Inshorts Founder Azhar Iqubal ने बताया English से ज़्यादा Business Language जरूरी है!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India में Azhar Iqubal को Episode 4 के Ask the Shark में उनके English Language न बोलने के व्यवहार पर ऑडियंस में सवाल किया गया। Business Investment और Business Circle में अन्य Entrepreneurs और लोगों में English का अधिक प्रचलन होने के कारण बातचीत करने और व्यावसायिक निर्णय लेने के अनुभव बात पूछी, जिसमें शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal) बहुत ही सरलता से अपने विचार को अपने व्यक्तिगत आचरण के मुताबिक प्रदर्शित किया।

हम उम्मीद करते हैं- इसपर जानकारी पाकर स्टार्टअप एंट्रेप्रेन्योर्स को बहुत ही प्रेरणा मिलेगी।

Inshorts Founder Azhar Iqubal ने English Language और Business के बारे में क्या बताया

Ask the Shark में Inshorts Founder Azhar Iqubal से राहुल दुआ (Rahul Dua) ने बनारस, उत्तर प्रदेश (Banaras, Uttar Pradesh) के शिव मिश्रा (Shiv Mishra) का सवाल किया। शिव मिश्रा ने पुछा कि – “Azhar Sir आपके इंटरव्यूज देखें हैं, आप ज़्यादा English में बात नहीं करते, क्या Investors के सामने English बोलना ज़रूरी है? Startup Circle में सब English में ही Communicate करते होंगे?

(I have seen your interviews, you don’t usually talk in English. Is it important to speak in English in front of the investors?)

Azhar Iqubal ने Ask the Shark के सवाल पर बहुत ही सरल भाव से जावा शुरू किया – “Sir इसमें सबसे पहली बात कहना चाहूँगा, English में बात इसलिए नहीं करता हूँ, क्योंकि English आती नहीं है। हम बिहार से belong करते हैं, तो हमें हिंदी सिखाया जाता है,तो हमें हिंदी आती है।

कोई भी language आप सीखते हो अच्छी बात है। But जहाँ तक रही Business की बात, तो Business तो एक ही चीज़ से फर्क पड़ता है। आपको धंदा समझ आता है की नहीं । चाहे वो अंग्रेजी भाषा में समझ जाए या हिंदी भाषा में समझ जाए।”

Azhar Iqubal ने Business के सिद्धांत समझ आना चाहिए, इसपर कहा कि -“अगर आप अपने Customer का नब्ज़ पकड़ सकते हो, उसका Main Point समझ सकते हैं। आप धंदा कर सकते हैं।” Shark Tank India Season 3 में बताये गए Ask The Shark में कई ऐसी गलत फेमी को स्पष्ट किया गया है।

शार्क जज ने खुद अपने अनुभव के साथ बातों को प्रस्तुत की है और लोगों को बिज़नेस करने के लिए सीख प्रदान भी की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Must Read:

All Shark Deal लेने के साथ 30X Revenue कर 11 Foreign Countries में Business पहुँचाया!

Microsoft अब Indian AI Startups के साथ Business Partnership के AI Skillup के लिए बनायेगी मौके!

Competishun Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

Inshorts Founder Azhar Iqubal ने जो English Language पर बात बताई है, उससे कई लोगों को भाषा के विचार से Business शुरू करने के लिए जो हिचकिचाहट होगी, इसके लिए समाधान मिलेगा। यह एक प्रेरणादायी उदाहरण है, जो आम व्यक्ति को Startup Business बनाने के लिए साहस मिलेगा।

आम जगहों से आये हुए Business Entrepreneur के नाम को पोस्ट में कमेंट करते हुए, सब को प्रेरित करने अपनी ओर से उदाहरण जरूर बतायें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment