Shark Tank India Season 2 Cakelicious Business के प्रोमो वीडियो में वीमेन एन्त्रेप्रेंयूर्स शार्क्स से बता रही हैं कि “Sir Monginis jaise Cakelicious ko har gali nukad pe rakhna hai” और बिज़नेस पिचेर्स कविता कि तरह शब्दों को जोड़कर शार्क्स से कहती हैं कि “जुड़िये हमारे साथ Because we are couragious, our cakes are delicious & we are cakelicious ….”
सभी शार्क इनके प्रोडक्ट चखते हुए, इसकी सराहना करते हैं और शार्क पीयूष बता रहे हैं कि यह इतना स्वादिष्ट है, कि Unreal लग रहा है। खाने के शौकीन शार्क अमन फाउंडर्स से कह रहे हैं कि – “एक ही आप लाये हो टेस्ट करने के लिए” और उनके प्रोडक्ट खाने के लिए और उत्सुक होते हैं।
Cakelicious Business Vision
Cakelicious – the most beautiful cakes in town का लक्ष्य है, कि वे डिज़ाइनर केक और अन्य बेकरी प्रोडक्ट कि पेशकश को किफायती दामों में सबके लिए हर नुक्क्ड़ पर उपलभ्द करायें।
Cakelicious Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 7 Episode 35 |
Cakelicious Shark Tank India Episode Air Date | 17 February 2023 |
Cakelicious Founder Name | फ़ातेमा बरोदावला, दुरिया बरोदावला |
Cakelicious Ask in Shark Tank India | ₹25 लाख फॉर 5% इक्विटी |
Cakelicious Deal In Shark Tank India | ₹25 लाख फॉर 20% इक्विटी & ₹10 लाख डेब्ट @0% इंटरेस्ट |
Cakelicious Company Valuation | ₹1.25 करोड़ |
Cakelicious Investor Name | Amit Jain |
Cakelicious Official Website | Cakelicious Website |
Cakelicious Founder
Cakelicious Business Founder – फ़ातेमा बरोदावला (Fatema Barodawala)
About Cakelicious Business
Shark Tank India Season 2 Cakelicious Business की शुरुवात फाउंडर ने अपने बिगड़ती शादी से दूर होकर गर्भावस्था में शुरू किया गया व्यवसाय है। उन्होंने इसकी शुरवात के समय में 18 घंटे काम किया था। पार्टीज और सेलिब्रेशन में डिज़ाइनर केक प्रस्तुत करते हुए, उन्होंने आगे चकते हुए अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी।
फिर उनकी बेटी होने के बाद उन्होंने क्लाउड किचन मॉडल पर काम किया और आगे बढ़ते हुए केक इंडसट्री के संसाधनों के साथ बिज़नेस को कैफ़े और केक शॉप के रूप में विस्तृत है और सेल्स काफी बढ़ चुकी है।
Cakelicious Business Products
- केक (Cake)
- पेस्ट्री (Pastries)
- फूली हुई पीज़ (Fluffy Pies)
- मक्रोनस (Macrons)
- मफिन (Muffins)
- केक टब्स (Cake Tubs)
Cakelicious Business Statisitcs
- 2020 में Cakelicious कि शुरुवात की गयी थी।
- ₹30 लाख सेल्स उन्होंने बिज़नेस के शुरुवात में ही हासिल कर लिए था।
- Cakelicious हर महीने 500 Cake Tubs बेचते हैं।
- उनके 2 लाख से अधिक ग्राहक रह चुके हैं।
- केकलिसियस महीने की सेल्स (Cakelicious Monthly Sales)
जुलाई 2022 सेल्स – ₹2 लाख
अगस्त 2022 सेल्स – ₹2.5 लाख
सितम्बर 2022 सेल्स – ₹3 लाख - एक ₹350 के प्रोडक्ट में ₹140 की कॉस्ट लगती है। इसमें 60% ग्रॉस मार्जिन होता है और 40% नेट मार्जिन होता है।
- 80 हजार प्रॉफिट उन्होंने कमाया है।
- इनके सेल्स स्प्लिटदेखें तो –
इंस्टाग्राम – 40%
जोमाटो – 30%
शॉप – 20%
वेबसाइट -10% - Cakelicious Repeat Rate – 80% है।
Shark Tank India Season 2 Cakelicious Business Deal
Shark Amit’s Offer
₹15 लाख फॉर 15% इक्विटी & ₹10 लाख डेब्ट @0% इंटरेस्ट, वैल्यूएशन – ₹1 करोड़
Business Pitcher’s Counter Offer
₹25 लाख फॉर 15% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹1.67 करोड़
Shark Amit’s Revised Offer
₹25 लाख फॉर 20% इक्विटी & ₹10 लाख डेब्ट @0% इंटरेस्ट, वैल्यूएशन – ₹1.25 करोड़
बिज़नेस पिचर शार्क अमित के नए ऑफर ₹25 लाख फॉर 20% इक्विटी & ₹10 लाख डेब्ट @0% इंटरेस्ट, वैल्यूएशन – ₹1.25 करोड़ पर डील फाइनल करते हैं।
Conclusion
Shark Tank India Season 2 Cakelicious Business की प्रेरणादायी कहानी सुनने के बाद आपको भी इस केक को चखने का मन हो गया होगा। शार्क्स की साड़ी बातचीत के बाद आप इस बिज़नेस में निवेश करेंगे या नहीं, इसपर अपने सुझाव के साथ बिज़नेस की खासियत आउट कठिनियों के बारे में चर्चा करें। मोनगिनिस का ज़िक्र फाउंडर ने इस पतीच में किया है, इसलिए हम चाहते हैं, आप मोनिगनीस की सेंट्रल बेकरी का कैपिटल और डिस्ट्रीब्यूशन के बारे में पढ़ें।
इस व्यवसाय ने Centralised Production एंड Decentralised Selling को सालों पहले किम्मत में कटुति करके मार्किट में उपलब्धि को ऑप्टिमाइज़ किया था। इस बिज़नेस मॉडल को लेकर अब कई बिज़नेस चलते हाँ और मुनाफा बड़े स्केल में कैसे बढ़ सकता है, इसका Real Example सबके लिए बना है। आपके सुझाव और सवाल जवाब के कारण सभी को हिंदी में सिखने का अवसर मिलेगा और भारत में स्टार्टअप बिज़नेस के लिए प्रोत्साहन बनता रहेगा।
Must Read:
Medulance Shark Tank India Season 2 Episode 35 Complete Review