Hoovu Fresh Flowers Startup In Shark Tank India By Two Woman

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

First Business Pitch of Shark Tank India Season 2 Hoovu Woman in Business Promo Video के वक़्त से सभी को शॉक कर दिया। प्रोमो वीडियो में एक फूल के बिज़नेस में ₹1 करोड़ की सेल्स और ₹80 लाख को 1% इक्विटी की हाई वैल्यूएशन पर सभी शार्क को चौकते हुए बताया गया है।

अक्सर Shark Tank Perishable Product Supply Chain Cost पर चर्चा करते हुए इसमें Profitable Investment को लेकर चिंतीत होते हुए हमनें देखा है। इस वीडियो में 4 शार्क साथ में ऑफर देते हुए नजर आ रहे हैं। Hoovu Fresh Pooja Flower Business Pitch ने एक नई Entrpreneurship ki Leher Ek Baar Firse बड़ी जबरदस्त तैयारी के साथ भारत को बदलते हुए तस्वीर को प्रस्तुत करते हुए नजर आई है। इस बिज़नेस की पूरी बातचीत के साथ हट तरह के बिज़नेस इंटरप्रेन्योर की सफलता के साथ उनकी मेहनत को सीखे ऐसी हमारी मनचाह है।

Hoovu Fresh Flowers Startup In Shark Tank India By Two Woman
Hoovu Fresh Flowers Startup In Shark Tank India By Two Woman

About Hoovu Fresh Pooja Flower

Shark Tank India Season 2 First Business Pitch by women को प्रोमो वीडियो से देखते हुए, सभी की उत्सुकता बढ़कर रही। पहले एपिसोड के पहले पिचर ने अपने परिचय में बताया कि कन्नड़ भाषा में हूवू का अर्थ फूल होता है। बिज़नेस पिचर का व्यवसाय Hoovu Fresh Pooja Flower Floriculture Business Family से हैं।

Hoovu Fresh Flowers Startup In Shark Tank India By Two Woman
Hoovu Fresh Flowers Startup In Shark Tank India By Two Woman

उन्होंने विदेश में पढ़ाई करने के बाद भारत में आकर कुछ नया करने के बारे में सोचा। उन्होंने जब उनकी माँ को पूजा करते हुए देखा, और वह फूल को रिटेल में बेचने के बारे में सोच रहे थे। उन्हें लगा कि पूजा वे फूलों को लेकर क्यों न बिज़नेस सलूशन लाया जाये।

उन्हें अनुभव से पता था कि कई बिज़नेस इन फूलों की ताजगी बरकरार न रख पाने के कारण इस में विस्तार नहीं कर पाते हैं। इन्होंने इसपर रिसर्च किया और हर स्तर पर इसके बारे में बिज़नेस की पूरी जानकारी ली। इन्होंने सबसे बड़ी कमी को टेक्नोलॉजी से सुलझाया और इसे धैर्य से बड़ा किया।

Shark Tank India Season 2 First Pitch Hoovu Fresh Pooja Flowers Founder

यशोदा करूटरी & रिहा करूटरी (Yeshoda Karuturi & Rhea Karuturi) दोनों बहनों ने मिलकर Hoovu Fresh Pooja Flowers Business की शुरुवात की है। यशोदा ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी – सेंट लुइस (Washington University – St. Louis) से मास्टर्स इन एकाउंटिंग (Masters in Accounting) और बैचलर्स इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelors in Business Adminsitration) किया हैं।

Hoovu Fresh Flowers Startup In Shark Tank India By Two Woman
Hoovu Fresh Flowers Startup In Shark Tank India By Two Woman

वह कंपनी की चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर (Chief Executive Officer) हैं। वह बिज़नेस ऑपरेशन और फाइनेंस संभालती हैं। रिहा ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से पढ़ाई की है। उन्होंने कंप्यूटर साइंस और जर्नलिज्म किया है। वह चीफ टेक्नोलॉजी अफसर (Chief Technology Officer) हैं। वह बिज़नेस मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी को संभालने का काम करती हैं।

Shark Tank India Season 2 First Pitch Hoovu Fresh Pooja Flowers Business Statistics

  • भारत में पूजा इंडस्ट्री की मार्किट साइज़ ₹2.5 लाख करोड़ है।
  • Hoovu Fresh Pooja Flowers ने फूलों की शेल्फ लाइफ को २ दिन से १५ दिन की करके इसे बड़ा बिज़नेस बनाया है।
  • 8 से अधिक शहरों में Hoovu Fresh Pooja Flowers मौजूद हैं।
  • Hoovu Fresh Pooja Flowers ने २ मिलियन से ज्यादा आर्डर डिलीवर किये हैं।
  • हुवू 300 मंदिर और 500 किसानों के साथ जुड़े हुए हैं।
  • Hoovu Fresh Pooja Flowers ₹10 प्रति पैकेट से शुरू किया। फिर उन्हें पता चला की ग्राहक अच्छे प्रोडक्ट के लिए अधिक किम्मत देने तैयार हैं। इसलिए फिर उन्होंने प्रोडक्ट प्राइस में बदलाव करके प्रस्तुत करने के बारे में सोचा।
  • फूलों के बिज़नेस में ४०% का वेस्टेज होता है। टेक्नोलॉजी से उन्होंने शेल्फ लाइफ में बढ़ौती करके उन्होंने 2-3% वेस्टेज रिडक्शन कर दिया है।
  • Hoovu के टीम में ६० औरतें काम करती हैं।
  • ₹१ करोड़ प्रति माह अगस्त २०२२ में Hoovu Sales हुई है। जुलाई में Hoovu Sales ₹50 लाख की थी और जून में ₹45 लाख की थी। Hoovu Average Sales ₹60 लाख से ₹65 लाख की होती है।
  • वर्ष २०२२ में उन्होंने ₹5 करोड़ की सेल्स अबतक की है। FY 2022- 23 में वह ₹10 करोड़ का सेल्स प्रोजेक्ट कर रहे हैं।
  • Sauce V से ₹3.5 करोड़ Hoovu Funding Raise किया गया था, जो ₹50 करोड़ की वैल्यूएशन पर किया गया था।

Shark Tank India Season 2 First Pitch Hoovu Final Deal

शार्क विनीता और शार्क नमिता ने Business Powered by Women के लिए उत्सुक होके, इनसे जुड़ने उनके ₹5 करोड़ सेल्स के गणित को वार्षिक ₹10 करोड़ की सेल्स गिनकर उन्हें सबसे पहला ऑफर देते हैं;

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

₹40 लाख फॉर 4% इक्विटी
₹40 लाख डेब्ट @12% इंटरेस्ट (कंपनी वैल्यूएशन – ₹10 करोड़)

इसके बाद ₹50 करोड़ की वैल्यूएशन पर फण्ड रेज करने की चर्चा होती है, जिसपर शार्क पीयूष बंसल और शार्क अमन उस ही वैल्यूएशन के साथ ₹1 करोड़ फॉर 2% इक्विटी का ऑफर देते हैं।

बिज़नेस की प्रभावित पिचिंग के लिए शार्क विनीता और शार्क नमिता एक और ऑफर इस वलूशन मैच करते हुए देते हैं;

₹50 लाख फॉर 1% इक्विटी
₹30 लाख डेब्ट @12% इंटरेस्ट

बिज़नेस पिचेर्स ने विचार विमर्श करके शार्क अमन और शार्क पीयूष डील फाइनल की और निवेश प्राप्त किया।

Conclusion

Shark Tank India Season 2 First Pitch Hoovu ने फूलों के व्यवसाय को अकल्पनीय स्केल में लाकर शार्क्स को चकित कर दिया। पेरिशेबल प्रोडक्ट सप्प्लाई चैन को टेक्नोलॉजी से तहलका मचाकर बिज़नेस इंटरप्रेन्योर के फल और फूलों के बिज़नेस के लिए पूरी विचारधारा में बदलाव लाया है। सालों से चलते हुए बिज़नेस में धैर्य से स्टडी करते हुए, इसे Business Solution बनाने के लक्ष्य से एक बड़ी Full Proof Business Strategy को दर्शाया है।

Shark Tank India Season 2 First Pitch Hoovu हर घंटे की बदलती किम्मत वाली इंडस्ट्री से है। प्रोडक्ट मैनेजमेंट से वेस्टेज रिडक्शन करते हुए उन्होंने साइंस और प्रैक्टिकल ज्ञान को बिज़नेस दृष्टिकोण से स्टडी करके इस बिज़नेस सलूशन से पूरी बिज़नेस साइकिल को किसान और मंदरीरो के नेटवर्क से जोड़कर हार्वेस्ट से सेल्लिंग तक पूरी चैन का सलूशन दिलाया है। एक रूढ़िवादी बिज़नेस को नया दृष्टकोण देकर हर बहाना जो बिज़नेस को लिमिट करता है उसपर सोचने के लिए विवश किया है।

Shark Tank India Season 2, Episode 3 Startups

Atmosphere Studio Shark Tank India Complete Review

Must Read:- Shark Tank India Season 2, Episode 1 Startups

Dorje Teas Shark Tank India Season 2 Investment, Deal

Recode Studios Shark Tank India Season 2 Complete Review

Also Read:- Shark Tank India Unseen Pitches

Unseen Pitch Infiniti Insects Shark Tank India Complete Review

Sattuz Desi Superfood Shark Tank India Unseen Pitch Complete Review

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment