CEO of Edelweiss Mutual Fund, Radhika Gupta ने बताये Investment Secrets!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

MD & CEO of Edelweiss Mutual Fund, Radhika Gupta ने Mutual Fund Business में काम करते हुए एक सफल Womanpreneur के सफर को प्रदर्शित किया है। उनके इस भूमिका के वजह से सभी को Savings और Investment Plan करने में उनकी कुशलता रही है।

आजकल SIP Investment को लेकर कई लोगों को सवाल रहतें हैं और इस Investment Benefit के बारे Ask The Shark Episode 13 की श्रृंखला में चर्चा की गयी थी। Shark Judge Radhika Gupta ने आम आदमी के दृष्टिकोण से इसपर बहुत ही आसान भाषा में बात बताई है, जिससे सभी को निवेश और बचत करने के लिए मदद मिलेगी।

Edelweiss Mutual Fund CEO Radhika Gupta ने क्या Investment Methods बताई?

Investment Tips को Radhika Gupta ने Shark Tank India Season 3 में चल रही Ask The Shark की श्रृंखला में Rudra Chheda, Lucknow के सवाल में बताई हैं।

रूद्र ने अपना सवाल किया था कि – “नमस्ते Radhika Mam मैं 3 लोगों की Family में अकेला earning member हूँ, एक सुकून का जीवन जीने के लिए मेरे पास कितनी Saving होनी चाहिए। (I am sole earner in a family of three members. How much savings do I need to lead a peaceful Life?)”

Radhika Gupta ने Saving और Investment के बारे में समझाते हुए बताया कि -“जितनी भी आपकी कमाई है, उसमें अपना Tax और खर्चे निकाल लीजिये। उसके ऊपर आप target करिये 20%, 30% या 50% save करके उसका निवेश करूँगा। कोई भी amount निवेश के लिए कम नहीं होता और आप monthly उसे SIP करना शुरू कर दीजिये।

उससे आपमें निवेश की आदत बन जाएगी।” इस तरह मोटा मोटा सभी के उपयोग में आ सके ऐसे शब्दों में राधिका जी ने गणित को आसान करते हुए बताया।

Radhika Gupta से Rahul Dua ने बताया कि -“Rudra भाई को ज़रा SIP भी बताएं क्या होता हैं?” जिसका उतर देते हुए Radhika जी ने मतलब बताया कि – “SIP को हम कहते हैं Systematic Plan, है ये तरीका है किसी भी Mutual Fund में Invest करनेका, बहुत सारे mutual funds हैं, monthly basis पे तो अगर आपकी 10 हजार रुपये की Income है – ₹500 की SIP कर सकते हैं। उसके ऊपर मेरा एक सुझाव हैं। आप हमेशा अपने contingency के पैसे बचाके रखिये।”

Radhika Gupta ने contingency saving करने के लिए आगे सुझाव किया कि – “3 से 6 महीने का जो आपका खर्चा है, उसको Contingency Fund कहते हैं। उसको Equity या कोई risk taking चीज़ में मत रखवाइये।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

या तो Bank Account में रखिये एक चीज़ होती है, जिसको liquid fund कहते हैं। किसी बहुत Safe चीज़ में रखिये जिसको आप कभी भी निकल सकते हैं – 2 चीज़ हो गई – Contingency Fund Short Term खर्चों के लिए, एक Equity या ऐसी चीज़ में निवेश long term purpose के लिए।”

Must Read:

BoAt CMO and Co-Founder Aman Gupta ने बताये Creativity और Marketing Secrets!

क्या Engineer Founders बना पाते है Bada Startup? जानिये Car Dekho CEO Amit Jain ने क्या कहा?

Conclusion

Radhika Gupta ने Investment के लिए दो भागों में जो समझ दी है, उससे हर कोई अपने निवेश के लिए आसानी से समझ सकता है। Saving करते हुए अपने आयोजन करने के बारे में हर किसी के अनुकूल बातचीत को बताकर, 10 हजार जितनी न्यूनतम आय में भी एक आम आदमी कैसे अपने आर्थिक व्यवस्था पर काम कर सकता है, इसके बारे में राधिका गुप्ता ने सरलता से बताया है।

SIP Investment को लेकर जो महत्त्वपूर्ण बातचीत मार्किट में चल रही है, उसमें आपने निवेश किया या नहीं, इसपर कमेंट में जरूर बतायें।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment