Eco BioTraps Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 3 Eco BioTraps के प्रोमो में तीन बिज़नेस पिचेर्स को बताया गया है। उन्होंने मछरों के समाधान के लिए बकेट जैसा प्रोडक्ट प्रस्तुत किया है।

इस प्रोडक्ट को सभी शार्क जज गौर से देख रहे हैं और इनमें से एक बिज़नेस पिचर ने बहुत ही जोश में अपने बिज़नेस के बारे में शार्क टैंक इंडिया स्टेज पे बिज़नेस इन्वेस्टमेंट मांगने के पहले अपने बिज़नेस को समझाया है। उनके उत्साह के साथ सभी शार्क जज भी बहुत उत्साह में दिख रहे हैं।

Eco BioTraps Vision

इको बायो ट्रैप्स विज़न (Eco BioTraps Vision) है की वह World’s 1st 100% Biodegradable Mosquito Trap की मदद से Mosquito Breeding को अपने पैसिव ग्रीन डिवाइस (Passive GREEN Device) द्वारा रोकें और सुरक्षित वातावरण प्रदान करें।

Eco BioTraps Shark Tank India
Eco BioTraps Shark Tank India

Eco BioTraps Founder

Eco BioTraps Founder – प्रसाद हरीश फड़के, बिनल शाह और नितिन खोपे (Prasad Harish Phadke, Binal Shah and Nitin khope) प्रसाद हरीश फड़के (Prasad Harish Phadke) ने भारती विद्यापीठ (Bharati Vidyapeeth) से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग (Production Engineering) की पढ़ाई की है।

बीनल शाह (Binal Shah) को ऑपरेशन्स, जनरल मैनेजमेंट एंड फाइनेंस (Operations, General Management and Operations) में 17 वर्षों का अनुभव है। और वह इको बायो ट्रैप्स (Eco BioTraps) में चीफ ऑपरेटिंग अफसर (Chief Operating Officer) हैं।

नितिन खोपे (Nitin khope) ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) की पढ़ाई की है। उन्हें 25 वर्ष से अधिक सेल्स और बिज़नेस हेड (Sales and Business Head) का नुभव है। वे इको बायो ट्रैप्स (Eco BioTraps) में कस्टमर एक्सेस के लिए काम काम करते हैं।

Eco BioTraps Shark Tank India
Eco BioTraps Shark Tank India

About Eco BioTraps

इको बायो ट्रैप्स (Eco BioTraps) sustainable तरीके है मछरों की ब्रीडिंग को रोकने के लिए। इस प्रोडक्ट में कोई बिजली (electricity), बैटरीज (batteries) और रिचार्जिंग (recharging) के चलता है।

यह एक बायोडिग्रेडेबल प्रोडक्ट है। वह मछरों के प्रजनन (Mosquito Breeding) के अनुकूल वातावरण जैसे प्रतीत होता है और फिर उन मच्छरों की बढती को नियंत्रित करता है । इससे मछरों की संख्या बननी बंद हो जाती है और हर स्थान मचार मुक्त हो जाते हैं।

Eco BioTraps Shark Tank India
Eco BioTraps Shark Tank India

Eco BioTraps Business Statistics

  • 2019 में इको बायो ट्रैप्स (Eco BioTraps) की शुरुवात की गयी थी।

Eco BioTraps Business पर Shark Judges का Investment Guidance

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta),शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Eco BioTraps Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

इको बायो ट्रैप्स (Eco BioTraps) की बिज़नेस पिच में सभी शार्क बहुत उत्साह में नजर आ रहे थे। शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने बताया की उनके जोश के कारण सभी शार्क जज भी मच्छरों के साथ छलांग लगा रहे थे, इसे लग रहा था।

Eco BioTraps Shark Tank India Episode NumberShark Tank India Season 3, Episode 18
Eco BioTraps Shark Tank India Episode Air Date14 February 2024
Eco BioTraps Founder’s Name प्रसाद हरीश फड़के, बिनल शाह और नितिन खोपे (Prasad Harish Phadke, Binal Shah and Nitin khope)
Eco BioTraps Ask in Shark Tank India₹50 लाख फॉर 2% इक्विटी
Eco BioTraps Deal in Shark Tank IndiaNo Deal
Eco BioTraps Investors From Shark Tank IndiaNo Deal
Eco BioTraps Official WebsiteEco BioTraps
Eco BioTraps ReviewEco BioTraps Review
Eco BioTraps Company Valuation₹25 करोड़

Conclusion

शार्क टैंक इंडिया पर इको बायो ट्रैप्स (Eco BioTraps) की बिज़नेस पिच में जो नए तरह का प्रोडक्ट बताया गया है, उसके बारे में आपको पता था या नहीं, इस बारे में हमें जरूर बताएं।

इस बिज़नेस प्रोडक्ट को सरकार को बेचने के लिए एक इंटरप्रेन्योर की दृष्टि से बेहतर आईडिया हो तो हमें जरूर सुझाव दें। हम चाहते हैं, ऐसे सबके हिट में बनाये गए बिज़नेस को सरकर की योजनाओं से जुड़ने के लिए नए आइडियाज मिले और सभी को नया समाधान मिले।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire