Shark Tank India Season 2 Daily Dump Compost Purpose Driven Business ने समाज के स्तर पर लक्ष्य के साथ बिज़नेस पिच को मंच पर प्रस्तुत किया है। एक भले मकसद के साथ बिज़नेस के मुनाफे से काफी फाउंडर भटक जाते हैं।
इन प्रोडक्ट को व्यक्तिगत जीवन में सम्मलित करने इस बिज़नेस ने अपार्टमेंट, स्कूल, रिसोर्ट, इंडस्ट्रीज, प्लेस ऑफ़ वरशिप जैसे संघठित सामाजिक स्थल के साथ मिलकर भी मोहिम पर कलबरटीओं के साथ बिज़नेस का विस्तार किया है। शार्क के कमेंट और इन्वेस्टमेंट के मुद्दों पर पूरे विस्तार से के साथ बिज़नेस की पूरी चर्चा इस पोस्ट में करेंगे।
Shark Tank India Season 2 Daily Dump Compost Vision
Daily Dump Compost आधुनीक शहरी स्थान में इंसान के अनुपयोगी साधन और कचरे को पृथ्वी और कुदरत के संबंध के लिए सजग और जिम्मेवारी के साथ व्यवहार पालन करने के लिए अपने विचार और उत्पाद का संचार करते हैं।
Daily Dump Compost Shark Tank India Season 2 Episode Number | Shark Tank India Season 2, Week 3 Episode 11 |
Daily Dump Compost Shark Tank India Air Date | 16 January 2023 |
Daily Dump Compost Founder Name | पूनम बीर कस्तूरी |
Daily Dump Compost Ask In Shark Tank India | 80 Lakh For 4% Equity |
Daily Dump Compost Deal In Shark Tank India | ₹30 लाख फॉर 4% इक्विटी, ₹50लाख डेब्ट@10% इंटरेस्ट |
Daily Dump Compost Investor Name | Namita Thapar |
Daily Dump Compost Company Valuation | ₹7.5 करोड़ |
Daily Dump Compost Official Website | Daily Dump Compost |
About Shark Tank India Season 2 Daily Dump Compost
Daily Dump Compost सेवा और उत्पादों का ब्रांड है,जो जीवन को प्रकृति के समीप रखकर एक तरीके की जीवनशैली अपनाने के सहयोग में सभी प्रोडक्ट को बनाते हैं। खाद बनाने में सहायक उत्पाद जैसे की माइक्रोब्स, कम्पोस्टिंग किट और नया जैविक उत्पादों को डेली डंप बेचते हैं।
“Swacch Bharat, a clean India” के मकसद जुड़कर अपने वेबसाइट पर इस जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के लिए शिक्षित भी कर रहे हैं। डेली डंप के प्रोडक्ट अमेज़न जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी मिलते हैं। उन्होंने इन प्रोडक्ट पर काम करते हुए, इसके प्राकृतिक अनुभव से टेराकोटा की उपयोगिता और अन्य सामाजिक व्यवहार को आर्थिक और जीवनशैली में ढालकर विचार और शिक्षा के साथ संसाधन को बेचने का माध्यम बनाया है।
वे प्राथमिक खाद से जुड़ते प्रोडक्ट और आर्गेनिक जीवनशैली को बढ़ावा देते हुए प्रोडक्ट बेचते हैं, जैसे की;
- डेली डंप कम्पोस्ट माइक्रोब्स (Daily Dump Compost microbes)
- डेली डंप पंचगव्य (Daily Dump Panchagavya)
- डेली डंप बम्बू सीव टॉप (Daily Dump Bamboo sieve top)
- कोको ब्रिक (Coco Brick)
- ग्रीन ग्रो बैग्स फॉर प्लांट्स (Green grow bags for plants)
- टेराकोटा लिड्स (Terracotta lids) इत्यादि।।
Shark Tank India Season 2 Daily Dump Compost Business Statistics
