Shark Tank India Season 2 Atmosphere Studio को उनके सोशल मीडिया प्रोमो में बताया गया है। श्वेत रंगवाली बहुत से सुंदर थीम में बिज़नेस को क्यूट मंच के रूप में प्रस्तुत किया गया। सेहन्त की इंडस्ट्री से आ रहे काफी प्रोड्कट शार्क टैंक पर भारत के विविध प्रोड्कट को ला रहे हैं। Kombucha और Vegan Product पहले सीजन में भी प्रस्तुत किया गए थे।
Himalayan Traditional Product Feature को भारत की धरोहर के गुणों के साथ बिज़नेस मॉडल में ढालकर Atmosphere Studio सभी के लिए प्रोडक्ट को उपलब्ध करवा रहे हैं। इस बिज़नेस को देखने के बाद भारत के जज़्बे में हर कोई बिज़नेस के पंख लगाकर उसे अपनेआप में सशक्त बनाने का प्रयास कर रहा है। इस भावनात्मक बिज़नेस की प्रस्तावना पर बिज़नेस गाइडेंस को जोड़कर इस प्रोडक्ट को बिज़नेस दृश्टिकोण से जान्ने का प्रयास करते हैं।
Atmosphere Studio Founders Name | रेबेका और एरीला (Rebekah and Ariella) |
Atmosphere Studio Shark Tank India Episode | Shark Tank India Season 2, Episode 3 |
Atmosphere Studio Episode Air Date | 4 January 2023 |
Atmosphere Studio Ask | ₹75 लाख फॉर 3% इक्विटी |
Atmosphere Studio Valuation | ₹25 करोड़ |
Atmosphere Studio Shark Tank India Deal | No Deal |
Atmosphere Studio Business Vision
Atmosphere Studio पेट के पाचन के स्वाद के साथ प्रोबिओटिक उत्पाद का जादू (gut health company making probiotic magic) पूरे भारत तक लें जायें।
Atmosphere Studio Founder
हिमालय की तलहटी में प्रकृति की गोद में पले-बढ़े एटमॉस्फेयर स्टूडियो स्थापक रेबेका और एरीला (Atmosphere Studio Founders Rebekah and Ariella) एक नूट्रिशनिस्ट और एक शेफ हैं।
Shark Tank India Season 2 Atmosphere Studio Products
दिल्ली एनसीआर, जयपुर, बैंगलोर और मुंबई में फिलहाल Shark Tank India Season 2 Atmosphere Studio Products डिलीवरी करते हैं। वह इन प्रोड्कट को Available on Demand और Subscription Model दोनों पर्याय से हेल्थी प्रोडक्ट लाइफस्टाइल चुनने में मदद करते हैं। उन्होंने टेस्ट और सेहत युक्त प्रोड्कट का निर्माण किया है;
- कोम्बुचा और केफिर (Kombucha & Kefir)
- चीज़केक (Cheesecake)
- फ़ज (Fudge)
- पैनकेक मिक्स (Pancake Mix)
- पास्ता (Pasta)
About Shark Tank India Season 2 Atmosphere Studio
- 2018 में Shark Tank India Season 2 Atmosphere Studio लॉन्च कुया गया था।
- Atmosphere Studio गर्व से महिलाओं द्वारा चलाया जाता है।
- रिबेका ने फैबइंडिया ने ईटरी फैबकैफे की स्थापना की, जबकि एरियला ने ऑर्गेनिक इंडिया के साथ काम किया और फिर अपना पोषण चिकित्सा अभ्यास स्थापित किया।
Atmosphere Studio Wellness के बारे में प्रभावित हैं और नई तेज लाइफस्टाइल में सेहत को लेकर परिवर्तन के लिए, अपने हिमालयन स्थल की महिलाओं के हाथ में छिपे पौष्टिक प्रोडक्ट के बारे में उत्पाद और जानकारी का माध्यम बनना चाहती हैं। - Atmosphere Studio बेहतर स्वास्थ्य की यात्रा पर सभी को अपने प्रवास से जोड़ना चाहती हैं।
Shark Tank India Season 2 Atmosphere Studio Business Statistics
- Atmosphere Studio kambucha का सीधा मार्किट साइज़ पता नहीं कर सकते हैं। अगर हेल्थ बेवरेज की को देखे तो 15 हजार की मार्किट साइज़ है।
- Atmosphere Studio kambucha किम्मत लगभग ₹220 रुपये के आस पास है।
- अट्मॉसफियर स्टूडियो 100% वुमन वर्कफोर्स काम करती हैं। अभी उनके साथ 14 वुमन एम्प्लोयी काम कर रही हैं।
- इस वर्ष FY 2022-23 में अट्मॉसफियर स्टूडियो सेल्स ₹1 करोड़ की हुई थी। इसमें से वे ₹29 लाख से ₹30लाख का मुनाफा कर लेते हैं।
- इनके सेल्स सेगमेंट देखें तो अभी 40% ऑनलाइन के माध्यम से सेल्स होती है, 60% B2B मध्यम से सेल्स होती है। अट्मॉसफियर स्टूडियो B2B सेल्स में 20% रिटेल मार्किट से सेल्स होता है और बचा हुआ 40% कैफ़े जैसे कोलैबोरेशन से प्रॉफिट होता है।
- कोल्ड चैन ट्रांसपोर्टेशन को सुलझाने वो सिर्फ ट्रैन से ट्रांसपोर्ट करते हैं, जो उनके मनुफक्टोरे के जगह से 12 से 24 घंटे में पहुँच सके। आगे जाकर जब सेल्स बढ़ जायेगा और वो स्केल करेंगे तो वो कॉस्ट और सेल्स प्राइस पर वापस से काम करेंगे।
- Atmosphere Studio अपनी वेबसाइट के साथ Starbucks और Blue Tokai पर भी मौजूद है।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Atmosphere Studio पर शार्क के गाइडेंस के बाद आपके बिज़नेस रीज़न से आप इसमें प्रवर्त्तन करके आगे बढ़ाने निवेश करते या नहीं, इसकी बिज़नेस केस स्टडी जरूर कीजिये। जब हम नए प्रोडक्ट को देखते हैं, तो उसकी मार्किट के लिए काफी अन्दाज़ा लगाना पड़ता है। एक टेस्ट के बाद उसे मार्किट फिट लाने तक बहुत सी प्रक्रिया लगती है। इसलिए इन प्रोड्कट को ट्रेस करने से हमारी इंटरप्रेन्योर बनने की क्षमता बढ़ती है।
Shark Tank India Season 2 Atmosphere Studio Product आपने सेवन किये हों, तो इसका निष्पक्ष रिव्यु जरूर प्रस्तुत करें। हम आपके रियल कमेंट पर अध्ध्य्यन करते हुए, बिज़नेस रिव्यु में हिंदी में सिख देने के साथ न बिज़नेस के रियल कमेंट से सबके लिए प्रैक्टिकल बिज़नेस केस स्टडी को दिलाना चाहते हैं। जिससे भारत के हर कोने युवा अपने स्टार्टअप एन्त्रेप्रेंयूर्शिप की जर्नी को शुरू करने सक्षम बन सके।
Atmosphere Studio Shark Tank India Deal
Anupam Offer
₹75 लाख फॉर 20% इक्विटी, Company Valuation – ₹3.75 करोड़
Vineeta Offer
₹30 लाख फॉर 10% इक्विटी, Company Valuation – ₹3 करोड़, ₹45 लाख debt@12% interest
Counter Offer by Business Pitcher
₹75 लाख फॉर 8% इक्विटी, Company Valuation – ₹9.38 करोड़
Atmosphere Studio Business Pitcher को मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाना है, जो कम रक्क्म में नहीं बन सकता है। निवेश के गणित में अगर वह 10% इक्विटी से ज्यादा देंगे तो उनका बिज़नेस नहीं चल पायेगा, इसलिए वे निवेश प्राप्त नहीं कर पाते हैं।
Also Read:- Haryanvi Stage OTT Platform Shark Tank India Complete Review
Must Read:- Shark tank India Season 2 Episode 1 & Episode 2 Startups
Dorje Teas Shark Tank India Business Complete Review
Hoovu Fresh Flowers Startup In Shark Tank India By Two Woman
Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review
Watchout Wearables Shark Tank India Season 2 Business Review
Shark Tank: Very Much India Handloom Saree Culture Complete Review
SoupX India Shark Tank India Season 2 Complete Review