स डिग्री (Masters Degree) भी प्राप्त की है। इस व्यवसाय के पहले उन्होंने La-styliste में 7 वर्ष अपने खुदका व्यावसाय चलाया है।
कृष्ण कुमार सिंह (Krishan Kumar Singh) ने मीरट यूनिवर्सिटी (Meerut University) से बैचलर ऑफ़ साइंस (Bachelor of Science) कि पढाई कि है। उन्होंने डिफेन्स के लिए भी कई तरह कि शिक्षा प्राप्त की है।
उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ मद्रास (University of Madras) से मास्टर ऑफ़ साइंस (Master Of Science) की पढ़ाई की है। उन्हें Army में विविध काम करने का अनुभव है, जिससे उन्हें Disciplined Leadership करने आसानी मिली है। उन्होंने एरिस्टा वॉल्ट बिज़नेस (Arista Vault Business) के अलावा भी व्यवसाय किया है, जिसे अनुभव से उन्हें नेतृत्व करने का काफी अनुभव है।
About Arista Vault Smart Luggage Brand
Shark Tank India में आये Arista Vault Smart Luggage Brand ने बहुत ही अनोखी तकनीक के साथ अधिक उपयोगिताप्रदान करने सुरक्षित समाधान को प्रस्तुत किया है।
उन्होंने नवीन ट्रेंड और तेज जीवनशैली के बेहतर लाइफस्टाइल बनाने के विचार से व्यवसाय को निर्माण किया है। उनके प्रोडक्ट में Smart Technology के साथ India’s Top Emerging D2C Brand को प्रस्तुत किया है और उन्हें Star Awardy & Innovators with Crazy Ideas का इनाम भी मिला है।
जरुरत को सही आयोजन के साथ प्रदान करने, उन्होंने हर प्रोडक्ट को अपने तरीके से प्रदान करने के लिए बिज़नेस सलूशन बनायें हैं।
Arista Vault Business पर कौनसे Shark Judges मौजूद थे ?
नए शार्क जज वरुण दुआ (New Shark Judge Varun Dua),नए शार्क जज राधिका गुप्ता (New Shark Judge Radhika Gupta),शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Smart Luggage Brand Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
Arista Vault Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 25 |
Arista Vault Shark Tank India Episode Air Date | 23 February 2024 |
Arista Vault Founder’s Name | अतुल गुप्ता, पूर्वी रॉय और कृष्ण कुमार सिंह (Atul Gupta, Purvi Roy and Krishan Kumar Singh) |
Arista Vault Ask in Shark Tank India | 45 Lakhs For 1.5% Equity |
Arista Vault Deal in Shark Tank India | 20 Lakhs For 1% Equity + 25 Lakh Debt @18% 2 Years |
Arista Vault Investors From Shark Tank India | Anupam Mittal |
Arista Vault Official Website | Arista Vault |
Arista Vault Review | Arista Vault Review |
Arista Vault Company Valuation | 20 Crores |
Must Read:
Tohands Billing Smart Calculator Shark Tank India Business Complete Review
Plus Gold Shark Tank India Business Complete Review
Shark Tank India के मंच पर – बिज़नेस पिचर ने क्यों करवाई बतियाँ धीमी, जानिये बिज़नेस पिच के बारे में!
Conclusion
Arista Vault में जो Shark Tank India Business बताया है, उससे देख कर Luggage Bag और Security के लिए बहुत ही नया प्रयोग हमें देखने मिला है। एक प्रयोग और बिज़नेस की व्यवहारिकता दोनों ही अलग बातें हैं।
लेकिन Entrepreneur की खासियत होती है, वह भविष्य को सही दिशा में समझ सकें और बिज़नेस सलूशन प्रदान कर सके। शार्क जज के इन् कमेंट के साथ इस बिज़नेस इन्वेस्टमेंट में अपनी समझ के साथ कमेंट जरूर करें। आसान भाषा में बिज़नेस रिव्यु करते हुए, सबके लिए सीखने के मौकों के साथ हम हर पोस्ट को जारी करने का प्रयास करते हैं।