Business Terms Used and Explained In Shark Tank India की एक साधरण सूची हमनें आपके लिए बनाई है। हम हरबार एपिसोड से सिखने विविध तरीके से बिज़नेस के बारे में रिसर्च करते रहते हैं और खुदको हर तरह के बिज़नेस की बातचीत को आम आदमी की भाषा में आसान करके समझ लेने का प्रयास करते हैं।
साथ ही हम इस मंच पर ऐसी पोस्ट जोड़ते रहते हैं, जिससे हमें लोगों से भी इस बारे में प्रैक्टिकल बातें जानने मिलती रहे।
Business Terms Used and Explained In Shark Tank India में हमनें अधिकतर इस्तेमाल किये जानेवाले व्यावसायिक शब्दों को एकदम सरल भाषा में एक झलक में प्रस्तुत करने के लिए जमायें हैं।
इस पोस्ट में हम इन शब्दों को पढ़ाई हेतु नहीं लिख रहे हैं, बल्कि जिसको यह शब्द पहली बार देखने मिले हों और इसे बेहतर तरीके से समझना चाहे, इसलिए आसान भाषा में प्रस्तुत करने का प्रयास हमनें किया है।
A To Z Business Terms Used and Explained In Shark Tank India
Shark Tank India Simple Meaning of A to Z Business Terms List में कुछ चुनिंदा शब्दों को A to Z आयोजित करके कई ऐसे छोटे बिज़नेस शब्दों को एक साथ देखेंगे। बस कुछ मिनट में हमारे लिए इन शब्दों को हमेशा के लिए समझ लेने के लिए यह अवसर मिलेगा। बात बात में ऐसे शब्द ही छूट जाते हैं, इसलिए इनपर छोटे मोटे नोट्स बनाकर हमारे साथ सिखने का प्रयास करें और भारत के हर कोने में व्यक्ति व्यवसाय की बातचीत को आम तरीके से कर सके, यही हमारा लक्ष्य है।
Advisory shares एक प्रकार का इक्विटी मुआवजा है जो स्टार्टअप सलाहकारों को उनकी सलाह के बदले में दे सकते हैं। यह अक्सर कंपनी और सलाहकार दोनों के लिए एक अच्छा सौदा होता है।
Bad debts
जब बिज़नेस को किसिस से पैसे लेने बाकी हों और वह अब देने से मुकर जाए, तो बिज़नेस को नुक्सान हो जाता है। वैसे तो यह कोई भी Business Transaction में परिस्तिथी बन सकती है, लेकिन व्यवसाय में ग्राहक उधार पे चीज़े लेते हैं और उनमे से कुछ लोग वैसे नहीं भरते हैं। इंडस्ट्री के अनुभव अनुसार व्यवसाय अपने लिए इसके बारे में गणित करते हुए सेल्स के कुछ प्रतिशत नुकसानी के प्रबंध करते हैं और इसके लिए तैयारी बनाकर रखते हैं, जिसे Provision for Bad Debts के नाम से जाना जाता है।
Credit
क्रेडिट यह शब्द ज्यादातर लोन या उधार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एकाउंट्स में उसूल में भी बताया गया Credit the Giver माने जिससे बिज़नेस ने पैसे लिए है, वो क्रेडिट किया जाता है और बिज़नेस का creditor माने लेनदार बन जाता है।
Related Rule amongst 3 Basic Golden Rule of accounts
Debit the Receiver, Credit the Giver.
Debt
वह धनराशि जो आपको किसी को देनी हो, इसे डेब्ट कहते हैं।
Equity – Equity को आसान भाषा में बतायें, तो यह Equal share of an entity होता है। यह कंपनी के हिस्सों को उसकी किम्मत अनुसार भागीदारी इ दर्शाने के लिए प्रस्तुत किया जाता है। विविध गणित के साथ कोअन्य की किम्मत निवेश करने और अन्य निर्णय के लिए इंस्ट्रय अनुसार की जाती ह। इसकी 100 प्रतिशत मालिकी को हिस्सेदारी को बांटा जाता है और उस हिस्सेदारी को Business Equity कहते हैं।
Financial Stability
वित्तीय स्थिरता एक ऐसी स्थिति है जिसमें मूल्य निर्धारण, आर्थिक प्रक्रिया और वित्तीय जोखिमों (क्रेडिट, मौजूदा पैसे, बिज़नेस पार्टी, बाजार, आदि) के प्रबंधन के लिए अर्थव्यवस्था के तंत्र अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन में योगदान करने के लिए पर्याप्त रूप से आयोजित किया जाता है।
एक व्यवसाय में स्थिर आकड़ो की समझ से उस वयवसाय क स्थितरता देखि जाता है। यह कई निर्णय के लिए Business Ratio, Accounts, Bank Statement और Balance Sheet जैसे गणित के साथ पता किया जाता है और अमल किया जाता है।
Gst
GST का पूरा नाम goods and services tax (GST) होता है। पहले वास्तु के लिए पदेशों के नियम हुआ करते थे और सेवाओं को अन्य प्रकार से नियमों के शामिल किया जाता था। आजकल आर्थिक व्यवहार में काफी अनार है और लोग दूर स्थल में व्यवसाय करते हैं। हर तरह से सुविधा और प्रामाणिकता रखते हुए, GST ACT बनाया गया है, जो सभी सामान और सेवा के कर चुकाने के बारे में नियमों को जारी करता है।
High Net-Worth Individual (HNI)
HNI का पूरा नाम High Net-Worth Individual होता है। शार्क टैंक इंडिया में कई बार हमनें सुना है कि उन्होंने HNI से इन्वेस्टमेंट ली है। यह पैसेदार निवेशजनक होते हैं, जो अपने लक्ष्य से जुड़े बिज़नेस और निवेश पर प्रतिफल के लिए लोगों के व्यवसाय से जुड़ते हैं। वैसे तो अपनी स्वेच्छा से कोई भी रक्क्म देकर बिज़नेस कि मालिकी में हिस्सेदारी ले सकता है, लेकिन कई जगहों पर HNI की श्रृंखला को परिभाषित करने Total Investable Assets ₹2 करोड़ या उससे अधिक होने के बारें में प्रस्तुत किया गया है।
इन नियम और परिभाषा की चर्चा को हम इस वक़्त पर चर्चा नहीं कर रहे हैं, क्योंकि आम सूझ बुझ बस इतनी दिलाने के लिए बातचीत करना चाहते हैं, कि यह यक्तिगत निवेश करनेवाले लोग होते हैं, जो व्यक्तिगत निवेश रूप में व्यवसायों में निवेश करते हैं।
Shark Tank India Simple Meaning of A to H Business Terms तक जो विषय हमनें जोड़ें हैं, इसे शार्क टैंक इंडिया सीजन २ के एपिसोड से हमनें प्रस्तुत किये हैं। और आगे भी हमनें I A to Z Business Terms को इस ही मंतव्य से जोड़े हैं। हालांकि हमनें इसे आसान से याद करने A to Z Business Terms में वर्गीकरण किये हैं। ऐसे विषय कोई और तरह से पाने आपके मन में कोई विचार हो, तो इस पूरी पोस्ट को देखने के बाद हमें जरूर बतायें।
Institutionalization
Institution का अर्थ संघठन या संस्था होता है। एक बिज़नेस को अपनी पहचान या चाप रखनी चाहिए, और संघठित वातावरण का निर्माण करना चाहिए, जिससे व्यवसाय से जुड़े हर व्यक्ति को बिज़नेस पर भरोसा और निष्ठा बानी रहे।
Journalling
बिज़नेस के हर अर्थित व्यव्हार को क्रमानुसार अंकित किया जाता है, जिसे Books Of Accounts में लिखते हैं। इस तरह के Accounting को Journal Book कहते है। Journalling कच्चे व्यापार लेनदेन को क्रम में पुस्तक में दर्ज करने की प्रक्रिया को कहते हैं।
Key performance indicators (KPIs)
Key performance indicators का अर्थ होता है, वह जो आपके कार्य की प्राथमिक क्षमताओं को निर्देश करे। व्यवसाय में हम ग्रॉस मार्जिन, नेट मार्जिन, डेब्ट इक्विटी रेश्यो और कई तरह के गणित करते हैं, जिससे व्यवसाय के फल और प्रक्रियाओं की सार्थकता को प्रदर्शित करते हैं।
इसके अतिरेक इन जब गणित को जब weekly, monthly, quarterly और yearly reporting पर एक निर्धारित निर्णय या प्रमाण पर आंकलन करने gross profit margin, operating cash flow, जैसे वर्गीकरण करके निर्णय बनाएं जाते हैं। यह सब गणित व्यवसाय को मूल्यांकन करके उनकी कार्यशमता, निवेश पर प्रतिफल, व्यापार वृद्धि को समझने में मदद देते हैं।
Liquid Asset
व्यावसायिक सम्पति, जिसे आसानी से नकदी में परिवर्तित करके धन मूल्य पर बेचकर धनराशि प्राप्त कर सकते हैं, उसे Liquid Asset कहते हैं।
Moonlighting
जब कोई व्यक्ति अपने आम नौकरी के साथ एक गोपनीय दूसरा व्यवसाय भी करता है, उसे Moonlighting कहते हैं।
Net Sales
Sales Value जो व्यवसाय प्रिंट करते हैं, वो अक्सर असली सेल्स वैल्यू नहीं होती है। व्यवसाय जब सेल्स करता है, तो इस रक्क्म पर जो Discount, Commission, GST और Sales Return को काटकर अपनी सेल्स वैल्यू को अंकित करता है।
Sales Value जो प्रोडक्ट पर लिखी गयी थी, उसपर डिस्काउंट और कमिशन देकर बेचना पड़ता है जो सेल्स की निर्धारित वैल्यू को कमाने का अवसर कुछ रक्क्म से कम कर देता है। साथ ही GST और Sales Return भी अंकित वैल्यू को गणित में लेने के लिए योग्य नहीं है। ऐसे में जो असली में बिक्री मूल्य को गणित में लेना जरुरी होता है। इस ही को Net Sales Value कहते हैं।
Net Sales / Net Revenue Formula
[Net Revenue = Gross Merchandise Value – {Discount, commission, GST & Sales Return)]
Over The Counter OTC /Overheads
कुछ इंडस्ट्री होती हैं जैसे मेडिकल, शेयर्स, जिसमें सौदों को भौतिक टेबल पर करते हुए खर्च और गणित बदल जाते हैं। ऐसे में जो खर्च होता है, उसे Over the counter OTC /overheads कहते हैं। व्यवसाय के अनुकूल बातचीत और सौदों की सप्ष्टता में इसके लिए बहुत सी बातें किताबों में समझायी जाती है, लेकिन वह सब सिर्फ उस बिज़नेस के गणित के लिए ही समझने अनुकूल है। अभी इस स्तर पर हम बस इसके प्रतिल षड्बार्थ को ही समझाने हेतु अर्थ की चर्चा कर रहे हैं।
Private Equity
सदाहरण बभाषा में Equity का अर्थ होता है, equal part of entity और private equity का अर्थ होता है, जो हिस्सा व्यक्तिगत रूप में हासिल हो और पब्लिक या सामाजिक स्तर में हिस्सेदारी में बंटा न हो।
Quarter in Accounting
आर्थिक व्यवहार के गणित को एकाउंटिंग कहते हैं। और इस गणित को एक समय काल में निर्धारित करके Quarter, Half Yearly और Yearly हिस्सों में बांटकर प्रस्तुत किया जाता है। अकाउंट्स में वर्ष को अप्रैल से मार्च में गिना जाता है और इसके 4 Quarter of the Year में बांटा जाता है। इन क्वार्टर्स को अप्रैल से जून, जुलाई से सितम्बर, अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च गिना जाता है, जो आपके प्रॉफिट, टैक्स और अन्य गणित को समयानुसार निर्धारित करने में मदद मिलती है।
Return on Advertisement Spend (ROAS)
विज्ञापन से होनेवाले सेल्स और फायदों को Return on Advertisement Spend (ROAS) कहते हैं। कुछ इंडस्ट्री में इतना प्रतिस्पर्धा होती है की इसमें बिना योग्य अद्वेर्तिस्टमेन्ट के व्यवसाय हो ही नहीं सकता । इसलिए योग्य विज्ञापन को सेल्स की तुलना में जोड़ना पड़ता है। इस्को समझने के लिए Advertising-To-Sales Ratio “A to S” गिना जाता है और विज्ञापन बजट और आय का संतुलित आयोजन किया जाता है।
Sales
आसान भाषा में सेल्स का मतलब बिक्री होता है। आय को निर्धारित करने Sales Unit और Sales Price को गिना जाता है। Sales Price के Product Cost + Profit Margin का अनुमान लगाकर दाम तय किया जाता है।
Turnaround Ratio
व्यवसाय के लेन देन में Business Asset और Business Liability को Sales की तुलना में निर्धारित किया जाता है, उसे Turnaround Ratio कहा जाता है। Turnover का मतलब सेल्स होता है और बिज़नेस में हर चीज़ को सेल्स के लक्ष्य से आयोजित की जाती है, इसलिए हर गणित में सेल्स के सामने सभी आकड़ों को Ratio में गिना जाता है। Inventory Turnover Ratio, Fixed Asset Turnover Ratio, Accounts Payable Turnover Ratio, Accounts Receivable Turnover Ratio इसके कुछ उदाहरण हैं।
Example
800 Unit अगर स्टॉक में है और 600 इस महीने बेचे गए हैं, तो turnover rate 75% होता है। इससे यह समझा जा सकता है 25% की लगता बिज़नेस में रुकी है। प्रोडक्ट की किम्मत अनुसार इस Turnover Ratio पर काम करना पड़ता है। यदि आगे Business Season हो सेल्स 150% होने वाला हो, तो स्टॉक बढ़ाना चाहिए।
यदि मशीन बिज़नेस है और सेल्स कम होनेवाला हो और हर Product Unit में पैसे रुक जाते हों तो आगे कम प्रोडक्ट बिज़नेस में जोड़ने चाहिए। इस तरह ऐसे रेश्यो से सारे गणित किया जाते हैं।
Unique Proposition
यूनिक का मतलब होता है अनोखा और प्रोपोज़िशन का मतलब होता आपके द्वारा प्रस्तुत किया हुआ, इसलिए Unique Proposition का अर्थ होता है आपके द्वारा की हुई अनोखी प्रस्तुति जो ग्राहक को आपके साथ जोड़कर रखे।
Venture
शाब्दिक अर्थ देखें, तो वेंचर का अर्थ साहस भरा सफर होता है, लेकिन Business Term में Venture का मतलब व्यवसाय या व्यवसाय संघठन होता है।
Working Capital
Working Capital एक व्यवसाय की वह पूंजी है, जिसका उपयोग उसके दिन-प्रतिदिन के व्यापारिक कार्यों में किया जाता है।
Working Capital Formula
Working Capital = Current Assets – Current Liabilities
XBRL
XBRL के सहायता से financial statements को machine-readable और structured data format में रूपांतरित कर सकते हैं। Publicly Traded Companies को GAAP सहित सिर्फ financial statements नहीं प्रस्तुत करने होते हैं, बल्कि हरेक every number, table, accounting policy, statement, and note को XBRL tag असाइन करना पड़ता है।
Year End
Business Financial Statement और Balance Sheet हर वर्ष व्यवसाय बनाते हैं। वयवसाय की आर्थिक लेन देन को समझने Company को Shareholders को हर वर्ष रिपोर्ट करना पड़ता है। यह सब रिपोर्टिंग नियमानुसार अप्रैल से मार्च के गणित से मार्च में Year End गिना जाता है। लेकिन कई रिपोर्ट अन्य समय काल जैसे दिसंबर तक गिना जाता है और ऐसे में वर्ष के अंत पर Year End के गणित करके निर्णय लिए जाते है।
Zero-based budgeting (ZBB)
जब नए समय की रिपोर्टिंग को शुरुवात से बिलकुल Zero से Budget बनाया जाता है, उस budgeting technique में पहले के कोई गणित को शामिल नहीं किया जाता, उसे Zero-based Budgeting (ZBB) कहते हैं।
Conclusion
Business Terms Used and Explained In Shark Tank India की इस अनोखी पोस्ट में आपको Shark Tank India Season 2 के कई नए विषय को एक नजर में सिखने मिला होगा। ऐसी नयी प्रकार की पोस्ट से आपको कोई सहायता मिली हो और इसे और भी बेहतर करने कोई सुझाव हो, तो इसपर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें। हम हर सुझाव को सजग होकर इसपर काम करके और भी ऐसे विषय को आसान हिंदी भाषा में प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे।
Must Read:
Learning From Peyush Bansal Co-founder of Lenskart
Failure Business Lesson Explained By Namita Thapar