Unseen Pitch Infiniti Insects Shark Tank India Complete Review

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Unseen Pitch Infiniti Insects Shark Tank India मंच पर जब आये, तो सभी शार्क्स डर गए थे। भारत में इस तरह अपने पालतू पेट के लिए वर्म्स को भी पालकर संभालने योग्य होंगे, सिपर शार्क्स को आश्वासन नहीं मिल रहा था। हालांकि एक नई मार्किट को लेकर पागलपन और हिम्मत को प्रस्तुत करने के लिए शार्क नमिता ने ख़ास सुभेच्छा दी है। बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक को लेकर भी काफी दिलचस्पी शार्क से मिली। बिज़नेस डिस्कशन के बाद अच्छे बुरे सभी मुद्दे शार्क ने बतायी और गाइडेंस दिया, जिससे वह आगे काम कर सके। सभी बात की हिन्दी में प्रस्तुति करने के बाद संक्षिप्त पोस्ट प्रस्तुत की है।

Unseen Pitch Infiniti Insects Shark Tank India Complete Review
Unseen Pitch Infiniti Insects Shark Tank India Complete Review

Unseen Pitch Infiniti Insects Founder – यशवंत और वानी (Yeshwanth B.R, Vani. G)

Unseen Pitch Infiniti Insects Ask – ₹ 25 लाख फॉर 10% इक्विटी

Unseen Pitch Infiniti Insects Company Valuation – ₹2.5 Crore

About Unseen Pitch Infiniti Insects

Unseen Pitch Infiniti Insects Indias First Live Insect Feed Company है। इन्होंने 2016 में इसकी शुरुआत की थी। उनके घरमें उनके अपने एक्वेरियम में मछली मर रही थी। इन्होंने एक डॉक्टर की मदद से पता किया की वह प्रोटीन की कमी के कारण मर रही है। उस डॉक्टर के पहचान के स्टूडेंट पढ़ाई के लिए विदेश से वर्म्स इम्पोर्ट किये थ। उनके साथ उन्होंने बिज़नेस पिचर के लिए भी वर्म्स मंगवाये। उन्होंने वर्म्स को पालने का बंदोबस्त किया। 2016 में वर्म्स अधिक ब्रीड हो गए थे, तब उन्होंने उसे OLX और QUICKR पर बेच दिया । फिर उन्हें पता चला की अमेज़न और फ्लिपकार्ट पे ऐसे प्रोडक्ट को अन्य प्रदेश में बेचा जाता है। तो उन्होंने सितम्बर 2017 में इसे रजिस्टर किया।

Unseen Pitch Infiniti Insects Shark Tank India Complete Review
Unseen Pitch Infiniti Insects Shark Tank India Complete Review

Unseen Pitch Infiniti Insects का पहले बरस इतना अच्छा नहीं था, क्योंकि यह बहुत नया बिज़नेस था। साथ साथ उन्हें ग्राहक से पता चला की पैकेजिंग के वजह से वर्म्स मर रहे थे। उसपर काम करने के बाद में उनके सेल्स में बदलाव होने लगा और साल 2020 – 21 में उन्होंने ६ लाख की सेल्स की थी।

Unseen Pitch Infiniti Insects Sales Statistics

Unseen Pitch Infiniti Insects 3 प्रकार से मील वर्म्स (Meal Worms) बेचते हैं;

250 worms- रुपये 750 में बिकता है। ( cost everything 250 gross margin 500 )
500 worms- रुपये 1250 में बिकता है।
1000 worms – रुपये 2000में बिकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Unseen Pitch Infiniti Insects सुपर वर्म्स (Super Worms) की किम्मत मील वर्म्स से थोड़ी ज्यादा है;

250 worms- रुपये 1250 में बिकता है।
500 worms- रुपये 2250 में बिकता है।

Unseen Pitch Infiniti Insects के ₹750 के सेल्स में ₹250 की लागत लगती है। इसमें ₹500 रुपये का ग्रॉस मार्जिन मिलता है।

Unseen Pitch Infiniti Insects SWOT Analysis

हर बिज़नेस की मरकव्त समझने उसके अंदरूनी पासों के साथ मार्किट के हिस्से भी समझने जरुरी हैं। इसलिए हम बिज़नेस की खासियत और खामियों को प्रस्तुत करके एक रपैक्टिकल बिज़नेस केस स्टडी की तरह देखते हैं।

Unseen Pitch Infiniti Insects Strength

First Mover Advantage and Less Competition

Infiniti Insects Unseen Business ने अपने व्यक्तिगत अनुभव में एक मार्किट गैप देखा। इसपर पहले काम करने के बाद और भी अड़चन को वो खुद एक ग्राहक की रूप में जानते हैं। उनकी बढ़ती सेल्स और Pet Market की Micro Niche पर Focus Market लीड बन सकते हैं। और यह बिज़नेस अभीतक अनोखा है, जिस कारण इसमें प्रतिस्पर्धी का आने में और वक़्त लग सकता है और हो भी तो एक सीमित स्तर तक हो सकता है।

Unseen Pitch Infiniti Insects Weakness

Marketing

Unseen Pitch Infiniti Insects ने अबतक मार्केटिंग की होती तो असल में ग्राहक की जानकारी समझ जाती । अभी इस वक़्त सेल्स के आकड़े कम हैं और कोई डाटा नहीं जिससे पता चल सके की यह प्रोडक्ट कितनी हद्द तक प्रोटीन से उनके पेट को मदद देगा। ग्राहक का और प्रोडक्ट का ठोस प्रोजक्शन बनाने के बाद इस अनोखे बिज़नेस में आगे बढ़ पायेंगे।

Unseen Pitch Infiniti Insects Opportunity

Unseen Pitch Infiniti Insects ने Bioplastic प्रस्तुत किया, जो 100 प्रतिशत बायोडिग्रेडेबल है। शार्क ने इस प्रोडक्ट, प्रोटो टाइप पर Purpose Driven Business Investment करने बहुत उत्सुक हैं। बिज़नेस पिचर ने ऐसे अलग प्रोडक्ट डेवेलोप करने में पूरी रीचु जताई है। यह एक ऐसा सलूशन हो सकता है, जिसपर बड़ा मार्किट जुड़ सकता है।

Unseen Pitch Infiniti Insects Threats

Substitute for Micro Issue under Micro Niche

Unseen Pitch Infiniti Insects के लिए शार्क्स ने बताया की बाकी अल्टरनेटिव फ़ूड सपलमेंट के बदले में पेट के मालिक कितना इसका स्वीकार करेंगे और यह कितना स्केल हो सकता है, इस बारें में अभी नहीं जान सकते हैं। Byproduct को लकर भी अबतक बहुत कोशिश के बावजूद कोई बिज़नेस सफल प्रोडक्ट नहीं बना पाया है। इस वक़्त यह बहुत जल्द होगा की इसमें निवेश करें या नहीं।

Conclusion

Unseen Pitch Infiniti Insects को देखकर सभी शार्क डर गए थे। लेकिन जब बातचीत हुई, तो सभी ने बिज़नेस के दृष्टिकोण से अपनी राय प्रस्तुत की है। शार्क अश्नीर ने इस केटेगरी पर ही निवेश से बाहर आना योग्य समझा और निवेश नहीं किया। लेकिन जानवरों को लेकर कई बिज़नेस हैं। ऐसे बिज़नेस के काफी उदाहरण पर बिज़नेस केस स्टडी करने के बाद इसपर काम किया जा सकता है।

Unseen Pitch Infiniti Insects को लॉक ग्राहक की संख्या और इसके मार्जिन से अनोखी बिज़नेस इमेज बन सकती है। यदि बाहर के देशों ऐसे प्रोडक्ट पहले से बिक रहे थे, क्या आप में से कोई सीस बारें में जानते थे ? आपके आंकलन को भरत के बिज़नेस के रूप में Unseen Pitch Infiniti Insects का प्रोजेक्शन और इन्वेस्टमेंट टिप को जरूर कमेंट करें। यह ऐसी अनोखी केटेगरी है, जिसपर आपके बिज़नेस मंद को कुछ नया गणित करके सोचने पे मजबूर करेगा।

Loading poll ...
Coming Soon
Who is Your Favourite Shark? | आपका पसंदीदा शार्क कौन है?

Leave a Comment