Flatheads Shark Tank India Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Shark Tank India Season 2 Flatheads Promo में शार्क विनीता सींग ह ने इसे फेमस ब्रांड बताते हुए बहुत उत्सा ह जताया है। यह कंपनी जब शार्क टैंक इंडिया वीडियो में निवेश मांगने की बात प्रस्तु करते हैं, तो कंपनी बंद होने की संभावना व्यक्त करते हैं। इतने प्रख्यात ब्रांड के इंटरप्रेन्योर जर्नी की बिज़नेस पिच पर शार्क के कमेंट और सिख के साथ स्टडी करते हुए और भी ऐसे बायोडीग्रेडेबल मटेरियल से बने हुए प्रोडक्ट पर चर्चा करने हमें कुछ नए मुद्दे देखने को मिलेंगे।

Flatheads Shark Tank India Complete Review
Flatheads Shark Tank India Complete Review

Shark Tank India Season 2 Flatheads Vision

फ्लैटहेड्स जूते बायोडीग्रेडेबल मटेरियल के साथ प्रायोगिक डिज़ाइन तकनीक को इस्तेमाल करके पुरुषों के लिए आरामदायक लाइटवेट कुशनवाले जूते बनाने के लिए अग्रसर हैं।

Flatheads Shark Tank India EpisodeShark Tank India Season 2, Episode 5
Flatheads Shark Tank India Episode Air Date6 January, 2023
Flatheads Official WebsiteFlatheads Website Link
Flatheads Founder Nameगणेश बालाकृष्णन (Ganesh Balakrishnan) और उत्कर्ष बिरादर (Utkarsh Biradar)
Flatheads Ask In Shark Tank India₹75 लाख फॉर 3% इक्विटी
Flatheads Company Valuation₹25 करोड़

About Flatheads | Shark Tank India Season 2

Shark Tank India Season 2 Flatheads प्राकृतिक बनाना फाइबर, लिनन और बैम्बू फाइबर जैसे मटेरियल के साथ पुरुषों के लिए प्रोडक्ट को बनाते हैं। इन जूतों को भारत में डिज़ाइन किया जाता है और यह बहुत ही हवादायक और कम वजनवाले जूते होते हैं। हालांकि यह जूते वाटर रेसिस्टेंट नहीं हैं। Flatheads Tagline में बताते हैं की वह पैरों के टी शर्ट (We make T-shirts, but for your feet) हैं। वह अपने ब्रांड को टी शर्ट की तरह आरामदायक इस्तमाल योग्य प्रोडक्ट के लिए अपना ध्यान केंद्रित करते हुए काम करना चाहते हैं। Flatheads भारत की पहली ऐसी कंपनी है, जिसने बैम्बू से जूते बनायें (India’s first bamboo footwear) हैं। Flatheads का रजिस्टर्ड ऑफिस बैंगलोर, कर्नाटक (Bangalore, Karnataka) में स्थित है।

Flatheads Shark Tank India Complete Review
Flatheads Shark Tank India Complete Review

Flatheads Business Statistics

  • Flatheads Business 4 वर्ष पूर्रण व्यवसाय है।
  • Flatheads 19 नवंबर 2018 को निर्माण किया गया था।
  • Flatheads Business २ महीने से अपने पैसे लगाकर व्यवसाय को चला रहे हैं। निवेश न मिलने पर यह व्यवसाय बंद होने के कगार पर है।
  • 2019 में Shark Tank India Season 2 Flatheads शुरू किया गया था और 20,000+ ग्राहक को ये प्रोडक्ट दिला चुके हैं।
  • Flatheads Product ₹1000 से ₹5000 की रेंज के होते हैं।
  • पिछले महीने ₹15 लाख सेल्स हु थी, जिसमे उनका कॅश बुरण रहा था। FY 2021 – 22 में ₹3.4 करोड़ का सेल्स हुआ था।
  • ₹5.2 करोड़, ₹28 करोड़ प्री मनी की वैल्यूएशन पर अबतक Flatheads Investment रेज किया गया है।
  • फ्लैटहेड्स बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स परसेंट स्प्लिट (Flatheads Business Statistics Percent Split):
  1. Sales – 100%
  2. COGS – 40%
  3. Gross Margin – 60%
  4. Trade Margin – 12%
  5. Contribution Margin – 48%
  6. Logistics – 8%
Flatheads Shark Tank India Complete Review
Flatheads Shark Tank India Complete Review

Flatheads Equity Structure

30 – 30% फाउंडर गणेश बालाकृष्णन (Ganesh Balakrishnan) और उत्कर्ष बिरादर (Utkarsh Biradar) के बीच आधा आधा हिस्सा इक्विटी है। 33% इक्विटी एंजेल इन्वेस्टर के पास है। इनमे से कोई बड़ा VC नहीं जिसने बहुत बड़ी इंवेसंटेन्ट करते हुए बड़ी लीड ली हो।

Flatheads Shark Tank India Season 2 Deal

Peyush Offer

₹75 लाख फॉर 33% इक्विटी

Peyush & Vineeta Offer

₹75 लाख फॉर 33% इक्विटी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिज़नेस पिचर ने शार्क्स के सुझाव पर विचार करने के बारे सहमती जताई। इन्वेस्टमेंट के लिए आगे बढ़ने से पहले उन्होंने सबके गाइडेंस के बारे में बताया और बिज़नेस डील को ईंटे बड़े काउंटर ऑफर पर स्वीकार नहीं की, क्योंकि इससे बिज़नेस आगे नहीं बढ़ पायेगा।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 Flatheads Business Pitcher ने बताया की अगर फंडिंग नहीं मिलेगी तो वो नौकरी करके फिर जब संभव होगा तब काम चालु करेंगे। शार्क अनुपम ने फंडिंग के साथ साथ इंटरप्रेन्योर के प्रति सन्मान व्यक्त किया है। बिज़नेस पिचिंग में आंसू के साथ बिज़नेस इंटरप्रेन्योर की शान में रहनेवाले गुणों को भी सिखाने का प्लेटफॉर्म बनाकर बिज़नेस की चमक के साथ उनके पीछे का संगर्ष भी बताया है।

Shark Tank India Season 2 Flatheads Business अन्य बायोडीग्रेडेबल मटेरियल और नॉन लाठर बिज़नेस Beej Studio और Ethik Business की याद दिलाता है। हालांकि इतने Purpose driven बिज़नेस होते हुए भी बहुत कम बिज़नेस निवेश प्राप्त कर पाते हैं। बिज़नेस स्टडी करते हुए, हम सबको अपने लाइफस्टाइल की भी जांच करके इन बिज़नेस के भविष्यात्मक टेक्नोलॉजी और मार्किट पर पाइवोट करके इनपर ामनकलन करते हुए सुझाव और परिवर्तन केंद्रित चर्चा करनी चाहिए।

Must Read:- Shark tank India Season 2 Episode 5 Startups

Organic Smokes Shark Tank India Complete Review

Must Read:- Shark tank India Season 2 Episode 4 Startups

Gear Head Motors Shark Tank India Complete Review

Brandsdaddy Shark Tank India Season 2 Complete Review

Patil Kaki Traditional Snack Brand Shark Tank India Complete Review

Also Read:- Shark Tank India Unseen Pitches

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment