Chefling Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Chefling को Shark Tank India पर प्रस्तुत करते हुए, Chefling Founder Rounit Gambhir ने Kitchen Ingredient Management के साथ Unique Taste Recipe को सबके घर तक पहुँचाने का साधान प्रस्तुत किया है। हमनें शार्क टैंक इंडिया पर बहुत सारे फ़ूड बिज़नेस (Food Business) देखे होंगे, लेकिन इस तरह का विचार शायद ही किसी के दिमाग में आया होगा।

आजकल खाना पीना सब इंटरनेशनल होते जा रहा है, और हर देश का खाना एक दूसरे में प्रख्यात हो रहा है। इस ही सोच और अनोखी सुविधा प्रदान करने इस बिज़नेस को जानकारी को देखते हैं।

Chefling Vision

शेफलिंग विजन (Chefling Vision) है कि वह खाने कि सामग्री का आयोजन (Food Ingredient Management) बिना किसी बर्बादी के जबरदस्त स्वाद दिलाने के लिए प्रस्तुत करें।

Chefling Shark Tank India
Chefling Shark Tank India

Chefling Founder

Chefling Founder – रौनित गंभीर (Rounit Gambhir)

रौनित गंभीर (Rounit Gambhir) ने 2015 रसेल स्क्वायर, मुंबई- लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (Russel Square Mumbai- London School of Economics) से बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स किया था, फिर 2018 में एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) से उनका बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor of Business Administration) में ग्रेजुएशन पूरा हुआ।

2016 से 2020 तक उन्होंने Operations Head ,Category Head और Managing Director की भूमिका के साथ बिज़नेस को संभालने का अनुभव लिया और फिर अपना शेफलिंग बिज़नेस (Chefling Business) को पान्डेमिक के समय की परितिथी को समभालते हुए, अपने माँ से ₹50 हजार लेकर शुरू किया था।

Chefling Shark Tank India
Chefling Shark Tank India

About Chefling The Food Management System

Chefling ने ऐसी International Recipe और विविध Food Solution बनाये हैं, जिससे आप घर बैठे बाहर से आर्डर हो रहे रेसिपी का आनदं ले सकते हैं।

इसमें ग्राहकों को खाना बनाने जो सामग्री समझने और उसे खरीदने दिक़्क़र होती है, उसको सुलझाते हुए, इसमें जरूरत अनुसार सामग्री का आयोजन करते हुए, खाने का नुक्सान होने से भी बचाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Business Chefling ने समझा कि अनोखी और इंटरनेशनल डिश को लोग विविध रेस्टोरेंट में काफी समय से अनुभव कर रहे हैं, लेकिन घर बैठे ऐसे स्वाद बनाने हम उनकी सामग्री जमाने के आलस और परेशानी के कारण भी उसे कोई बनाते नहीं है।

यह रेसिपी के बारे में पहले सीखना पड़त है और फिर काफी आयोजन के बाद हम उसे बना पाते हैं। इस ही दिक्क्त के समाधान में उन्होंने Food Dish DIY KIT प्रस्तुत की हैं। इसमें जापनीज डिश (Japanese Dish) सुशी (Sushi)और मोची आइसक्रीम (Mochi Ice Cream और मैक्सिकन डिश (Mexican Dish) ऐंचीलाड़ा(Enchilada) और टाको (Taco) जैसे प्रोडक्ट मौजूद हैं।

Chefling Shark Tank India
Chefling Shark Tank India
Chefling Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 21
Chefling Shark Tank India Episode Air Date19 February 2024
Chefling Founder’s Nameरौनित गंभीर (Rounit Gambhir)
Chefling Ask in Shark Tank India40 Lakhs For 10%
Chefling Deal in Shark Tank India40 Lakhs For 16%
Chefling Investors From Shark Tank IndiaNamita, Azhar, Peyush, Amit
Chefling Official WebsiteChefling
Chefling ReviewChefling Review
Chefling Company Valuation2.5 Crores

Must Read:

Gujarat के इस Shark Tank India Pitcher ने OYO Rooms में Investment Offer किया था!

5 मिलियन डॉलर Shark Tank Toy Company, जिनकी Old Age के वजह से Banks ने नहीं दी Investment!

Conclusion

शेफलिंग बिज़नेस (Chefling Business) को देख कर पान्डेमिक में बने ऐसे कई Food Business के प्रयोग हमें याद आ रहे होंगे।

उस वक़्त के अनुभव से कुछ बातों ने हमेशा के लिए अपनी मार्केट बना ली और और कुछ वक़्त के साथ बंद भी हो गए। इस बिज़नेस पिच को शार्क के कमेंट के साथ समझने के बाद, आपके विचार से निवेश के बारे में अपनी राय जरूर बतायें। हमें हरेक दृष्टिकोण से व्यावसायिक समझ को व्यवहारिक बनाने की कोशिश करनी है।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment