Deeva Saree Business Pitch में Shark Tank India Season 3 Audition के बारे में बहुत ही अनोखा किस्सा बताया है। Upcoming Shark Tank Business Devaa Saree में वह बताते हैं कि जब कार्यक्र के ऑडिशन की बात जारी की गई थी, वह एक रेस्टोरेंट में बैठे थे और उन्होंने वहीँ एक Tissue Paper पर लिखा कि -“5th June, 3 pm I will be on Shark Tank India Season 3”, जिसे सुनते ही शार्क जज उनसे काफी प्रभावित हो गए।
इस तरह के आत्मविश्वास के साथ आये बिज़नेस के बारे में विस्तार से जान्ने का प्रयास करते हैं।
Deeva Saree Vision
दीवा सारी विज़न (Deeva Saree Vision) है कि वह भारत की विविध तरह के संस्कृति के अनुसार विविध सारी को उत्पादक से आयोजित कर सीधे ग्राहकों तक पहुंचा सकें।
Deeva Saree Founder
Deeva Saree Founder – अंकुश बरजता (Ankush Barjata)
About Deeva Saree
Deeva Saree की Shark Tank India Pitch में Founder बताया कि भारत ऐसा diverse देश है कि हर आर्ट को उसकी weave की Saree अलग होती है और न केवल उसमें वैरायटी अलग होती है बल्कि कारीगिरी और पहनने के तरीका भी बदल जाता है।
Deeva Saree पहला ऐसा प्लेटफार्म है जो manufacturer से सीधा ग्राहक तक Saree पहुंचाने का काम कर रहे हैं। Middle Man को बिज़नेस मॉडल में हटाने से वह दाम को 40% से 50% कम कर सबके लिए गुणवत प्रोडक्ट को प्रदान कर पाते हैं।
Deeva Saree Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?
शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal), शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) शार्क राधिका गुप्ता (Shark Radhika Gupta), शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) और शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) को Deeva Saree Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
Deeva Saree Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 36 |
Deeva Saree Shark Tank India Episode Air Date | 11 March 2024 |
Deeva Saree Founder’s Name | अंकुश बरजता (Ankush Barjata) |
Deeva Saree Ask in Shark Tank India | Update Soon |
Deeva Saree Deal in Shark Tank India | Update Soon |
Deeva Saree Investors From Shark Tank India | Update Soon |
Deeva Saree Official Website | Deeva Saree |
Deeva Saree Review | Deeva Saree Review |
Deeva Saree Company Valuation | Update Soon |
Must Read:
Design Template Shark Tank India Complete Review
Karibo Cosmetics Shark Tank India Business Complete Review
Conclusion
Deeva Saree Shark Tank India Business के साथ Very Much Indian के बिज़नेस पिच भी सबके ख़याल में आयी ही होगी। विविध स्थान की कला को जोड़कर ऑनलाइन आजकल काफी बिज़नेस मॉडल प्रस्तुत किये जा रहे हैं।
इस तरह के बिज़नेस पिच के साथ और भी बिज़नेस ने नाम को कमेंट में चर्चा करते हुए व्यवसाय के लिए सभी की केस स्टडी बनाकर इसपर अपने लिए आसान भाषा में समझने का प्रयास करें। ऐसे कोई बिज़नेस बनाने के लिए मार्किट में अवसर दिखें, तो उसपर काम करने का प्रयास भी करें।