Dorje Teas Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Dorje Teas Business Review Shark Tank India Season 2 Episode 1 पारम्परिक दार्जीलिंग हिमलयन गार्डन की चाय को भारत में प्राकृतिक रूप में फॅमिली बिज़नेस द्वारा संभालने हेतु बिज़नेस पिच करते हैं। यह बिज़नेस लॉकडाउन में नौकरी छोड़कर शुरू किया। साड़ी दुनिया में भरक के गार्डन की चाय के बारे में चर्च होती है, लेकिन यह चाय भारत में ही उपलब्ध नहीं है।

Dorje Teas Shark Tank India Business Complete Review
Dorje Teas Business Review | Shark Tank India Season 2 First Episode

Dorje Teas Business Vision

Dorje Teas Business पारम्परिक प्रातः से दार्जीलिंग गार्डन में प्राकृतिक गुणवत चाय को किफायती दाम पर उपलब्ध कराना चाहते हैं।

Dorje Teas Shark Tank India Business Complete Review
Dorje Teas Business Vision

About Dorje Teas Business Shark Tank India Season 2

भारत में 10,000 चाय के बाग़ हैं, जिसमे से सिर्फ 87 Tea Garden Darjeeling में हैं। प्राकृतिक बदलाव, राजनीति और चाय के व्यापार के परीवर्तन से चाय के बाग़ को प्राकृतिक रूप में भारत में व्यापार करने के लिए काफी बाधायें हो रही है। Dorje Teas के परिवारवाले दार्जिलिंग चाय के कारोबार में थे। वे इन विरासत बागानों के खुद मैनेजमेंट में आगे आकर इसे मूल रूप में बेचना चाहते थे। लॉकडाउन में इस बिज़नेस को ऑनलाइन शुरू करने के लिए इन्हे यह महत्वपूर्र्ण अवसर मालुम हुआ और उन्होंने Dorje Teas Business की शुरुवात की।

Dorje Teas Shark Tank India Business Complete Review
About Dorje Teas Business Shark Tank India Season 2

Dorje Tea Founder | Shark Tank India Season 2

Ishaan Kanoria & Sparsh Agarwal

Dorje Tea Equityफाउंडर (Ishaan Kaneria) और स्पर्श (Sparsh Agarwal) का आधा आधा हिस्सा है।
Dorje Tea Ask₹30 लाख फॉर 5% इक्विटी
Dorje Tea Company Valuation₹6 करोड़
Dorje Tea Gross Margin75%

Shark Tank India Season 2 Episode 1 Dorje Tea Business Statistics

  • Dorje Tea का पिछले महीने का सेल्स ₹11 लाख
  • Dorje Tea का सालाना सब्सक्रिप्शन ₹2100 रुपये है।
  • टोटल टी मार्किट साइज़ ₹1.2 लाख करोड़ रुवाये है।
  • दार्जीलिंग टी मार्किट साइज़ ₹1500 करोड़ रुवाये है।
  • अभी की ₹11 लाख की सेल्स में Dorje Tea ने ₹2 लाख कॅश बुरण किया और अभी कंपनी लोस्स में चल रही है।
  • Dorje Tea ने 8.5 करोड़ रेज किया है, जिसमें 6.5 करोड़ कनवर्टिबल वैल्यूएशन पर रेज की गयी थी और बाकी एंजेल इन्वेस्टर और हाई नेटवर्क इन्वेस्टर (HNI) के माध्यम से रेज किया गया है।

Dorje Tea Counter Offers With Sharks

Vineeta’s Offer 30 लाख फॉर 10% इक्विटी, Company Valuation – ₹3 करोड़

Dorje Tea Shark Tank India Deal

Anupam, Peyush, Vineeta ₹30 लाख फॉर 15% इक्विटी, Company Valuation – ₹2 करोड़

Dorje Tea Products

Dorje Tea ने सीजन के हिसाब से प्रोडक्ट के हार्वेस्ट के नाम और प्रोडक्ट रेंज शार्क टैंक इंडिया मंच पर प्रस्तुत की है;

  • First Flush -डोर्जे टी स्प्रिंग हार्वेस्ट (Dorje Tea Spring Harvest)
  • Second Flush -डोर्जे टी समर हार्वेस्ट (Dorje Tea Summer Harvest)
  • Third Flush -डोर्जे टी मानसून हार्वेस्ट (Dorje Tea Monsoon Harvest)
  • Final Flush -डोर्जे टी ऑटम एच पी एल (Dorje Tea Autum HPL)

Conclusion

Dorje Teas Business Market में आर्गेनिक, ताज़ी और प्रामाणिक चाय को बेचने के लिए भारत के प्रोड्कट को भारत में स्थान दिलाकर एक गुणवत प्रोडक्ट को सिद्धि दिलाकर बिज़नेस करना चाहते हैं। नए युग की डी 2 सी कंपनियां जो बाजार को लीड कर रही हैं, अपने ज़मीन की खासियत और प्रामाणिक प्रोडक्ट को इस नए मॉडल द्वारा इसपर बने हुए बाधाओं से लढ़कर पुरातन शैली की जगह बनाकर एक योग्य प्रोडक्ट को प्रस्तु कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2:- Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review

Watchout Wearables Shark Tank India Season 2 Business Review

Must Read:- Shark Tank India Season 1 Unseen Pitches

Sattuz Desi Superfood Shark Tank India Unseen Pitch Complete Review

ArtMent Shark Tank India Unseen Pitch Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment