Elitty Beauty ने Shark Tank India Season 3 में 2 Womanpreneurs Business Pitch को प्रस्तुत की है। Beauty, Cosmetics और Makeup की बातचीत में सभी Shark Judge ने Vineeta खिचाई भी की और Sugar Competition को लेकर Founder Guidance को भी मंच पर समझाया है।
Shark Business Conflict of Interest को लेकर Zomato Restriction to Invest In Restaurant और Blinkit Restriction to Invest In Brands की बातें हमनें देखी। इस Business Pitch के साथ निवेश में प्रतिबंध लाने के विषय पर केस स्टडी के सामझने का प्रयास करें।
Elitty Beauty Business Vision
Elitty Beauty Vision है कि वह Teenage Makeup के लक्ष्य से अपने Beauty Product Range को Detailing के साथ युवा के इस्तेमाल योग्य दृष्टिकोण के साथ प्रदान करे।
Elitty Beauty Founder
Elitty Beauty Founder – वैलीना तुलसानी और प्रणाली जनबंधु (Vailina Tulsani and Pranali Janbandhu)
Elitty Beauty Co-Founder Vailina Tulsani ने 8 वर्ष से अधिक अनुभव Management Consultant के तौर पर लिया है, जिसमें McKinsey & Company, Deloitte consulting, and Boston Analytics जैसी प्रख्यात और Top Finance Company के साथ काम का अनुभव भी जुड़ा है।
IIT Delhi से उन्होंने BTech in Textile Technology में Graduation किया है और Indian School of Business (ISB) से अपना MBA करते हुए Post Graduation भी किया है।
MNCs के लिए (Financial services के साथ साथ Strategic Roles के लिए तालीम उन्हें मिली और MBA की पढाई के साथ साथ उन्होंने Market Entry and Data Analysis और अन्य दृष्टिकोण के लिए अपनी समझ को गहरा बनाया।
Elitty Beauty Co-Founder Pranali Janbandhu ने पूरी तरह से अपने व्यवसाय के जुड़े हुए Cosmetic, Makeup और Beauty Businesses जैसे Loreal, में Interneship से शुरुवात करते हुए Sales और Marketng Skills को समावेश करते हुए Brand Manager तक स्सफ़र तय किया। अपने Brand मैनेजर के अनुभव के साथ Purpple में भी उन्होंने इस Skillset में नेतृत्व करने का अनुभव लिया है।
Dr. Babasaheb Ambedkar Technological University, Lonere से BTech in Electronics and telecommunication में Graduation किया है और Indian Institute of Management, Calcutta से अपना Master of Business Administration (MBA) करके Post Graduation की पढ़ाई भी की है।
About Elitty Beauty
Elitty Beauty Co-Founder Vailina Tulsani ने सितम्बर 2021 में Teenage Makeup Business बनाने के बारे में अपने विचार पर काम किया।
July 2022 से Elitty Beauty Co-Founder Pranali Janbandhu के साथ इस सफर को एक कदम आगे लाने के लिए साझेदारी के साथ Beauty Products Business को खासकर युवाओं के जरूरतों को समझकर प्रस्तुत किया है।
Elitty Beauty – India’s First Makeup and Beauty Brand for Teenagers की अपनी पहचान के साथ Product Range को प्रस्तुत करता है।
Shark Tank India Season 3 मंच पर भी उन्होंने Teenage Makeup Product का एहसास बनाते हुए Elitty Beauty Products पर Girls Just Wanna have Sun, Born to be Bold, Just Wing It और Air Plane Mode जैसे Makeup और Self Care Mood Wale Marketing Punch Lines को प्रस्तुत किया है।
Elitty Beauty पर Shark Judges का Investment Guidance
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Elitty Beauty Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
Shark Tank India Season 3 Stage पर Sugar Makeup Cosmetics Product Business Owner को अपने सामने Shark Judge Vineeta Singh की Comment के साथ प्रस्तुत होने Elitty Beauty Co-Founders को थोड़ी Anxiety जरूर हो रही थी।
लेकिन इन Womanpreneurs को Shark Vineeta ने बिज़नेस की मालिक कहते हुए, उन्हें किसीसे न घबराने की Entrepreneur Quality के साथ अधिकार और सशक्त गुण के लिए Business Experties को सिखाने का प्रयास करती हैं।
Business Pitcher ने बताया कि 80% Eyeliner से ही बिज़नेस आता है और उसमे भी उनके Colored Eyeliner बहुत प्रख्यात हो रहे हैं, जिसपर Graphic Eyeliners Teenagers ने उनके प्रोडक्ट के इस्तेमाल शुरू किया है। शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) ने बताया कि Black Eyeliner में ही 90% Indian Market चुनाव करती है।
लेकिन उन्होंने एक अलग मार्किट को लेकर एक विलक्षण सेल्स कंट्रीब्यूशन के साथ अपना बिज़नेस बनाया है। जो आम Beauty and Makeup Business के आकड़ों से समझा नहीं जा सकता है।
Elitty Beauty and Makeup के लिए Woman Shark Judge के सवाल जवाब होने के बाद शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) और शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) ने Profitable और Funding की बातचीत की। यह बिज़नेस नुक्सान में व्ही चल रहा है और फंड की रक्क्म काफी इस्तेमाल हो चुकी थी।
Business Cycle को लेकर शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh)को उनका मुनाफा ContributioN से भी कम होता हुआ समझ रहा था। लेकिन Founders ने अपनी समझ को Channel Of Sales को अपनी Website से हटाकर अन्य Market Place और Fast Return Proposition पर काम करके Business Plan Pivot करते हुए काम करने के बारे में भी बात कही। कुछ महीनों से इसके बाद Elitty Beauty And Makeup के Finacial Reports के आकड़ों में फर्क भी हुआ है।
लेकिन Business Critical Situation को देखते हुए, Shark Judge Offer के Numbers को Business Pitcher Offer के साथ तालमेल न खाने से डील नहीं होती।
Elitty Beauty Business Statistics
- अगस्त 2022 में Elitty Beauty Business की शुरुवात की गयी थी।
- Elitty Beauty Business के पास 22 Coloured Eyeliners की Product Range है। इसके साथ वह Lip Glosses, Nail Paints और Makeup Kits को Genz Target Audience के लिए तैयार करते हैं।
- अबतक Elitty Beauty Business 30 हजार आर्डर प्रोसेस किये हैं और Elitty Beauty Business Product अपनी वेबसाइट के साथ अन्य Market Place पर भी मौजूद हैं।
- Elitty Eye Liner की किम्मत ₹499 है और Lilac, White और Yellow Elitty के Top Selling Shades हैं।
- भारत में Teenage Makeup Market Size ₹2 हजार से ₹2.5 हजार करोड़ की है।
- Elitty Beauty के Instagram पर 18 हजार Followers हैं।
Elitty Beauty Makeup Sales
- FY 22 – 23 – ₹49 लाख
- FY 23 -24 (Till Oct) – ₹1.13 करोड़
- FY 23 -24 (Proejcted) – ₹2 करोड़
- Novemebr 2023 – ₹11 लाख
- EBITDA – (-₹10 लाख)
Elitty Beauty Amount Raised
- अगस्त 2021 – ₹2.1 करोड़
- मार्च 2023 – ₹3.2 करोड़
- Total Amount Raised – ₹5.3 करोड़ ,वैल्यूएशन – ₹23.2 करोड़
Elitty Beauty and Makeup Equity
- वैलीना तुलसानी (Vailina Tulsani) – 40%
- प्रणाली जनबंधु (Pranali Janbandhu) -25%
- निवेशक (Investors) – 35%
Elitty Beauty Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 11 |
Elitty Beauty Shark Tank India Episode Air Date | 5 February 2024 |
Elitty Beauty Founder’s Name | वैलीना तुलसानी और प्रणाली जनबंधु (Vailina Tulsani and Pranali Janbandhu) |
Elitty Beauty Ask in Shark Tank India | ₹1करोड़ फॉर 4% इक्विटी |
Elitty Beauty Deal in Shark Tank India | No Deal |
Elitty Beauty Investors From Shark Tank India | No Deal |
Elitty Beauty Official Website | Elitty Beauty |
Elitty Beauty Review | Elitty Beauty Review |
Elitty Beauty Company Valuation | ₹25 करोड़ |
Must Read:
क्या होगा यह Interesting Match of Luggage Brands Assembly VS Nasher Miles?
Ranveer Singh ने Aman Gupta की boAt में किया Investement!
Conclusion
Elitty Beauty Shark Tank India Business में Shark Vineeta के Business Industry के लिए बात की गयी है। हमनें Hammer और Boat Deal के बारे में देखा था और Shark Namita Medical Related Business में अपनी Experties के साथ व्यवसायों को मदद करती हैं।
इसके अलावा Lenskart ने भी Eye Wear Brand Acquire किये हैं और अन्य बिज़नेस डील भी हुई हैं। Business Case Study को याद करते हुए Conflict of Interest के बारे में आपके उदाहरण को जोड़ें और नियम को समझने इन बिज़नेस की बातचीत में फर्क को अपने लिए साझा करें। हम उम्मीद करते हैं, आप सब से नयी बातों की कमेंट से भी लोगों को आसान भाषा में बिज़नेस के बारें में विचार करने के लिए नई दिशा जरूर मिलती होगी।