FUTR Studios Shark Tank India Business Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

FUTR Studios की बिज़नेस पिच में India’s First Virtual Human Company को प्रस्तुत किया गया है। इस नयी तकनीक पर शार्क जज सवाल जवाब करते हुए बताये गए हैं। तकनीक के साथ प्रस्तुत करते इस बिज़नेस में काफी Buzz Words को प्रोमो वीडियो में देखा गया है।

इसके साथ इस समाधा की उपयोगिता और दाम को आज के एपिसोड में बताया जायेगा। सभी बातों को समझने के लिए इस पोस्ट में बुसिनेसस की बातों की चर्चा करेंगे।

FUTR Studios Vision

FUTR स्टूडियो विजन है कि वे तकनीक के मदद से Vitual Human Capabilties को विज्ञापन, शिक्षा और एंटरटेनमेंट जैसी कई इंडसट्री कि उपयोगिता के लिए प्रदान किया जायेगा।

FUTR Studios Founder

FUTR Studios Founder – हिमांशु गोयल और जॉर्ज थारियन (Himanshu Goel and George Tharian)

हिमांशु गोयल (Himanshu Goel) ने पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) में बैचलर डिग्री हासिल की है। उसके बाद उन्होंने MICA The School Of Ideas से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट(Post Graduate Diploma In Management) कोर्स भी किया है।

उन्होंने अपनी पढ़ाई के ष्ट्र में ही तकनीक और सोशल मीडिया के विविध भूमिकाओं में नौकरी करने का अनुभव भी जुटाया है।

जॉर्ज थारियन (George Tharian) ने गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Gujarat Technological University) से Materials Sciences and Metallurgy में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering) की है।

FUTR Studios Shark Tank India
FUTR Studios Shark Tank India

उसके बाद MICA The School Of Ideas से Communications, Marketing में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट(Post Graduate Diploma In Management) की पढ़ाई की है।

About FUTR Studios India’s First Human Company

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बंगलोरे स्थित FUTR Studios India’s First Human Company की शार्क टैंक इंडिया पिच देखने के बाद हर किसी को Virtual Human के विविध उपयोग करने का दिल किया ही होगा। उन्होंने ने प्रोमोडे वीडियो के डेमो में काइरा सुपर स्टार है की प्रस्तुति में वर्चुअल ह्यूमन भारत के बड़े बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया हुआ है।

उन्होंने बताया कि आनेवाले कुछ सालों में कायरा जैसे और Virtual Humans हमारे दोस्त, टीचर्स, अस्सिटैंट्स और एंटरटेनर्स का रोल निभाएंगे। इस अधिनिकता को लेकर कई इंडस्ट्री के लिए उपयोगिता प्रदान की जा सकती है।

FUTR Studios Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?

शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को FUTR Studios Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।

Must Read:

Melooha Astrology Shark Tank India Business Complete Review

Indigifts Shark Tank India Business Complete Review

Conclusion

FUTR Studios ने Shark Tank India में Vitual Human के कांसेप्ट को प्रस्तुत किया है । अबतक यह सब Animations और Video Element Genrators के साथ Video Editing Platform ही दिलचस्पी लेते थे।

लेकिन Advertising और Teaching जैसी Indsutry के कारण Artificial Intelligence और नए डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम करनेवाले तकनिकी बिज़नेस भी नए समाधान प्रस्तुत कर रही हैं। इस अनोखे और अद्भुत बिज़नेस के साथ और भी नए स्टार्टअप बिज़नेस को कमेंट में बताये, जो इस नए विचार पर काम कर रही हो।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment

Jio Just Killed Apple’s AirTag With Its ₹1,500 Bluetooth Tracker 6 Signs You’re More Financially Savvy Than the Average American 8 Things Frugal People Always Do When They First Retire 7 Reasons To Quit Your Miscellaneous Spending Now! 7 Bills You Never Have To Pay When You Retire