Shark Tank India Season 2 Bottom Line Spray Business ने अपनी पिच में सफर करते वक़्त Jetspray नहीं ले जाने की दुविधा को सुलझाने समाधन को प्रस्तुत किया है। फाउंडर में बिज़नेस पिच में बताया कि चाहे पेपर इस्तेमाल करलो या बोतल इस्तेमाल करलो, जबतक Jetspray से न धोओ satisfaction नहीं मिलता है।
Bottom Line Spray Business Product Category के कारण मंच पर हंसी मज़ाक के साथ बिज़नेस कि बातें होती है, जो बहुत ही रोचक अनुभव को प्रस्तुत करता है। फाउंडर ने जो प्रॉब्लम बतायी उसके समाधान को टॉयलेट सीट के साथ इसके इस्तेमाल करने के डेमोंस्ट्रेशन भी प्रस्तुत किया।
Bottom Line Spray Business Vision
Bottom Line Spray Business Vision के यह सफर के वक़्त अपने घरेलु टॉयलेट अनुभव को हर जगह आसानी से नवीनता के साथ प्रस्तुत करें और हर Travel Kit का हिस्सा बने।
Bottom Line Spray Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 10 Episode 48 |
Bottom Line Spray Shark Tank India Episode Air Date | 8 March 2023 |
Bottom Line Spray Founder | आदिल अतरवाला और प्रथाना शाह |
Bottom Line Spray Ask In Shark Tank India | ₹35 लाख फॉर 5% इक्विटी |
Bottom Line Spray Deal In Shark Tank India | No Deal |
Bottom Line Spray Company Valuation | ₹7 करोड़ |
Bottom Line Spray Investor Name | No Deal |
Bottom Line Spray Official Website | Bottom Line Spray Website |
Bottom Line Spray Business Founders
आदिल अतरवाला और प्रथाना शाह (Aadil Attarwala and Prathana Shah) बिज़नेस के सहसंथापक और मंगेतर हैं। वे दोनों ही मास्टर कर रहे हैं और अच्छे आर्थिक परिस्तिथीवाले घरों से आते हैं।
आदिल अतरवाला (Aadil Attarwala) Brunel University London से मास्टर्स के लिए विदेश यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के लिए जुड़े हैं। प्रथाना शाह (Prathana Shah – politecnico di milano मिलान से पढ़ाई के लिए खुदको भर्ती किया है। उच्च स्तर के पढ़ाई की जानकारी से शार्क अनुपम ने उनकी आर्थिक परिस्तिथी के बारे में चर्चा की।
About Bottom Line Spray Business
Shark Tank India Season 2 Bottom Line Spray Business ने Toilet Environment के साथ शार्क टैंक के मंच पर Portable Jet Spray को प्रस्तुत करते हैं। यह Jet Spray Pouch में आता है। इसमें 2 reuseable hooks आते हैं, जिसे ऊंचाई पर लटकाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें attached water container है, जिसकी storage capacity 1.5 litres है।
फाउंडर ने मंच पर बताया कि इको सिर्फ लटकाना है और कोई टेक्नोलॉजी नहीं है, सिर्फ ऊंचाई के स्तर अनुसार इसका Pressure Gravity से चलता है और इसका Nosal भी आसानी से चालू बंद कर सकते हैं। सभी शार्क को इसपर बहुत अजीब लगता है और इसकी उपयोगिता को समझने बिज़नेस पिचर से काफी सवाल करते हैं।
Shark Tank India Season 2 Bottom Line Spray Business फाउंडर्स ने इस प्रोडक्ट की विशिष्ट्ता बताते हुए टैगलाइन बोलते हैं – विदेश में स्वदेश का एहसास। और शार्क्स को इसके इस्तेमाल को अधिकतर विदेश में जानेवाले विद्यार्थी और अन्य यात्री के बारे में बताकर इस दुविधा के असली समाधन के बारे में एक नई दिशा पर बातचीत को बढ़ाई।