- 2006 में Daily Dump Compost की शुरुवात की गयी थी।
- Daily Dump Compost 100 से अधिक प्रोडक्ट को बेचते हैं।
- डेली डंप कम्पोस्ट खम्बा (Daily Dump Compost Khamba) ₹3500 में बिकता है और डेली डंप कम्पोस्ट टेराबाईट (Daily Dump Compost Terrabite) ₹20 हजार तक आता है।
- अबतक 80 हजार से अधिक परिवार Daily Dump Composter इस्तेमाल करते हैं।
- Daily Dump Compost पिछले महीने ₹26 लाख सेल्स हुई थी।
- FY 2019 – 20 में डेली डंप कम्पोस्ट सेल्स ₹4.3 करोड़ थी। FY 2021 – 22 में ₹3.75 करोड़ सेल्स थी।
- सेल्स स्प्लिट देखें तो;
डेली डंप कम्पोस्ट टेराबाईट (Daily Dump Compost Terrabite) से 50% आय आती है।
डेली डंप कम्पोस्ट रीमिक्स पाउडर (Daily Dump Compost Remix Powder) – 15% आय आती है।
डेली डंप कम्पोस्ट कम्युनिटी एंड होम कम्पोस्टर (Daily Dump Compost Community & Home Composter) – 30% आय आती है और अन्य से 15% आती है।
Shark Tank India Season 2 Daily Dump Compost Business Deal
Namita’s Offer
₹30 लाख फॉर 5% इक्विटी, ₹6 करोड़ ₹50लाख डेब्ट@10% इंटरेस्ट
Business Pitcher Counter
₹30 लाख फॉर 3% इक्विटी, ₹10 करोड़ ₹50लाख डेब्ट@10% इंटरेस्ट
Namita’s Revised Offer
₹30 लाख फॉर 4% इक्विटी, ₹7.5 करोड़ ₹50लाख डेब्ट@10% इंटरेस्ट
३ साल पहले शार्क नमिता बिज़नेस पिचर से नीटो आयोग के अवार्ड में मिली थी। मंच पर भी उसके जज़्बे पर शार्क काफी प्रभावित रही। उनकी माताजी और वह फार्मिंग को बहुत पसंद करती हैं। वह बिज़नेस पिचर के मकसद पर पैसे जोड़कर काम करना चाहती थी। साड़ी ऑफर और काउंटर ऑफर के बाद शार्क नमिता की रिवाइज़ ऑफर पर बिज़नेस पिचर डील फाइनल करते हैं।
Conclusion
Daily Dump India’s First Compost Business को कई इनाम मिले हैं। शार्क नमिता ने इन्हे एक अवार्ड समारोह में मिली थी। कई बिज़नेस एक फ्रेंडली बनने पर काम करते हैं और यह संभव प्रोडक्ट डिज़ाइन जोर बन जाता है, लेकिन एक बड़ी जनसँख्या के लिए लाइफस्टाइल को परिवर्तित करके एक आदत बनने तक स्केल नहीं हो पाता है।
Daily Dump India’s First Compost Business के लिए गवर्नमेंट और नया कई संस्थायें प्रोत्साहन करते हैं। हमनें शार्क टैंक इंडिया पर ऐसे लक्ष्य से काम करते बिज़नेस को बहुत बड़ा बिज़नेस बनते नहीं देखा है और नाही वास्तवक जीवन में। लेकिन इसे आसानी से जीवनका भाग बनाने और बिज़नेस इंटरप्रेन्योर को कस्टमर एजुकेशन के साथ कस्टमर एक्वीजीशन कॉस्ट (Customer Acquisition Cost) के साथ यूजर फ्रेंडली बनाकर बिज़नेस बनाने के लिए अपने कमैंट्स जरूर पेश करें। भविष्य प्रकृति के हित में चलने EV Bike और कई परिवर्तन कर रहे हैं । यह बिज़नेस उस परिवर्तन का भाग हो पायेगा या नहीं इसपर सुझाव और कमैंट्स प्रस्तुत करें जो हमें सिखने में मदद दें।
Must Read Startups:- Shark Tank India Season 2 Episode 11
Also Read:-
CredMate Shark Tank India | CredMate App Kya Hain?
Cricket Bowling Machine FreeBowler Shark Tank India Complete Review