Cervi Check Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Cervi Check के प्रोमो वीडियो में इस Shark Tank India Business के सलूशन को देखकर शार्क नमिता ने उसके ease of use को बहुत ही ब्रिलियंट बताया है। मेडिकल इंडस्ट्री में इतना सारा अनुभव होते हुए, उन्होंने प्रोडक्ट पर अच्छी कमेंट दी है, लेकिन आज के एपिसोड की बातों पर रिव्यु करते हुए, इसको बिज़नेस इन्वेस्टमेंट के दृष्टिकोण से भी समझना पड़ेगा।

मेडिकल रिसर्च और efficacy के कारणों पर कई सारे प्रमाण के बाद ही प्रोडक्ट का विस्तार करने मिलता है। TAM को लेकर शार्क अनुपम की विशेष टिप को भी आज के एपिसोड में देखने के बाद बिज़नेस डील के बारे में अपडेट के साथ नई सीख हमें मिलेगी।

Cervi Check Vision

सर्वि चेक विज़न (Cervi Check Vision) है कि साइंस रिसर्च को बिमारी के जांच और अन्य समाधान को मार्किट कि जरूरतों को समझकर तैयार करें और बेहतर सलूशन के रूप में प्रदान करें।

Cervi Check Shark Tank India
Cervi Check Shark Tank India

Cervi Check Founder

Cervi Check Founder- अनिर्बन पलित और सायंतनी प्रमाणिक (Anirban Palit and Sayantani Pramanik)

अनिर्बन पलित (Anirban Palit) ने मैक्वेरी विश्वविद्यालय, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया (Macquarie University, Sydney, Australia) से बायोटेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री (Master’s Degree in Biotechnology) और ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, चेन्नई (Great Lakes Institute of Management, Chennai)से एग्जीक्यूटिव एमबीए ( Executive MBA) कि पढ़ाई की है।

उन्हें 10 से अधिक वर्ष मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स इंडस्ट्री (Molecular Diagnostics industry) का अनुभव लिया है। वह सर्वि चेक बिज़नेस (Cervi Check Business) के सह संथापक और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और व्यवसाय में वह सेल्स एंड मार्केटिंग में ख़ास योगदान रखते हैं।

सायंतनी प्रमाणिक (Sayantani Pramanik) ने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, वडोदरा (The Maharaja Sayajirao University of Baroda, Vadodara) के बायोकेमिस्ट्री विभाग (Department of Biochemistry) से बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी (PhD in Biochemistry) की है।

इस व्यवसाय के पहले उन्होंने Bio-Pharma MNCs जैसे USV Pvt. Ltd, Biocon Pvt. Ltd और Lupin Bioresearch Center, के साथ अपने कुशलताओं में गहरी समझ बनाने का अनुभव लिया है। वह सर्वि चेक बिज़नेस (Cervi Check Business) के सह संथापक और और प्रोडक्ट लीड हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पालना पटेल (Palna Patel) ने LLB की पढ़ाई की है और महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, वडोदरा (The Maharaja Sayajirao University of Baroda, Vadodara) से Social Work में Master’s Degree प्राप्त की है। वह सर्वि चेक बिज़नेस (Cervi Check Business) के सह संथापक और और आउटरीच लीड (Outreach-Lead) हैं।

भगीरथ मोदी (Bhagirath Modi) ने 40 वर्ष से अधिक Gynecologist की भूमिका पर काम किया है। वह FOGSI औरIndian Society of Perinatology के मेंबर हैं । वह सर्वि चेक बिज़नेस (Cervi Check Business) के सह संथापक और और मेडिकल अफेयर्स लीड (Medical Affairs Lead) हैं।

Cervi Check Shark Tank India
Cervi Check Shark Tank India

About Cervi Check Health Care Solution

सर्वि चेक बिज़नेस (Cervi Check Business) असल में प्रेग्माटेक हेल्थकेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (Pragmatech Healthcare Solutions Pvt. Ltd) का भाग है । वह सेहत की विविध जांच और निरोधक बिज़नेस सलूशन को तकनीक और मार्किट के साथ तालमेल बनाते हुए प्रदान करने काम कर रहे हैं।

उनकी पहला प्रोडक्ट लाइन सर्वि चेक (Cervi Check) एक सेल्फ सैंपलिंग और स्क्रीनिंग किट (self sampling and screening kit) है जिसका उपयोग महिलाएं खुद कर सकती हैं। यह सेल्फ सैंपलिंग महिलाओं को घर पर अपनी सुविधानुसार बिमारी जांच करने का अधिकार देती है। इस परीक्षा को आसान पर्याय बनाते हुए महिला को कष्टप्रद प्रक्रिया से नहीं गुज़ारना पड़ता।

Cervi Check Shark Tank India
Cervi Check Shark Tank India

Cervi Check Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar), शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) और शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) Cervi Check Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

Cervi Check Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 29
Cervi Check Shark Tank India Episode Air Date29 February 2024
Cervi Check Founder’s Nameअनिर्बन पलित और सायंतनी प्रमाणिक (Anirban Palit and Sayantani Pramanik)
Cervi Check Ask in Shark Tank India75 Lakhs For 1.5% Equity
Cervi Check Deal in Shark Tank India75 Lakhs For 5% Equity
Cervi Check Investors From Shark Tank IndiaNamita Thapar
Cervi Check Official WebsiteCervi Check
Cervi Check ReviewCervi Check Review
Cervi Check Company Valuation15 Crores

Must Read:

Flyrobe Shark Tank India Business Complete Review

Candid Men Fashion Rental Shark Tank India Business Complete Review

5 Shark Deal देखी होगी, अब आ रही 5 Co-Founder की Business Pitch!

Conclusion

सर्वि चेक बिज़नेस (Cervi Check Business) के बारे में Shark Tank India पर देखने के साथ हमें Janitri – Pregnancy Monitoring की बिज़नेस पिच भी ध्यान में आयी होगी।

इस बिज़नेस रिव्यु के साथ कोई और ऐसे Medical Device को जोड़कर Entrepreneur Learning करने अपनी और से उदाहरण जोड़ना चाहें, तो कमेंट जरूर करें। शार्क टैंक इंडिया के साथ मार्किट के बिज़नेस के बारे में चर्चा करते हुए, हमें व्यवहारिक सूझ बुझ बनाने के लिए अवसर मिल सके, उसके लिए हर कोशिश करते रहेंगे।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Mamaearth Parent Honasa Consumer Shares में गिरावट! Tata Motors Shares Fall Below ₹1,000: Key Analyst Insights Devara Part-1 Trailer: Mixed Reactions From Fans All Updates: PN Gadgil Jewellers IPO Opens Today What Are The Satellite Features of The New iPhone 16?