शार्क्स ने Flushable Wipes को ऐसे Heavy Equipment से बेहतर और किफायती समाधान के बारे में विचार करने बिज़नेस पिचर को सुझाव दिया। उन्होंने इस पर ऐसे प्रोडक्ट की तुलना में भी सोचने के लिए बताया। बिज़नेस पिच्तेर ने बताया यह उस मार्किट को सोचकर प्रोडक्ट बना रहे हैं जो अपने comfort zone में रहते हैं the ergonomics just like our jet spray at home का एहसास साथ ले जाना चाहते हैं। उनके हिसाब से pressure satisfaction के लिए वह कोई Portable Equipment चाहते हैं।
Bottom Line Spray Business Statisitcs
- 2019 में Bottom Line Spray को लांच किया गया था।
- अबतक उन्होंने अमेज़न और वेबसाइट से 7000 Unit बेचें हैं ।
- इसका MRP ₹2000 और Selling price ₹1400 जो वे डिस्काउंट दिखाके बेचते हैं।
- बॉटम लाइन स्प्रे बिज़नेस मासिक बिक्री (Bottom Line Spray Business Monthly Sales)
अक्टूबर 2022 – ₹2.2 लाख
ऑगुस्ट 2022 – ₹11.8 लाख ( इस समय में लोग US जाने की तैयारी करते हैं, क्योंकि सितम्बर में सेमेस्टर होता है।)
Bottom Line Spray Business Deal
शार्क पीयूष ने सुझाव में बताया कि वे Bigger Vision देख कर प्रॉब्लम को बेहतर तरीके से इस प्रोबलम से बड़े स्तर पर सुलझाने के लिए कुछ करें, जिससे ग्राहकों को अधिक उपयोगिता मिले। अभी बहुत कम सेल्स हो रही हैं, इसलिए उन्हें Product Refine करना चाहिए।
शार्क विनीता ने भी बता कि मार्किट में इससे सस्ते और बेहतर संधान मौजूद है, और जो Pressure Satisfaction की बात फाउंडर कर रहे हैं, वो उनके प्रोडक्ट से भी नहीं मिल सकता है। उन्हें सूझ बुझ के साथ Branding भी करनी चाहिए।
शार्क अमित ने इस दुविधा के साथ तालमेल पाते हुए इसके लिए जागरूकता बनाने की मेहनत के बारे में बताया और यह भी कहा कि वे ज्यादा स्केल नहीं कर पायेंगे। इसका TAM बहुत छोटासा है, इसलिए इसमें निवेश करके काम करने मुश्किल होगा।
शार्क अनुपम ने उनकी आय कि परिस्थिती के बारे में सवाल जवाब करते हुए बताया कि यह प्रोडक्ट नहीं चल रहा है और फाउंडर होने के नाते, उन्हें दिख ही रहा है। बिना Product Market Fit के ये इस विज़न के लिए obsessed हो गए हैं।
इन सभी सुझाव के साथ निवेश के लिए ऑफर नहीं करने का निर्णय लिया और कोई डील नहीं होती है।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Bottom Line Spray Business ने टॉयलेट कल्चर और लोगों कि इसको लेकर अनेक समस्याओं में एक दुविधा को प्रस्तुत किया है। लेकिन दुविधा को लेकर समाधन के लिए अधिकतर शार्क्स ने बिज़नेस का साथ खुदको जोड़ नहीं पाये। शार्क अमित ने थोड़ा विश्वास बनाया, लकिन अन्य कारणों के साथ इसके विस्तार में शंकायें जताई हैं।
बातचीत में जापान में Toilet Seat Warm होती है और Multiple Jet होते है, इसकी बात करते हुए विविध कल्चर को प्रतुत किया है। इस बिज़नेस को Global Market में स्थान मिलेगा या नहीं और इसके लिए शार्क कमेंट के साथ सुझाव करें। चर्चा के माध्यम से मार्किट को समझने कि सूझ बुझ के मुद्दों को अपनी सूचि में जोड़ें और खुदको और बेहतर इंटरप्रेन्योर बनने के लिए सक्षम बनायें।
Must Read:
Naara Aaba GateWay To Shark Tank India Complete Review
Shark Tank India Book: “Shark Tank India Guide To Launch The Startup”