Medulance Shark Tank India Season 2 Episode 35

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Medulance का प्रोमो सीजन २ शुरू होने के पहले से ही प्रस्तुत करते हुए हमें PHARMA QUEEN SHARK NAMITA के कमेंट के लिए उत्सुक कर दिया है। इस वीडियो में बिज़नेस पिचर बता रहे हैं – “Jaan kho jaane ke baad sochte ho ki esa kya kar sakte the jo wo bach jaate”, इस कारण से उन्होंने मेडुलेन्स की शुरुवात की है।

Medulance Shark Tank India Season 2 Episode 35
Medulance Shark Tank India Season 2 Episode 35 Complete Review

इस वीडियो में वह अपने करोड़ों का रेवेन्यू और प्रॉफिट के बारे में बता रहे हैं और Shark Anupam kehte hain – Yaha kyon aaye ho yaar और पिच में हमें Sunfox Technology के बिज़नेस की याद और इन्वेस्टमेंट का ख्याल आ गया। जान और स्वास्थ को लेकर एक और बिज़नेस का रिव्यु देखकर हम startup के बारें में सीखने के इस अवसर का पूरा लाभ लेंगे।

Medulance Business Vision

Shark Tank India Season 2 Medulance का लक्ष्य है कि वे एम्बुलेंस को सीधे ड्राइवर से एप्लीकेशन द्वारा जोड़के उसके साथ डॉक्टर, अस्पताल और अन्य सुविधाओं को टेक्नोलॉजी और आर्थिक व्यवस्था के संतुलन के साथ किफायती रूप में जड़ली दिलाने का प्रयास करते हैं।

Medulance Shark Tank India Episode Shark Tank India Season 2, Week 7 Episode 35
Medulance Shark Tank India Episode Air Date17 February 2023
Medulance Founder Nameप्रणव बजाज (Pranav Bajaj)
रवजोत सिंह अरोरा (Ravjot Singh Arora)
Medulance Ask In Shark Tank India ₹2 करोड़ फॉर 1% इक्विटी
Medulance Deal In Shark Tank India ₹2 करोड़ फॉर 2% इक्विटी
Medulance Company Valuation₹100 करोड़
Medulance Investor NameNamita Thapar, Peyush Bansal, Aman Gupta
Medulance Official WebsiteMedulance Website
Medulance Shark Tank India Season 2 Episode 35
Medulance Shark Tank India Season 2 Episode 35
Medulance Shark Tank India Season 2 Episode 35 Complete Review

Medulance Business Founder

  1. प्रणव बजाज (Pranav Bajaj)
  2. रवजोत सिंह अरोरा (Ravjot Singh Arora)
Medulance Shark Tank India Season 2 Episode 35
Medulance Shark Tank India Season 2 Episode 35 Complete Review

About Medulance Business

Shark Tank India Season 2 Medulance Legal Name Medulance Healthcare Pvt. Ltd. है, जिसकी शुरुवात दिल्ली से कि गयी थी। यह बिज़नेस अभी चार बिज़नेस मॉडल B2C, B2B, B2B2C, B2G में विस्तृत होकर एक टेक्नोलॉजी और नेटवर्क कि सहायता से अधिक कुशल चिकित्सकीय समाधान प्रदान कर रहे हैं।

Medulance Shark Tank India Season 2 Episode 35
Medulance Shark Tank India Season 2 Episode 35 Complete Review

Medulance Air Ambulance कि मान्यता के साथ इस कांसेप्ट में आपातकालीन समय को संभालने के लिए ventilators, ECG, stretchers, Mortuary Chamber and other monitoring equipment along with CPR kits जैसे सुविधाओं को शामिल कर रहे हैं। Medulance leading technology-enabled comprehensive emergency response service provider कि इस परिभाषा के साथ भारत को स्वास्थ के लिए जवाबदार व्यवसाय को प्रस्तुत कर रहे हैं।

वे चार प्रकार कि एम्बुलेंस को स्वास्थ और समय अनुसार सक्षमता के साथ जरुरी सहायता और सेवा को प्रदान करते हैं;

  • BLS (Basic Life Support) – यह प्राथमिक सेवा है, जो पेशेंट को आने जाने के लिए non-life-threatening assistence के विचार से बहुत ही सीमित सुविधा के साथ मरीज़ को जरुरी स्वास्थ व्यवस्था दिलाने हेतु प्रदान किया जाता है ।
  • ALS (Advanced Life Support) – इस सेवा में Higher Level of Medical Care को प्रदान किया जाता है। इसमें दो पैरामेडिक्स होते हैं जो रोगियों को स्वस्थ जीवन के संभालना योग्य सुविधा को प्रदान करते हैं।
  • Mortuary Van / Ambulance – Mortuary Van अंतिम संस्कार वाहन है जिसका उपयोग मृत रोगी को अस्पताल से घर या श्मशान घाट ले जाने के लिए किया जाता है।

Air Ambulance – Air Ambulance में emergency medicines, ventilators, ECG and other monitoring equipment के साथ दूर-दराज के स्थानों से प्रमुख अस्पतालों तक हवाई मार्ग से ले जाने का एक नया समाधान है, जो उड़ान के दौरान चिकित्सा देखभाल प्रदान करते हैं।

Medulance Business Equity

  • प्रणव बजाज (Pranav Bajaj) – 50%
  • रवजोत सिंह अरोरा (Ravjot Singh Arora) – 50%

Medulance Business Statistics

  • भारत देश में 30% मौतें आपातकालीन सेवाओं में देरी के कारण होती हैं।
  • Medulance ने पिछले साल में ₹24 करोड़ का प्रॉफिट किया है और Medulance Net Profitabiltiy 24% है।
  • 2016 में मेडुलेन्स कि शुरुवात की गयी (Founded Medulance) थी।
  • जुलाई 2017 इसे कंपनी रजिस्ट्रेशन करवाकर अपने व्यवसाय द्वारा 1000 ग्राहक को अपने द्वारा सेवा दिलाई थी और B2B बिज़नेस मॉडल में पहला ग्राहक जोड़ा था। (Company Incorporation + First B2B Customer )
  • 2018 में मेडुलेन्स ने Emergency Response Services proceeding Outsource की और 23 ERS activate करके बिज़नेस को विस्तार किया।
  • मार्च 2020 वे प्रॉफिटेबल बिज़नेस में रूपांतरित हुए और MeduAlert Launch किया। इस ही वर्ष में 5000 से अधिक कोवीड मरीज की तक पहुंचे और 8 शहर में व्यवसाय का विस्तार किया।
    -2021 तक उन्होंने 3,00,000 जान को मेडुलेन्स सेवा उपलब्ध करवाई है।
  • अब मेडुलेन्स 60 से अधिक शहर में हैं और नेटवर्क में 7500 से अधिक एम्बुलेंस का संचालन करते हैं।
  • उन्होंने 8 लाख मरीज तक अपनी सेवा पहुंचाई हैं और 2 लाख पान्डेमिक मरीज तक सेवा प्रदान की है।
  • मेडुलेन्स के 60 से अधिक कॉर्पोरेट पार्टनर हैं, जिसमें 80 लाख एम्प्लोयी सब्सक्राइबर बेस है।
Medulance Shark Tank India Season 2 Episode 35
Medulance Shark Tank India Season 2 Episode 35 Complete Review

Medulance Sales

  • FY 2021 – 22 सेल्स – ₹24 करोड़ (इसमें नेट मार्जिन 24% है)
  • FY 2020 – 21 सेल्स – ₹15.7 (इसमें नेट मार्जिन 18% है)
  • FY 2022 – 23 प्रोजेक्टेड सेल्स – ₹40 करोड़ (Estimated नेट मार्जिन 24% है)
  • मेडुलेन्स ने पिछले महीने ₹2.7 करोड़ सेल्स की थी।

Shark Tank India Season 2 Medulance Business Deal

Shark Namita & Shark Aman’s Offer
₹1 करोड़ फॉर 1% इक्विटी, ₹1 करोड़ डेब्ट, वैल्यूएशन – ₹100 करोड़

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Amit’s Offer
₹5 करोड़ फॉर 10% इक्विटी,वैल्यूएशन – ₹50 करोड़

Shark Amit’s Offer
₹5 करोड़ फॉर 5% इक्विटी, वैल्यूएशन – ₹100 करोड़

Shark Namita, Shark Peyush & Shark Aman’s Offer
₹1 करोड़ फॉर 1% इक्विटी, ₹1 करोड़ डेब्ट, वैल्यूएशन – ₹100 करोड़

Business Pitcher’s Offer (वे डेब्ट नहीं चाह रहे थे)
₹2 करोड़ फॉर 1.5% इक्विटी, वैल्यूएशन – 133.33 करोड़

Shark Namita, Shark Peyush & Shark Aman’s Offer
₹2 करोड़ फॉर 2% इक्विटी,वैल्यूएशन – ₹100 करोड़

बिज़नेस पिचर तीनो शार्क के साथ ₹2 करोड़ फॉर 2% इक्विटी,वैल्यूएशन – ₹100 करोड़ पर डील फाइनल करते हैं।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Medulance Business के लिए ₹5 करोड़ फॉर 5% शार्क अमित पिच कर रहे हैं और शार्क अनुपम बता रहे है की यह Biggest Offer on Shark Tank है। ऐसे में शार्क्स के सुझाव और प्लान से बिज़नेस निवेश के साथ एक असरकारी समाधान को भारत में विकसित करने आप चिकित्सकीय विचारों को इंटरप्रेन्योर की दृष्टि से सुझाव करके इस इंडस्ट्री की बातचीत करें।

इन उदाहरणों से आपको बड़े व्यवसाय के अंदर की बातचीत को मूल्यांकन करने के लिए जानकारी मिलती रहे, इसलिए हम इसपर हिंदी में रिव्यु लिखने के साथ अन्य कमेंट को शामिल करने का पूरा प्रयत्न करते रहेंगे।

Must Read:

CureSee Vision Therapy: Shark Tank India Season 2 Episode 34

Loading poll ...

Leave a Comment