Gautam Adani को मिला Asia’s Richest Man का खिताब, कितनी है उनकी सम्पति, जानते है पूरी खबर!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Gautam Adani ने फिर Asia’s Richest Man का खिताब हासिल किया । 5 महीनों से Reliance Industries’ Mukesh Ambani ने इस जगह को बनाई रखी थी। Bloomberg Billionaires Index ने शुक्रवार को Adani Group Share में 14 फीसदी उछाल के बाद इसपर अपडेट दिया है।

इस प्रतिस्पर्धात्मक किस्से के साथ भारत की इन दोनों अमीर के दायरों पर सभी की नजर रहती है। इस ही बात के चलते Adani की सम्पति पर आयी नई खबर के बारे में जान्ने का प्रयास करते हैं।

Gautam Adani को Asia’s Richest Man का खिताब मिला, $111 बिलियन की संपत्ति बतायी जा रही है।

2023 Adani Group के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा था, जब सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg report) में लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक पैनल का आदेश दिया था। इस रिपोर्ट के प्रायः Adani को विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बताया गया था।

लेकिन अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों की बिक्री के बाद इनके दामों में तेजी से रैंकिंग की गिरावट देखी गयी थी। इसके बाद Securities and Exchanges Board of India (SEBI) से इस जांच को योग्य अंत देने के निर्देश देते हुए, अधिक जांच की आवश्यकता पर रोक दे दी गयी थी। इस आदेश पर आगे बढ़ते हुए Securities and Exchanges Board of India (SEBI) ने बताया था कि वह इस जांच से किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके हैं।

Adani Group के लिए सेबी के निर्णय के बाद अडानी ग्रुप शेयरों (Adani Group Shares) में तेजी आई । जनवरी में, अडानी(Adani) ने लगभग 12 महीनों के बाद अंबानी (Ambani) को पीछे छोड़ दिया था। लेकिन बाद में अंबानी(Ambani) ने फिर से दौड़ में अपनी बढ़त हासिल कर ली थी।

प्रतिस्पर्धा के इस रोमांच को बरकरार रखते हुए, अब अडानी ने फिर से अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। आमिर लोगों के बारे में बात करे तो वर्तमान में, दी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (The Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, बर्नार्ड अरनॉल्ट(Bernard Arnault) $207 बिलियन की संपत्ति के साथ विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

उनके बाद इस सूचि में एलोन मस्क (Elon Musk) $203 बिलियन की संपत्ति के साथ और जेफ बेजोस (Jeff Bezos) $199 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ अपनी जगह को बनाये हुए हैं।

Must Read:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Peter Thiel ने Artificial Intelligence के दौर में समाज के Verbal Skills के महत्ता और Maths Skill के लिए खतरे की बात कही।

Swiggy Order में ₹45 का ‘Bun Butter Jam’ ₹115 का देख पत्रकार ने सोशल मीडिया पर ‘Cost of convenience’ के दाम पर नाराजगी जताई।

Conclusion

Gautam Adani ने अपने इस नए मुकाम पर आशावादी शब्दों को मीडिया में प्रस्तुत किये और साथ ही Adani Group के उज्वल भविष्य के रास्तों पर अपना ख़ास भरोसा व्यक्त किया।

2024 में अब तक, अडानी (Adani) की संपत्ति $26.8 बिलियन बढ़ी है जबकि अंबानी (Ambani) की संपत्ति $12.7 बिलियन बढ़ी है।इस रोचक खबर के साथ भारत के अमीर लोगों की सूचि में आप इन नाम के साथ और कौनसे नाम की अपेक्षा भविष्य में कर सकते हैं, इसपर अपने विचार जरूर कमेंट में जोड़ें।

Loading poll ...

Leave a Comment