Shark Tank India पर All Shark Deal लेने कई बिज़नेस का अरमान होता है और बिज़नेस डील के बाद इन इंटरप्रेन्योर के सफल होने का सफर तो शुरू होता है। लेकिन कुछ ही बिज़नेस के इन्वेस्टमेंट कामयाब बन पाते हैं।
एक बिज़नेस में संभव हर मुश्किल के संतुलन और समाधान से इन्वेस्टर को अपनी रक्क्म के लिए वैल्यू मिलती है। ऐसे ही सफल Shark Tank India Season 1 Business की Spandan ki kahaani है।
30X Revenue कर 11 Foreign Countries में पहुंची ये All Shark Deal
All Shark Deal पानेवाले Business से 2X, 5X और 10X Business बनने की संभावना हम जरूर रखते हैं, एल्कीन भारत से शुरू कर 11 Foreign Countries में अपने प्रोडक्ट को भेज 30X Revenue करनेवाले Dil के लिए Business ने सबका Dil जीत लिया।
सीजन 1 में करोड़ो Dil ki samasya ka samadhan – Sunfox Technology के Founders ने प्रस्तुत किया था। इस बिज़नेस पिच में बताया गया था की भारत के विभिन्न क्षेत्रों में मेडिकल उपकरण मिलते ही नहीं, ऐसे में Pocket Size Spandan Device से ECG Anywhere से काफी मदद मिलने का विचार जितना क्रांतिकारक लग रहा था, इसके आकड़ों ने भी इतना ही Dil Jeet लिया है।
All Shark Deal पानेवाले बिज़नेस Shark Tank India Air के बाद 20 मिनट में ही Out Of Stock हो चुके थे। और All Shark Deal में शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar), शार्क ग़ज़ल अलघ (Shark Ghazal Alagh), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) ने इस बिज़नेस में निवेश किया था।
Spandan Business Before After के Video में शार्क पीयूष ने बताया कि “Spandan के Founder से जब भी अपडेट मांगते हैं, वो बिज़नेस अपडेट देता ही नहीं है। वो खाली यही अपडेट देता है कि उसने कितनी lifes बचाई है।
He is one of those people, वो कोहिनूर की तरह है। इतना busy है दुनिया बदलने में I feel so proud, that is my number 1 investment in shark tank season 1 in terms of impact he is creating”
Before Shark Tank India
Monthly Capacity – 500
Team Size – 15
Revenue – 1 lakh
After Shark Tank India
Monthly Capacity -5000
Team Size -42
Revenue – 30 lakh (30X)
Currently monthly Sales – ₹40 lakh
Must Raead:
Microsoft अब Indian AI Startups के साथ Business Partnership के AI Skillup के लिए बनायेगी मौके!
Kayana Female MSME Awards के ख़ास अवसर पर Women Entrepreneurs जशन मनायेंगी!
Competishun Shark Tank India Business Complete Review
Conclusion
All Shark Deal के साथ 11 Foreign Countries में तक विस्तार करनेकी सफल कहानी में Spandan Device के सभी आकड़ों को जानकार बहुत इंटरप्रेन्योर को प्रेरणा मिली होगी।
Sunfox Technologies के Project Manager Brijesh Singh ने भी अपने उत्तराखंड के स्थलों में काम कर Spandan Camp कि सिद्धी के बारे में बताया।
Shark Vineeta ने भी बताया कि – “इंडिया में जो हार्ट अटैक का परसेंट है, वो 40 से 38, 37 हो जायेगा ! Spandan will be the biggest reason to bring that change !” Founder ने Emcure और Spandan द्वारा केदारनाथ कैंप के अनुभव को बताया। फाउंडर ने भावुक होकर यह भी बताया कि- “272 आम नंबर लगता है,लेकिन वो ये नंबर है, जो हमनें Shark Tank India पर आने के बाद बचाई है !”